शिफॉन साड़ियाँ का वजन बिलकुल न के बराबर होता है, इसलिए तो जब भी इन साड़ियों को पहना जाता है तब यह हवा में लहराती रहती हैं। लाइट वेट होने के कारण शिफॉन साड़ी की प्लीट्स बेहद ही शानदार बनती है और उसका फॉल और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है। अगर आपको दिन भर पहनने के लिए एक फ़ैन्सी साड़ी की जरूरत है, तो आपको यही सलाह दी आएगी कि आप एक शिफॉन की साड़ी पहनें। क्योंकि यह दिखने में भी सुंदर दिखाई देगी और आप इस दिन भर आराम से पहन पाएँगी।
तो चलिए फिर आज हम आपको दिखाते हैं शिफॉन फ़ैब्रिक से बनी हुई साड़ियो के 15 आकर्षक डिज़ाइन।
तीन रंगों का ऐसा सुंदर संगम आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। इस साड़ी का सिर्फ कलर कॉम्बिनेशन ही नहीं बल्कि इसका सिक्वीन वर्क डिज़ाइन भी कमाल का है। लाल रंग के ब्लाउज़ के संग तो यह साड़ी और भी ज्यादा स्पेशल लूक देगी।
आसमान जैसे नीले रंग की शिफॉन साड़ी के संग डार्क ब्लू कलर का ब्लाउज़ शानदार दिखाई देगा। बॉर्डर वर्क होने के कारण इस साड़ी को ओपन पल्लू और प्लीटेड पल्लू दोनों तरह से पहना जा सकता है।
स्पेशल पार्टी में जाना हो तो आप इस साड़ी को एक बार जरूर मौका दें। इस साड़ी के पल्लू डिज़ाइन से लेकर तो ब्लाउज़ की अद्भुत कारीगरी तक सबकुछ एकदम पर्फेक्ट है। और सबसे अच्छी बात यह है कि इस रंग की साड़ी हर स्किन टोन पर खूबसूरत दिखाई देती है।
पीले रंग का यह शेड किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए एकदम पर्फेक्ट है। इस साड़ी में बेहद ही बारीकी से कारीगरी की गई है। साड़ी के बीच में लगे हुए सितारे इस साड़ी की चमक को दुगना कर रहे है।
ग्रीन रंग के संग गोल्डन सिक्वीन बॉर्डर कमाल लग रही है। सिक्वीन वर्क आजकल ट्रेंड में है, लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा सिक्वीन वर्क वाली साड़ी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो आप इस तरह की सिक्वीन वर्क बॉर्डर वाली साड़ी आजमा सकती हैं।
गहरे और हल्के रंगों का संगम हमेशा ही स्पेशल दिखाई देता है। और इसी बात को ध्यान में रखकर इस साड़ी को डिज़ाइन किया गया है। ब्लू रंग की साड़ी पर क्रीम रंग की कारीगरी और उसी कारीगरी से मेल करता हुआ यह ब्लाउज़ आपके गेटअप को और भी खास बना देगा।
गार्डन में जिस प्रकार सुंदर फूलों की बाहर आती है, उसी प्रकर इस साड़ी पर आपको शानदार फूलों की कारीगरी देखने को मिलेगी। गुलाबी रंग में होने के कारण इसका लूक और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
काले रंग की यह शिफॉन साड़ी आप जिस भी पार्टी में पहन कर जाएंगी, तारीफ ही पाएँगी। काले और सुनहरे रंग का कॉम्बिनेशन तो जबरदस्त है। कट बॉर्डर वर्क साड़ी के संग डिज़ाइनर गोल्डन ब्लाउज़ और भी कमाल लग रहा है।
अगर आप एक ऐसी पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं जो दिखने में बेहद शानदार हो और जिसे संभालने की बिलकुल भी जरूरत न पड़ें, तो आप इस साड़ी को सिलैक्ट कर सकती हैं। इस तरह का कलर कॉम्बिनेशन आपको फ्रेश और न्यू गेटअप देगा।
हाल्फ एंड हाल्फ साड़ियों का ट्रेंड अब फिर से शुरू हो चुका है। और इस बार यह डिज़ाइन आपको शिफॉन फ़ैब्रिक में भी देखने को मिलेगा। दो सुंदर रंग के मेल से बनी हुई इस साड़ी के संग आपको प्रिंटेड ब्लाउज़ भी मिलने वाला है।
कुन्दन और बॉर्डर वर्क की हुई इस गहरे हरे रंग की साड़ी को आप किसी भी नाइट फंक्शन में पहन कर जा सकती हैं। इसके संग आप चाहें तो सिल्वर रंग का ब्लाउज़ पहन कर इस साड़ी लूक को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं।
चटक लाल रंग में प्रस्तुत है यह सुंदर सी शिफॉन साड़ी। लाल रंग पर सिल्वर वर्क बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है। हैवी पल्लू वर्क वाली इस साड़ी को आप ओपन पल्लू स्टाइल में पहन लीजिए और भी ज्यादा स्पेशल लूक मिलेगा।
हल्के रंग के शेड पसंद करने वाली महिलाओं के लिए पेश है यह बेबी पिंक शिफॉन साड़ी। इस साड़ी को डिज़ाइनर लूक देने के लिए आपको इसके पल्लू और बॉर्डर पर बहुत ही कम वर्क देखने को मिलेगा। और इस कम वर्क को संतुलित करने के लिए इसके संग आपको डिज़ाइनर ब्लाउज़ मिलेगा।
बरगंडी रंग के शानदार रंग में प्रस्तुत है यह हैवी वर्क कारीगरी साड़ी। इसके पल्लू से लेकर तो साड़ी के दूसरी ओर तक आपको एक जैसी ही डिज़ाइन देखने को मिलेगी। एक ही रंग की साड़ी पहनने के कारण आपअपनी सेहत से थोड़ी सी दुबली और लंबी भी नजर आएंगी।
बंधेज वर्क साड़ियों में आपने लाल और पीले रंग का उपयोग ज्यादा देखा होगा। लेकिन इस शिफॉन साड़ी में आपको नीले रंग के दो बेहतरीन रंगों का संगम देखने को मिलेगा। इसके संग आपको साड़ी के रंग से मेल खाता हुआ ब्लाउज़ भी मिलेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…