कहा जाता है कि चेहरा व्यक्तित्व का आईना होता है।यही वजह है कि लोग लाख जतन कर अपने चेहरे को सँवारने में लगे रहते हैं जिससे उन्हें ताउम्र चमकती त्वचा हासिल हो। लेकिन आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में तनाव, प्रदूषण, शारीरिक रोग, सूरज की हानिकारक किरणें, हार्मोनल इंबैलेंस जैसे तमाम कारणों से आपकी त्वचा खराब हो जाती है तथा चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। दाग धब्बों को हटाना एक बहुत बड़ी चुनौती साबित होती है क्योंकि इन दाग-धब्बों को हटाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल से भरे उत्पादों का सहारा लेते हैं। लेकिन जहां यह प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं, वहीं कई बार इनके साइडइफेक्ट भी झेलने पड़ते हैं।
ऐसे में चेहरे से दाग धब्बे हटाने का एक सुरक्षित उपाय हैप्राकृतिक पदार्थों वाले घरेलू नुस्खे। घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना न सिर्फ सस्ता पड़ता है, बल्कि इससे आपकी स्किन को किसी भी तरह का खतरा नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको 14 ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने चेहरे से दाग-धब्बे हटा सकेंगी, तो चलिए जानते है इन नुस्खों के बारे में:
चेहरे के दाग-धब्बे हटाने में एलोवेरा सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा में हीलिंग प्रॉपर्टीज़ होती है जो आपके चेहरे की सभी परेशानियों का सबसे कारगर इलाज मुहैया करवाती है।एलोवेरा जेल को आप डायरेक्ट अपनी स्किन पर लगा सकती हैं या फिर आप इसका फेस पैक बनाकर भी अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा, विटामिन ई का तेल तथा नींबू का एक मिश्रण तैयार करना है। इस लेप को अपने चेहरे पर लगा लेना है। जब यह पूरी तरह से सूख जाए, तब आप इसे धो लें।
शहद चेहरे के लिए बेहद असरदार साबित होता है क्योंकि यह एक एंटीसेप्टिक की तरह कार्य करता है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज़ होती है जो आपके चेहरे से दाग-धब्बों को दूर करने में आपकी मदद करती है।
आप में से बहुत से लोग नारियल के तेल का इस्तेमाल अपने बालों के लिए करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं, नारियल का तेल सिर्फ आपके बालों के लिए नहीं बल्कि आपके चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो चेहरे में मौजूद बैक्टीरिया को दूर करते हैं, साथ ही चेहरे को मॉइश्चराइज भी करते हैं।
बेसन के इस्तेमाल से आपका चेहरा बेदाग तो होगा ही, साथ ही यह चेहरे पर निखार भी लाएगा।बेसन का चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए आप इसमें एलोवेरा जेल और चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर सकते हैं। रोजाना इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।यह आपके चेहरे से दाग धब्बों को दूर करेगा तथा उसमें प्राकृतिक रूप से निखार लाएगा।
कोकोआ बटर आपके चेहरे को मॉइस्चराइज कर सकता है। साथ ही आपके चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने की क्षमता रखता है।कोकोआ पाउडर के जरिए अपने चेहरे के दाग धब्बों को हटाने के लिए दिन में दो बार इसे चेहरे पर लगाएं। धीरे-धीरे आपको अपने चेहरे परइसके सकारात्मक परिणाम नजर आएंगे।
मसूर की दाल को आप 12 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद, इसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्टको हफ्ते में तीन बार जरूर लगाएं। (मसूर की दाल से बनाइये यह गज़ब के असरदार फेस पैक)
आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ होती है जो आपके चेहरे पर मौजूद कई तरह के दाग-धब्बों को निकालने में मदद करती है। अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स के दाग या फिर सूरज के हानिकारक किरणों से हुई टैनिंग हैं, तो आप इसे आलू के रस के जरिए निकाल सकते हैं। एक आलू को कद्दूकस कर के उसके रस को रोज रात लगाकर सोयें, इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे मिट जाएंगे।
ग्रीन टी आपके चेहरे से दाग-धब्बे निकालने में काफी असरदार होता है। इसके साथ ही यह आपके चेहरे को तरोताजा रखने का भी काम करता है। ग्रीन टी के जरिए अपने चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए, एक ग्रीन टी बैग को एक कटोरी में भिगोकर रख दें। करीब 12 घंटे बाद इसमें गुलाब जल मिलाएं और इसे टोनर की तरह इस्तेमाल करें। यहआपके चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करने में आपकी मदद करेगा।
नींबू का रस आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि नींबू में विटामिन सी होता है। यह आपके चेहरे से दाग धब्बे मिटाने में कारगर साबित होता है। हालांकि, कभी भी नींबू को डायरेक्ट अपनी त्वचा में ना लगाएं क्योंकि नींबू में प्राकृतिक रूप से ब्लीच मौजूद होता है, जो आपके चेहरे को जला भी सकता है। ऐसे में नींबू को आप शहद, हल्दी तथा गुलाब जल के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर आपके चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करने की क्षमता रखता है क्योंकि इसमें एसिटिक एसिड मौजूद होता है। लेकिन ध्यान रहे – इसे सीधे चेहरे पर ना लगाएं। दरअसल, इसे सीधे चेहरे पर लगाने से आपको जलन सी महसूस हो सकती है, इसे आप साफ पानी तथा गुलाब जल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं।
प्याज का रस जितना आपके बालों के लिए अच्छा होता है, उतना ही आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। आप प्याज के रसको चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा प्याज के रस को रुई की सहायता से उन स्थानों पर लगाएं, जहां पर आपके दाग-धब्बे मौजूद हैं। यह आपके चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में आपकी मदद करेगा।
आजकल मार्केट में पपीता फेसपैक, पपीता फेसवॉश जैसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद है। क्या आप जानते हैं कि इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में आखिर पपीते का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? दरअसल, इसके पीछे की वजह यह है कि पपीता जितना खाने में गुणकारी होता है, उतना ही यह चेहरे के लिए भी लाभदायक होता है क्योंकि पपीते में कई तरह के विटामिन मौजूद होते हैं। इसमें विटामिन A, C, E, K की मौजूदगी होती है। ऐसे में पपीते का चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए आप पपीते के थोड़े से हिस्से को पेस्ट बनाकर उसमें कुछ बूंदें नींबू और शहद की मिला लीजिए। इस फेसपैक को दिन में दो बार अपने चेहरे पर लगाएं। आपको जल्द आपके चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा।
गर्मियों में छाछ पीनाआम बात है। लेकिन छाछ भीआपके चेहरे को बेदाग करने मेंकाफी मददगार साबित होता है। अगर आप नियमित रूप से छाछ का सेवन करतीं हैं, तो यह आपके चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है। वही यदि आपके चेहरे पर काले धब्बे मौजूद हैं तो आप रुई की मदद से उस जगह पर छाछ को नियमित रूप से लगाएं। इससे आपको दाग धब्बों से निजात जरूर मिलेगी।
दही आपके चेहरे को कोमल बनाने के साथ आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे को हटाने में मदद करता है। ऐसे में आप दही के पेस्ट में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर इसे अपने चेहरे पर रोजाना लगाएं। यह आपके चेहरे के दाग धब्बों को हल्का करने में आपकी मदद करेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…