आज हम आपको 14 ऐसे फाउंडेशन हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने मेकअप को लम्बे समय तक चला सकती है। यह किसी भी मौसम में काला भी नहीं पड़ेगा। आपका मेकअप फ्लोलेस नजर आएगा। चलिए जानते हैं, 14 ऐसे फाउंडेशन हैक के बारें में जो मेकअप को काला नहीं पड़ने देंगे।
1. चेहरे की सफाई करें
जब आप अपने चेहरे पर कुछ भी लगाए। उससे पहले अपने चेहरे को क्लींजर की मदद से अच्छे से साफ़ कर ले। ऐसा करने से आपका मेकअप काला नहीं पड़ेगा।
2. स्क्रब लगाएं

मेकअप लगाने के पहले अपने चेहरे को अच्छे से स्क्रब करें। ऐसा करने से रोम छिद्र खुल जाते हैं। मेकअप अच्छे से सेट होता है। वह काला नहीं पड़ता है।
3. मॉइस्चराइजर
किसी भी मेकअप को करने से पहले अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर को अच्छे से लगाना बहुत जरूरी होता है। जब मॉइस्चराइजर चेहरे पर अच्छे से सेट हो जाता है, तो मेकअप फ्लोलेस नजर आता है।
4. टिशू पेपर का करें उपयोग
चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल कम करने के लिए मेकअप करने से पहले टिशू पेपर की सहायता से मुंह को अच्छे से पोछ लेना चाहिए।
5. बर्फ से चेहरे की सिकाई करें
मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर खासकर तैलीय त्वचा वालों को, और गर्मी में मेकअप करने वालों को बर्फ से चेहरे की अच्छे से सिकाई करनी चाहिए। ऐसा करने से मेकअप लम्बे समय तक भी चलता है, और काला भी नहीं पड़ता है।
6. हमेशा करें प्राइमर का उपयोग
चेहरे पर मेकअप करतेसमय सबसे पहले प्राइमर को लगाना चाहिए। इससे मेकअप अच्छे से सेट होता है। काला नहीं पड़ता।
7. लाइट शेड का करें प्रयोग
हमेशा अपनी स्किन टोन से एक शेड हल्के फाउंडेशन का प्रयोग करें। ऐसा करने से मेकअप काला नहीं पड़ता।
8. ऐसे लगाए फाउंडेशन
फाउंडेशन को कभी भी हाथों में लेकर साबुन की तरह नहीं लगाना चाहिए। हमेशा थोड़ा सा फाउंडेशन ले, फिर डॉट-डॉट करके पूरे चेहरे पर लगाए।
9. फाउंडेशन को करें अच्छे से ब्लेंड
जब आपके मेकअप का बेस मजबूत होता है, तो मेकअप कभी भी काला नहीं पड़ता है। फाउंडेशन को ब्लेंड करना मेकअप का सबसे जरूरी चरण है। यह स्टेप बहुत महत्वपूर्ण है। जब फाउंडेशन अच्छे से ब्लेंड होता है, तो मेकअप खूबसूरत नजर आता है। आप स्पॉन्ज या उंगलियों की मदद से इसे बहुत ही अच्छे तरीके से ब्लेंड करें।
10. पाउडर लगाएं
फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे पर पाउडर लगाना न भूले। जिन लोगों की त्वचा तैलीय है, उन्हें कभी भी इस स्टेप को नहीं भूलना चाहिए।
11. कंसीलर लगाएं

कंसीलर चेहरे के दाग-धब्बे छुपाने में मदद करता है। जिन लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या है, उन्हें हमेशा कंसीलर का प्रयोग करना चाहिए। कंसीलर प्रयोग न करने की वजह से त्वचा के दाग काले नजर आएगे।
12. अपनी त्वचा के अनुसार प्रोडक्ट चुने
हमेशा ध्यान रखें। मेकअप के प्रोडक्ट अपनी त्वचा को ध्यान में रखकर चुननाचाहिए। ऐसा करने से मेकअप लम्बे समय तक चलता है।
13. टचअप के नाम पर ज्यादा मेकअप न करें
जो लोग हर 15 मिनिट में अपने मेकअप को टचअप करते हैं, उनका मेकअप बिगड़ना शुरू हो जाता है। ऐसा करने से चेहरे पर बहुत सारा मेकअप लग जाता है। जिसकी वजह से पेच नजर आने लगते हैं।
14. वाटरप्रूफ मेकअप का करे उपयोग
हो सके तो वाटरप्रूफ मेकअप का प्रयोग करें। वाटरप्रूफमेकअप पसीने या फिर पानी के लग जाने पर जल्दी खराब नहीं होगा।
प्रातिक्रिया दे