Fashion & Lifestyle

14 विभिन्न प्रकार के साड़ी ब्लाउज़। क्या आपने सभी ट्राई किए हैं?

साड़ी से मेल खाता ब्लाउज़ साड़ी के गेटप के लिए निहायत ही जरूरी होता है। ये ब्लाउज़ तरह-तरह के स्टाइल और डिजाइन में आते हैं। आज हम एक-एक कर आपके सामने प्रस्तुत करेंगे साड़ी संग पहनने वाले ब्लाउज़ के 14 विभिन्न प्रकार। 

1. Off Shoulder Blouse

समय के साथ साड़ी ब्लाउज़ ने भी कई नए रूप लिए हैं। फ़ैशन डिजाइनरों ने तरह-तरह के एक्सपरिमेंट किए हैं। कुछ स्टाइल पश्चिम के परिधानों से प्रेरित भी हैं। ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ भी वैसा ही एक स्टाइल है, जो पिछले कुछ वर्षों से चलन में आया है। अगर आप पारंपरिक भारतीय साड़ी के साथ एक मॉडर्न गेटप में प्रस्तुत होना चाहती हैं, तो आप इस अंदाज़ वाला ब्लाउज़ चुन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Jacket Style Blouse

ठंड के मौसम में इस तरह के जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ युवतियों की पहली पसंद चुके हैं। ये लगते भी बेहद स्टाइलिश हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Dual Color Blouse Design

कोई नियम तो हैं नहीं कि पूरे का पूरा ब्लाउज़ एक ही रंग का होना चाहिए। यही सोच किसी ने पहली बार एक ब्लाउज़ रूपी चित्रफलक पर एक की जगह दो रंग भर दिये और एक नए स्टाइल का जन्म हो गया।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Pleated Blouse

इस तरह के प्लीटेड ब्लाउज़ भी पश्चिमी परिधानों से प्रेरित हैं। हालांकि अभी भी यह डिजाइन इतना कॉमन नहीं हुआ है, पर आने वाले महीनों में आपको यह और लोकप्रिय होते हुए दिखेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Peter Pan Blouse

अमेरिका की एक अभिनेत्री थीं मौड एडम्स। सन 1905 में उनकी एक फिल्म रीलीज़ हुई थी जिसमें उन्होनें इस स्टाइल के ब्लाउज़ पहने थे। फिल्म में उनके किरदार का नाम था ‘पीटर पैन’। तभी से इस तरह के ब्लाउज़ को इस नाम से जाना जाता है।

6. Ruffled Blouse

झालरदार स्टाइल ब्लाउज़ में ही नहीं, गत एक-दो वर्षों में आपको यह स्टाइल साड़ियों में भी दिखा होगा। कुछ ब्लाउज़ में झालरें आपको ब्लाउज़ की आस्तीन पर दिखेगी, पर अब इसका इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है और ब्लाउज़ के अन्य हिस्सों पर भी यह दिखने लगी है, जैसा कि आप नीचे ब्लाउज़ के फोटो में देख सकते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Shoulder Cut Sleeves Blouse Design

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ का तो हम ऊपर जिक्र कर ही चुके हैं। पर अधिकतर महिलाएं ऑफ-शोल्डर में सहज महसूस नहीं करती। इसी बात को ध्यान में रखकर इस तरह के शोल्डर कट स्टाइल को तैयार किया गया है। कोई आश्चर्य नहीं कि ऑफ-शोल्डर की बजाय यह अंदाज़ ज्यादा जल्दी पोपुलर हो गया है। साड़ी के ब्लाउज़ के अलावा यह कट आपको टॉप में भी दिखेंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. High Neck Cross Style Blouse Design

आपने हाई नेक वाले ब्लाउज़ तो देखे ही हैं। आपने अंगरखा स्टाइल ब्लाउज़ भी देखे होंगे या फिर अंगरखा कुर्तियाँ देखी होंगी। शायद पहनी भी होंगी। हाई नेक क्रॉस स्टाइल ब्लाउज़ इन दोनों स्टाइलों का एक सुंदर संगम है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Cape Style Blouse

केप स्टाइल ब्लाउज़ को भी भारतीय महिलाओं ने खूब पसंद किया है। आप किसी पार्टी में शरीक होइए, आप को अवश्य ही कुछ महिलाएं इस डिजाइन के ब्लाउज़ में नजर आ जाएंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Puff Sleeves Blouse

पश्चिम बंगाल के पारंपरिक ब्लाउज़ डिज़ाइनों में पफ स्टाइल बहुत पहले से चलते आया है। अब यह अंदाज़ आपको बंगाल से लेकर गुजरात तक, भारत के हर प्रांत में लोकप्रिय हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Butterfly Sleeve Blouse

बगीचे में मंडराती तितलियाँ किसी का भी मन मोह लेती हैं। ब्लाउज़ का यह नया रूप पहन आप भी हो जाइए किसी का मन मोहने के लिए तैयार। यह स्टाइल विशेष कर उन युवतियों को चुनना चाहिए जो अत्यंत पतली हैं और चाहती हैं कि थोड़ा ‘अधिक’ दिखें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. High Neck Ruffle Blouse

दो अलग-अलग ब्लाउज़ स्टाइल को कम्बाइन करने की जैसे होड़ लग रखी है। जैसा हमने ऊपर देखा था, हाई नेक और अंगरखा स्टाइल का संगम। इस बार किसी फ़ैशन डिजाइनर ने हाई नेक और झालरदार (रफल) स्टाइल का मिश्रण कर रचना की है इस नए और सुंदर स्टाइल की।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Keyhole Neck Blouse

इस ब्लाउज़ के नाम से ही आप समझ गयी होंगी कि इसका डिजाइन कैसा होगा। जैसा किसी ताले का छेद होता है, कुछ उसी आकार का कट आपको इस ब्लाउज़ के गले पर दिखेगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Pallu Draping Blouse

मॉडर्न फ़ैशन डिजाइनिंग का एक अहम लक्ष्य है ऐसे परिधान तैयार करना जो न केवल दिखे सुंदर, पर ऐसे हों कि पहनने वाले को सहूलियत हो और आरामदायक लगे। पल्लू ड्रेपिंग ब्लाउज़ इसी लक्ष्य को ध्यान में रख तैयार किया गया है। ब्लाउज़ का एक सुंदर नया स्टाइल जिसमें आपका पल्लू भी हो जाएगा फिट।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago