साड़ी से मेल खाता ब्लाउज़ साड़ी के गेटप के लिए निहायत ही जरूरी होता है। ये ब्लाउज़ तरह-तरह के स्टाइल और डिजाइन में आते हैं। आज हम एक-एक कर आपके सामने प्रस्तुत करेंगे साड़ी संग पहनने वाले ब्लाउज़ के 14 विभिन्न प्रकार।
समय के साथ साड़ी ब्लाउज़ ने भी कई नए रूप लिए हैं। फ़ैशन डिजाइनरों ने तरह-तरह के एक्सपरिमेंट किए हैं। कुछ स्टाइल पश्चिम के परिधानों से प्रेरित भी हैं। ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ भी वैसा ही एक स्टाइल है, जो पिछले कुछ वर्षों से चलन में आया है। अगर आप पारंपरिक भारतीय साड़ी के साथ एक मॉडर्न गेटप में प्रस्तुत होना चाहती हैं, तो आप इस अंदाज़ वाला ब्लाउज़ चुन सकती हैं।
ठंड के मौसम में इस तरह के जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ युवतियों की पहली पसंद चुके हैं। ये लगते भी बेहद स्टाइलिश हैं।
कोई नियम तो हैं नहीं कि पूरे का पूरा ब्लाउज़ एक ही रंग का होना चाहिए। यही सोच किसी ने पहली बार एक ब्लाउज़ रूपी चित्रफलक पर एक की जगह दो रंग भर दिये और एक नए स्टाइल का जन्म हो गया।
इस तरह के प्लीटेड ब्लाउज़ भी पश्चिमी परिधानों से प्रेरित हैं। हालांकि अभी भी यह डिजाइन इतना कॉमन नहीं हुआ है, पर आने वाले महीनों में आपको यह और लोकप्रिय होते हुए दिखेगा।
अमेरिका की एक अभिनेत्री थीं मौड एडम्स। सन 1905 में उनकी एक फिल्म रीलीज़ हुई थी जिसमें उन्होनें इस स्टाइल के ब्लाउज़ पहने थे। फिल्म में उनके किरदार का नाम था ‘पीटर पैन’। तभी से इस तरह के ब्लाउज़ को इस नाम से जाना जाता है।
झालरदार स्टाइल ब्लाउज़ में ही नहीं, गत एक-दो वर्षों में आपको यह स्टाइल साड़ियों में भी दिखा होगा। कुछ ब्लाउज़ में झालरें आपको ब्लाउज़ की आस्तीन पर दिखेगी, पर अब इसका इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है और ब्लाउज़ के अन्य हिस्सों पर भी यह दिखने लगी है, जैसा कि आप नीचे ब्लाउज़ के फोटो में देख सकते हैं।
ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ का तो हम ऊपर जिक्र कर ही चुके हैं। पर अधिकतर महिलाएं ऑफ-शोल्डर में सहज महसूस नहीं करती। इसी बात को ध्यान में रखकर इस तरह के शोल्डर कट स्टाइल को तैयार किया गया है। कोई आश्चर्य नहीं कि ऑफ-शोल्डर की बजाय यह अंदाज़ ज्यादा जल्दी पोपुलर हो गया है। साड़ी के ब्लाउज़ के अलावा यह कट आपको टॉप में भी दिखेंगे।
आपने हाई नेक वाले ब्लाउज़ तो देखे ही हैं। आपने अंगरखा स्टाइल ब्लाउज़ भी देखे होंगे या फिर अंगरखा कुर्तियाँ देखी होंगी। शायद पहनी भी होंगी। हाई नेक क्रॉस स्टाइल ब्लाउज़ इन दोनों स्टाइलों का एक सुंदर संगम है।
केप स्टाइल ब्लाउज़ को भी भारतीय महिलाओं ने खूब पसंद किया है। आप किसी पार्टी में शरीक होइए, आप को अवश्य ही कुछ महिलाएं इस डिजाइन के ब्लाउज़ में नजर आ जाएंगी।
पश्चिम बंगाल के पारंपरिक ब्लाउज़ डिज़ाइनों में पफ स्टाइल बहुत पहले से चलते आया है। अब यह अंदाज़ आपको बंगाल से लेकर गुजरात तक, भारत के हर प्रांत में लोकप्रिय हो गया है।
बगीचे में मंडराती तितलियाँ किसी का भी मन मोह लेती हैं। ब्लाउज़ का यह नया रूप पहन आप भी हो जाइए किसी का मन मोहने के लिए तैयार। यह स्टाइल विशेष कर उन युवतियों को चुनना चाहिए जो अत्यंत पतली हैं और चाहती हैं कि थोड़ा ‘अधिक’ दिखें।
दो अलग-अलग ब्लाउज़ स्टाइल को कम्बाइन करने की जैसे होड़ लग रखी है। जैसा हमने ऊपर देखा था, हाई नेक और अंगरखा स्टाइल का संगम। इस बार किसी फ़ैशन डिजाइनर ने हाई नेक और झालरदार (रफल) स्टाइल का मिश्रण कर रचना की है इस नए और सुंदर स्टाइल की।
इस ब्लाउज़ के नाम से ही आप समझ गयी होंगी कि इसका डिजाइन कैसा होगा। जैसा किसी ताले का छेद होता है, कुछ उसी आकार का कट आपको इस ब्लाउज़ के गले पर दिखेगा।
मॉडर्न फ़ैशन डिजाइनिंग का एक अहम लक्ष्य है ऐसे परिधान तैयार करना जो न केवल दिखे सुंदर, पर ऐसे हों कि पहनने वाले को सहूलियत हो और आरामदायक लगे। पल्लू ड्रेपिंग ब्लाउज़ इसी लक्ष्य को ध्यान में रख तैयार किया गया है। ब्लाउज़ का एक सुंदर नया स्टाइल जिसमें आपका पल्लू भी हो जाएगा फिट।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…