Fashion & Lifestyle

14 अलग-अलग प्रकार के सलवार के डिजाइन: क्या आपने सभी पहने हैं?

जिस तरह से विभिन्न प्रकार की कुर्तियाँ उपलब्ध होती है उसी प्रकार से सलवार में भी आपको अलग-अलग डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। लेकिन क्या आप सलवार के सभी डिज़ाइन से अवगत है? अगर नहीं तो आज हम आपको 14 विभिन्न प्रकार के सलवार डिज़ाइन दिखने वाले हैं। अब आपको कुर्ती के संग बोरिंग सलवार पहनने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आपके पास है 14 बेहद ही आकर्षक और स्टाइलिश सलवार।

1. Dhoti Style Salwar

धोती स्टाइल सलवार के आपने बहुत सारे डिज़ाइन देखे होंगे लेकिन ये एक ऐसा डिज़ाइन है जो सुंदर भी और स्टाइलिश भी है। प्रिंटेड जोर्जेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर इस सलवार को आसनी से अपने नजदीकी दर्जी से बनवाया जा सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Patiyala Salwar

सलवार डिज़ाइन की बात हो और पटियाला सलवार का जिक्र न किया जाए, ऐसा संभव नहीं है। पटियाला सलवार एक बहुत ही खूबसूरत सलवार डिज़ाइन है जिसे आप स्ट्रेट कट और एपल कट कुर्ती के संग पहन सकती हैं। इसके अलावा यह शॉर्ट लेंथ पेपलम कुर्ती के संग भी आकर्षक दिखाई देती है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Chudidaar Salwar

चूड़ीदार सलवार राउंड कुर्तियों के संग गज़ब दिखाई देती है। इसलिए चाहें आप लॉन्ग लेंथ वाली राउंड कुर्ती पहन रही हो या फिर शॉर्ट लेंथ की, आपको उसके संग चूड़ीदार सलवार पहनना चाहिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Aladin Salwar

शायद अलादीन ने अपने चिराग को रगड़कर जब अपने जिन से सबसे स्टाइलिश सलवार की मांग की होगी तो उसने उसे यही डिज़ाइन दिखाया होगा। इसलिए अलादीन ने यही पहन ली और अब हम आपको भी इसे एक बार पहनने की सलाह जरूर देना चाहेंगे। इस डिज़ाइन में सलवार को नीचे तंग रखकर प्लीट बनाई जाती है। आप चाहें तो बॉटम में किसी दूसरे फ़ैब्रिक को लगवा सकती हैं या फिर वहाँ कारीगरी भी करवा सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Straight Narrow Pant

ज़्यादातर वेस्टर्न आउटफिट पहनने वाली महिलाओं को टाइट पैंट या सलवार ही पसंद आती है। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो आपके लिए पेश है यह नैरो बॉटम पैंट डिज़ाइन। इसमें सलवार ऊपर से तो तंग होती है लेकिन नीचे से अधिक तंग बनाई जाती है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Palazzo

पलाजजो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकते है। क्योंकि ये आपको स्टाइलिश और मॉडर्न लूक के संग ही आराम भी देते है। आपको अगर थोड़े घेरदार और ढीले वस्त्र पहनने की आदत है तो आपके लिए पलाजजो एक श्रेष्ठ विकल्प है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Sharara

चाहें कारीगरी वाले कपड़े से बनाया गया हो या फिर सिम्पल प्लेन फ़ैब्रिक से शरारा आपको हर सूरत में आकर्षक लूक ही देता है। शादी-ब्याह का माहौल हो या फिर घर में ही कोई मंगल कार्य आप इस तरह के सलवार को चुन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Tulip Salwar

ट्यूलिप फूल के आकार को ध्यान में रखकर ही इस ट्यूलिप सलवार को बनाया जाता है। जिन लड़कियों या महिलाओं को ऊपर से तंग सलवार पसंद नहीं आती उनके लिए ट्यूलिप सलवार एक बेहतरीन और स्टाइलिश विकल्प है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Ankle Length Salwar With Designer Bottom

आजकल लड़कियां अधिक लंबी सलवार पहनने के बजाए एंकल लेंथ तक ही सलवार पहनना पसंद करती हैं। वहीं अगर एंकल लेंथ सलवार को नीचे से और भी मनमोहक बना दिया जाए तो फिर ये आपके सूट में चार चाँद लगाने का काम कर सकती है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Cigarette Salwar With Layering

सिगरेट की तरह दिखाई देने वाली इस सलवार को नीचे से विभिन्न लेयर में बनाया है। प्लीट्स बनाकर इसके लूक को अद्भुत बनाने का यह प्रयास बेशक सफल हुआ है। कॉटन फ़ैब्रिक से बड़ी ही आसानी से इस सलवार को बनाया जा सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Layered Sharara

शरारे का यह नया रूप आपको जरूर पसंद आएगा। लेयर वाले शरारे को प्रिंटेड कपड़े के संग बनाया जाता है। वही इसके संग आप कारीगरी वाली और सिम्पल दोनों तरह की कुर्तियों को पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Bell Bottom Salwar

बेल बॉटम सलवार और जीन्स इस वक़्त का ट्रेंडिंग फैशन है। यह सलवार कमर के पास से टाइट होकर नीचे की ओर खुली हुई होती है। इस सलवार का डिज़ाइन न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि आरामदायक भी है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Knee Length Straight Salwar

अगर आपको एक मॉडर्न डिज़ाइन सलवार पहनना पसंद है तो आप इस तरह से अपने लिए एक खास सलवार बना सकती हैं। शॉर्ट सलवार और कुर्ती का संग आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लूक देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Purple Back Pleated Salwar

नॉर्मल सलवार से बेहद ही हटकर डिज़ाइन में इस सलवार को बनाया गया है। आमतौर पर सलवार को आगे से प्लीटेड बनाया जाता है लेकिन इस सलवार को पीछे से प्लीट्स दी गई है। इस प्लीट को अधिक सुंदर बनाने के लिए मोतियों का प्रयोग हुआ है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago