आज के समय में ब्लाउज के लुक पर हर कोई इतना ज्यादा ध्यान देने लगा है कि क्या कहने। बाजारों में एक से बढ़कर एक रेडीमेड ब्लाउज के डिजाइन तो मिल ही रहे हैं। इसके अलावा जब आप ब्लाउज सिलवाने जाएंगी तो भी आपके लिए शानदार डिजाइन के ऑप्शन मौजूद हैं। होना भी चाहिए आखिरकार साड़ी की खूबसूरती में ब्लाउज का बहुत बड़ा रोल होता भी तो है। इसलिए आज फिर से हम आपके लिए ब्लाउज के नए और यूनिक डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे पहनकर आपका साड़ी लुक निखर उठेगा।
सबसे पहले जो ब्लाउज आपके सामने पेश है वो एकदम यूनिक और खास है। इससे पहले शायद ही आपने इस डिजाइन का ब्लाउज बनवाया हो या फिर खरीदा हो। इसके स्लीव्स पर बने छोटे-छोटे पॉकेट तो हर किसी को आकर्षित करते ही हैं, लेकिन इसके नेक को कॉलर का डिजाइन देकर जो डोरी लगाया गया है, खासकर वो आपको काफी स्मार्ट लुक देने का काम करेगा।
पीले रंग का ये फ्रंट डोरी वाला ब्लाउज भी आपकी पहली पसंद में से एक हो सकता है। ब्लाउज के डिजाइन को इस तरह से बनाया गया है कि इसका नेक दो डिजाइन का हो जाता है। इसके डोरी को साइड में बांधने वाला बनाया गया है। ये ब्लाउज भी आपकी साड़ी को काफी खूबसूरत लुक देने का काम करेगा।
चेक्स प्रिंट वाले इस ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए इसके फ्रंट में भी डोरी डिजाइन दिया गया है। कॉलर वाले इस ब्लाउज के डोरी में लगे मोर के पंख और मोतियों में पिरोया गया ओम इसे काफी यूनिक लुक दे रहा है। इसके साथ मैचिंग साड़ी पहनकर आप खुद को सबसे जुदा महसूस करेंगी।
सफेद रंग के इस ब्लाउज को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाने के लिए इसके फ्रंट में चार बटन लाकर नीचे में डोरी का डिजाइन दिया गया है। ऊपर में बंद गले का नेक डिजाइन और नीचे में भी कट का डिजाइन देकर बांधने के लिए लगाया गया डोरी इसे काफी खूबसूरत बना रहा है।
फ्लोरल प्रिंट वाले इस ब्लाउज का डिजाइन भी काफी खास है। इसके नेक को डीप V शेप का रखा गया है और इसे कंप्लीट करने के लिए लेस के डिजाइन में डोरी लगाया गया है, जो काफी आकर्षक लग रहा है। वहीं इसके स्लीव्स में पफ का डिजाइन देकर नीचे में उसे खुला छोड़ा गया है जो काफी कूल लग रहा है।
प्लेन ब्लैक कलर का ये ब्लाउज काफी प्यारा लगता है। इस ब्लाउज को स्लीवलेस रखा गया है और इसके शोल्डर पर डोरी का डिजाइन बनाया गया है। इसके डोरी में कपड़े से ही बड़े-बड़े फूल बनाए गए हैं। जो इसे काफी आकर्षक बना रहा है। यकीनन ये ब्लाउज आपकी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
अब जो ब्लाउज का डिजाइन आपके लिए पेश है, इसका डिजाइन भी आपको काफी पसंद आ सकता है। कोट के डिजाइन में बने इस ब्लाउज के नीचे एक साइड में डोरी बनाया गया है। इस ब्लाउज के साथ आपकी साड़ी काफी स्टाइलिश लगेगी।
बांधनी प्रिंट वाले इस ब्लाउज पर तो आपका दिल जरूर आ जाएगा। स्टाइलिश फ्रंट डोरी में छोटे-छोटे चिड़ियों का लटकन बनाया गया है, जो इसे काफी प्यारा लुक दे रहा है। ब्लाउज की अच्छी फिटिंग के लिए इसमें पफ लगाया गया है, जिसकी वजह से इसका फिनिशिंग काफी अच्छा दिखता है। इस ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर आप काफी गॉर्जियस लगेंगी।
हैवी वर्क वाले पर्पल कलर के इस ब्लाउज में भी फ्रंट डोरी लगाकर इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाया गया है। ब्लाउज के स्लीव्स पर किया गया फ्लोरल वर्क ब्लाउज की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है। तो वहीं आगे में लगा सिंपल डोरी काफी सोबर लग रहा है।
दो कलर के कॉम्बिनेशन से बनाया गया ब्लाउज का ये डिजाइन काफी यूनिक है। एक साइड से ब्लाउज के शेप को नॉर्मल रखा गया है, तो वहीं दूसरे साइड में ब्लाउज को लंबा डिजाइन दिया गया है, जिसे आप साड़ी के पल्लू के ऊपर से ले जाकर दूसरे साइड में डोरी से बांध देंगी। ये ब्लाउज आपके साड़ी लुक को काफी यूनिक और स्टाइलिश बनाने का काम करेगा।
डार्क पर्पल कलर के इस ब्लाउज के डिजाइन का तो कोई जवाब नहीं। ब्लाउज को पहनने के लिए सिर्फ एक जगह पर बीच में डोरी लगाया गया है और उस डोरी में फूल के डिजाइन के लटकन बनाए गए हैं। एक बात तो है कि बॉर्डर वर्क वाले ब्लाउज के इस डोरी डिजाइन में आपकी खूबसूरती निखर उठेगी।
आपको अगर किसी पार्टी या फंक्शन में सबसे यूनिक दिखना हो तो ये ब्लाउज आपकी सारी ख्वाहिशों को पूरी कर देगा। स्लीवलेस ब्लाउज में अलग से कलरफुल कॉलर और उसमें लगे लटकन वाले डोरी कमाल के लग रहे हैं। मतलब कह सकते हैं कि ये ब्लाउज यूनिक भी है, स्टाइलिश भी है और खूबसूरत भी है। यानी कि ऑल इन वन।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…