हेयर स्टाइल आपके लूक को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है। हेयर स्टाइल बनाने में की गई आपकी थोड़ी सी मेहनत, आपको कई साल छोटा दिखा सकती है। कुछ ऐसी ही हेयर स्टाइल यहाँ दी जा रही है। बनाने में आसान और आकर्षक दिखने वाली इन हेयर स्टाइल को आप जरूर ट्राय करें।
इस हेयर स्टाइल में आलिया भट्ट 18-19 वर्ष की किशोरी लग रही है। वैसे, आपकी जानकारी के लिए आलिया की उम्र अभी 26 वर्ष ही है। अगर आप ऑफिस के लिए न्यू हेयर स्टाइल ढूंढ रही हैं, तो लीजिये आलिया से प्रेरणा।
इस हेयर स्टाइल में आपको अपने बालों को बीच से दो भागों में बाँट देना है। बालों को दो भागों में बाँट देने के बाद बीच में जो बाल है उससे फ्रेंच स्टाइल छोटी बनानी है और अंत में बचे हुए बालों से जुड़ा बना लें। खुले हुए बालों को नीचे कर्ल कर लें।
ये हेयर स्टाइल दिखने में जितना स्टाइलिश है इसे बनाना उतना ही आसान है। बालों को दो हिस्सों में बांटकर आगे के बालों से पोनी टेल बना लें। और उस पोनी टेल पर आप तीन जगह रबर लगाएँ और बाकी बचे हुए बालों को आखिरी वाले रबर में मिला दें।
इस हेयर स्टाइल को बनाना बेहद ही आसान है और केवल 5 मिनट के अंदर बनाया जा सकता है।
अगर आपके चेहरे पर सेंटर पार्टिशन हेयर स्टाइल जँचते हैं तो आपको इस तरह का हेयर स्टाइल जरूर आजमाना चाहिए। अगर आप अपने फॉर हैड (माथे) की और ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं, तो यह हेयर स्टाइल चुनें।
इस तरह का हेयर स्टाइल वेस्टर्न और पारंपरिक दोनों तरह के परिधान के संग अच्छा दिखाई देता है।
चित्र श्रेय: पिनटरेस्ट (Pinterest)
वन साइड पार्टिशन करने के बाद आप इस तरह से अपने बालों को न्यू लूक दीजिए। कुछ नया आजमाने की इच्छा हो तो आपको ये हेयर स्टाइल को एक मौका जरूर देना चाहिए।
बालों को कर्ल करके फूलों से सजाने का यह आइडिया लजावाब है। लहंगे के संग इस तरह के हेयर स्टाइल पर्फेक्ट दिखाई देते हैं।
आधे बालों को लेकर अगर आप एक बेहतरीन हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो आपको ये हेयर स्टाइल जरूर आजमाना चाहिए। इसमें आप बाल खुले भी रख पाएँगी और आगे की तरफ ब्रेड होने से आपको स्टाइलिश लूक भी मिलेगा।
ऐसा हेयर स्टाइल आपको एक यंग, स्पोर्टी लूक देगा।
अपने पूरे बालों को बांध कर रखना चाहती हैं तो ये तरीका आपको आजमान चाहिए। इस हेयर स्टाइल को बनाने के बाद पूरा दिन आपके बिखरेंगे नहीं।
इस हेयर स्टाइल को खास साड़ी लूक के लिए चुना जाता है। बन के संग गजरे का संगम बेहद ही कमाल दिखाई देता है।
चित्र श्रेय: पिनटरेस्ट (Pinterest)
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Apne balo ko crul krke bhi rkha ja skta hai Umar. Kam lagti hai lejar cut Mai
All r good for under 30 age not comfortable for 40 + suggest for the some gorgeous styles. Thanks