Personal Care

यह हेयर स्टाइल आपकी उम्र को 5-7 साल घटा देंगे!

हेयर स्टाइल आपके लूक को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है। हेयर स्टाइल बनाने में की गई आपकी थोड़ी सी मेहनत, आपको कई साल छोटा दिखा सकती है। कुछ ऐसी ही हेयर स्टाइल यहाँ दी जा रही है। बनाने में आसान और आकर्षक दिखने वाली इन हेयर स्टाइल को आप जरूर ट्राय करें।

1. साइड ब्रेडेड स्ट्रेंड  (Side Braided Strand)   

इस हेयर स्टाइल में आलिया भट्ट 18-19 वर्ष की किशोरी लग रही है। वैसे, आपकी जानकारी के लिए आलिया की उम्र अभी 26 वर्ष ही है। अगर आप ऑफिस के लिए न्यू हेयर स्टाइल ढूंढ रही हैं, तो लीजिये आलिया से प्रेरणा

2. सेंटर फ्रेंच ब्रैड विथ स्मौल बन (Center French Braid with Small Bun)

इस हेयर स्टाइल में आपको अपने बालों को बीच से दो भागों में बाँट देना है। बालों को दो भागों में बाँट देने के बाद बीच में जो बाल है उससे फ्रेंच स्टाइल छोटी बनानी है और अंत में बचे हुए बालों से जुड़ा बना लें। खुले हुए बालों को नीचे कर्ल कर लें।

3. बम्पड अप पोनी टेल (Bumped Up Ponytail)

ये हेयर स्टाइल दिखने में जितना स्टाइलिश है इसे बनाना उतना ही आसान है। बालों को दो हिस्सों में बांटकर आगे के बालों से पोनी टेल बना लें। और उस पोनी टेल पर आप तीन जगह रबर लगाएँ और बाकी बचे हुए बालों को आखिरी वाले रबर में मिला दें।

4. साइड स्ट्रिंग बॉटम कर्ल (Side String Bottom Curl)

इस हेयर स्टाइल को बनाना बेहद ही आसान है और केवल 5 मिनट के अंदर बनाया जा सकता है।

5. सेंटर पारटिशन साइड ब्रैड (Center Partition Side Braid)

अगर आपके चेहरे पर सेंटर पार्टिशन हेयर स्टाइल जँचते हैं तो आपको इस तरह का हेयर स्टाइल जरूर आजमाना चाहिए। अगर आप अपने फॉर हैड (माथे) की और ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं, तो यह हेयर स्टाइल चुनें।

6. Front Waterfall

इस तरह का हेयर स्टाइल वेस्टर्न और पारंपरिक दोनों तरह के परिधान के संग अच्छा दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिनटरेस्ट (Pinterest)

7. Double Side Braid

वन साइड पार्टिशन करने के बाद आप इस तरह से अपने बालों को न्यू लूक दीजिए। कुछ नया आजमाने की इच्छा हो तो आपको ये हेयर स्टाइल को एक मौका जरूर देना चाहिए।

8. Curls with Flowers

बालों को कर्ल करके फूलों से सजाने का यह आइडिया लजावाब है। लहंगे के संग इस तरह के हेयर स्टाइल पर्फेक्ट दिखाई देते हैं।

9. Half Bun Hairstyle

आधे बालों को लेकर अगर आप एक बेहतरीन हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो आपको ये हेयर स्टाइल जरूर आजमाना चाहिए। इसमें आप बाल खुले भी रख पाएँगी और आगे की तरफ ब्रेड होने से आपको स्टाइलिश लूक भी मिलेगा।

10. डच ब्रैड (Dutch Braid)

ऐसा हेयर स्टाइल आपको एक यंग, स्पोर्टी लूक देगा।

11. Side Braid

अपने पूरे बालों को बांध कर रखना चाहती हैं तो ये तरीका आपको आजमान चाहिए। इस हेयर स्टाइल को बनाने के बाद पूरा दिन आपके बिखरेंगे नहीं।

12. Front Upturned Hairstyle with Top Braid

इस हेयर स्टाइल को खास साड़ी लूक के लिए चुना जाता है। बन के संग गजरे का संगम बेहद ही कमाल दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिनटरेस्ट (Pinterest)

Jasvinder Kaur Reen

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago