संबंध

पति के साथ वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के 12  प्रभावी टिप्स

अमूमन हर किसी का वैवाहिक जीवन धूप छांवी उतार चढ़ाव  भरा होता है। कभी नेह प्यार की चटक धूप से रौशन, तो कभी नून तेल और लकड़ी जुटाने की आपाधापी में इसकी राह में अनगिनत कांटे बिखर जाते हैं।

आज हम अपनी पाठिकाओं के लिए 12 ऐसे कारगर टिप्स लाए हैं, जिन्हें अपना कर वे अपने  वैवाहिक जीवन को इंद्रधनुषी रंगों से गुलज़ार करते हुए एक खुशगवार जीवन जी सकती हैं।

एक साथ थोड़ा जल्दी उठें

सुबह-सुबह पति के साथ एकांत में कुछ समय बिताने के लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ पल चुराएं। उनके साथ  परिवार के अन्य लोगों के उठने से पहले एक साथ चाय की चुस्कियों का लुत्फ उठाएं, टीवी अथवा अखबार की न्यूज़ पर चर्चा करें, या बिस्तर पर एक दूसरे की अंतरंग करीबी का आनंद उठाएं।

सुबह के ये  खुशनुमा बेशकीमती क्षण  पूरे दिन आपका मूड बढ़िया रखेंगे, और एक खुशगवार दिन  की आधारशिला रखेंगे।

तीन जादुई लफ्जों द्वारा उनसे अपने प्यार का इजहार करें

प्यार एक खुशनुमा मीठा भाव है,, जिसका रोजाना स्वयं भी एहसास करें, साथ ही अपने जीवन साथी को भी कराएं। कभी कभार कुछ विशेष मौकों जैसे उनके जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ पर अपने बाथरूम के शीशे पर ‘आई लव यू,’ ये  तीन जादुई लफ़्ज़  लिखें।  गाहे-बगाहे उन्हें यह व्हाट्सएप मैसेज में भेजें, अथवा एक दूसरे की फेसबुक पोस्ट पर अपने प्यार का इज़हार करने से न चूकें।

यह उनके मन में उनके प्रति आपके प्यार की मीठी पुलक जगाएगा, और आप दोनों के संबंध को  दृढ़ता मिलेगी। 

उन के प्रति अपने प्यार का प्रदर्शन करें

याद है, विवाह के शुरुआती दिनों में या शादी से पहले डेटिंग के दौरान  किस तरह आप दोनों एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इज़हार करने के लिए आतुर रहते थे। लेकिन अब इतने वर्षों के गुजर जाने पर यह सब आपके लिए गुज़रे जमाने  की बीती बातें हो चुकी हैं। अपने उबाऊ बनते वैवाहिक जीवन मैं ताजगी भरने के लिए उनसे शारीरिक संपर्क   बढ़ाएं। 

जब भी आपका मन चाहे, उनका हाथ पकड़ें अथवा उनसे लिपट जाएं।

जीवनसाथी से शारीरिक नजदीकी उनको आपकी   चाहत का एहसास कराएगी। इससे आप उनके और करीब आएंगी।

यदि आपके पति स्पर्श  द्वारा आपके प्रति अपने प्यार का प्रदर्शन नहीं करते, तो आप इसकी शुरुआत करें।  यह आपके संबंधों में अंतरंगता का नूतन रंग घोलेगा, और आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाएगा।  याद रखें, सहज  संतुष्टिजनक सेक्स संबंध आपके वैवाहिक रिश्ते की नींव मजबूत बनाते हैं।

पति के साथ क्वालिटी टाइम गुजारें

एक दूसरे की बात सुनें और उसे महत्व दें।  एक साथ बैठें  और एक दूसरे पर ध्यान दें। एक दूसरे की उपस्थिति को और अपने सानिध्य को एंजॉय करें।

पति के साथ ईमानदारी बरतें

जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते में मजबूती के लिए ईमानदारी पहली आधारभूत शर्त है। एक दूसरे से हमेशा सच बोलें। कोशिश करें कि आप  उनसे कभी कुछ ना छुपाएं। 

आपकी यह प्रवृति  आपके पति को भी ऐसा ही व्यवहार करने के लिए प्रेरित करेगा, और यह आप दोनों के मध्य परस्पर विश्वास को जन्म देगा।

उनके प्रति समझौतावादी रवैया अपनाएं

पति के साथ किसी भी मुद्दे पर टकराव टालने का भरसक  प्रयास करें। अनावश्यक बहस रिश्ते में कड़वाहट भरती  है, जो आप दोनों पार्टनरों के रिश्ते को और असहज करेगी।

ध्यान दें, परस्पर बहस में जीतना आपका नज़रिया नहीं होना चाहिए ।

ऐसे मामूली मुद्दों को नजरअंदाज करें, जिन पर विवाद  की संभावना हो। आपसी बहस मात्र तनाव और फ्रस्ट्रेशन को जन्म देती है।

याद रखें आपका समझौतावादी रवैया आपके रिश्ते को सुदृढ़ बनाएगा और आपकी ज़िंदगी को आसान।

पति पर चीखना चिल्लाना बंद करें

किसी भी परिस्थिति में हमसफ़र पर आवेश एवं क्रोध में  चीखने चिल्लाने के दो ही परिणाम हो सकते हैं। या तो वह जवाब में आप पर चीखेंगे, या फिर वह आपके सामने घुटने टेक देंगे। यह दोनों ही बातें एक स्वस्थ रिश्ते की जड़ों को खोखला बनाती हैं।

जब भी आपको किसी बात पर गुस्सा आए, उस कमरे से बाहर चले जाएं अथवा चहल कदमी के लिए घर से बाहर निकल जाएं।

विवादास्पद मुद्दे पर शांत होकर ही दोबारा चर्चा करें, और कोशिश करें कि इसमें कटुता पैदा न हो।

हमसफर के प्रति कृतज्ञता जाहिर करना न भूलें

जब भी आपके पति आपके लिए स्वतः  कुछ अच्छा करें,  मतलब आपकी मनपसंद खाने की चीज बाजार से लाएं  या आपके लिए चाय या कोई स्वादिष्ट डिश  बनाएं या कुछ भी आपका  मनचाहा करें, उन्हें थैंक्यू बोलना न भूलें।

आपकी एक छोटी सी थैंक्यू आपके पति को उनके प्रति आपकी चाहत और झुकाव का भान कराएगी, और आपके रिश्ते  को बेहतर बनाएगी ।

यदा-कदा उन्हें कॉम्प्लीमेंट दें

जब भी पति अच्छी तरह से तैयार हों, या वह आकर्षक दिखेँ,  तो उन्हें कॉम्प्लीमेंट देने में कोताही न करें।

अपने लाइफ पार्टनर की खूबियों अथवा उपलब्धियों का बखान उनके सामने अपने परिचितों, रिश्तेदारों या मित्रों के सामने अवश्य करें।  यकीन मानिए, ऐसा करना उनके चेहरे पर एक मीठी मुस्कुराहट का कारण अवश्य बनेगा।

पति की पॉजिटिव खासियतों  पर ध्यान दें

पति की नेगेटिव विशेषताओं को लेकर हर समय उनकी आलोचना करने, कुढ़ने और उनको लेकर अपना खून जलाने की अपेक्षा उनकी पॉजिटिव विशेषताओं पर फोकस करें। उनमें गर्व महसूस करें।

पति की ज्यादतियों को माफ करें और भूलने का प्रयास करें

वैवाहिक जीवन में अक्सर ऐसे क्षण आते हैं जब आपके पति आपको अपनी बातों से आहत, कुंठित अथवा फ्रस्ट्रेट कर सकते हैं। उनकी ऐसी बातों को  दिल से ना लगाएं, एवं उन्हें उनके लिए माफ करते हुए उन्हें भूलने का प्रयास करें।

उन बातों के लिए मन ही मन उनके प्रति रोष पालना आपके वैवाहिक संबंधों पर कुठाराघात कर सकता है ।

पति के प्रति सम्मान भाव रखें

पति की आलोचना एवं उन्हें हर वक्त नीचा दिखाने की प्रवृत्ति आपके वैवाहिक जीवन में जहर घोल सकती है। अतः आप उनके प्रति हर हालत में वैसा ही आदर भाव बनाए रखें जैसा कि आप अपने लिए चाहती हैं।  यह आप दोनों की बॉन्डिंग को मजबूत बनाएगा ।

Renu Gupta

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago