कभी भी कुर्ती सिलवाते वक्त एक बात जिस पर टेलर मास्टरजी के साथ सबसे ज्यादा चर्चा होती है, वो है कुर्ती के गले का डिजाइन। हम महिलाएं तो हमेशा ही गले के नए-नए डिजाइन ढूँढने के फिराक में लगी रहती हैं। कभी किसी टीवी सीरियल में मोनी रोय की कुर्ती से प्रेरणा ले लेते हैं, तो फिर कभी मेट्रो या बस में अनायास ही किसी अंजान लड़की ने पहनी कोई नए स्टाइल की कुर्ती हमारा ध्यान आकर्षित कर लेती है।
अब आपको कुर्ती के गले के डिजाइन ढूँढने के लिए यहाँ-वहाँ तलाशने की जरूरत नहीं है। देखिये 12 बिलकुल नए डिजाइन के फोटो। यह डिजाइन खूब धूम मचाएंगे, आप भी फटाफट पार्टी में शामिल हो जाइए।
कुछ इस तरह के रस्सी स्टाइल गले का डिजाइन 2019 की गर्मियों में खूब हॉट रहेगा। डिजाइन हॉट रहेगा, और आप रहेंगी गर्मियों में कूल।
लग रही है न कुर्ती बड़ी ही प्यारी? आप भी अपनी अगली कुर्ती इस तरह के प्लीटेड डिजाइन में बनवाइए। ध्यान से देखिये – कुर्ती के स्लीव्स का डिजाइन ही उसी प्लीटेड मेचिंग अंदाज़ में है।
कौन कहता है कि बो-टाई पर सिर्फ पुरुषों का एकाधिकार है? अब जब हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल ही रही है, तो हमारी कुर्ती के गले के डिजाइन में ‘बो-टाई’ अंदाज़ तो आज नहीं तो कल आना ही था।
इस तरह के गले के अंदाज़ के साथ बनी कुर्ती को आप प्लेन कलर या सिम्पल स्ट्राइप्स या चेक्स वाले कपड़े में बनवा एक फॉर्मल लूक दे सकती हैं। या फिर, जैसा कि आप फोटो में देख पा रही हैं, इससे एक रंगबिरंगा क्यूट इफैक्ट भी पाया जा सकता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Super