Fashion & Lifestyle

12 ऑसम दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाईल

हैलो फ्रेंड्स,

किसी सूट या लहंगे के साथ आप किस स्‍टाइल में दुपट्टे को ओढ़ती है, यह काफी हद तक आपके लुक को प्रभावित करता है। एक ही दुपट्टे को जब अलग-अलग तरीकों से ओढ़ा जाता है, तो वह हमें भिन्न-भिन्न खूबसूरत लूक दे सकता है। इसी को देखते हुए हम यहॉ दुपट्टा ड्रेपिंग के 12 तरीकें लेकर आयें है।

1.  नेक रेप दुपट्टा ड्रेप | Neck Wrap Dupatta Draping

इसमें दुपट्टे को स्‍कार्फ की तरह गले में लपेटा जाता है, जिससे ड्रेस का फ्रंट भाग आसानी से विजेबल होता है। साथ ही यह गले में हार की तरह लगता है, जिस कारण गले में कुछ और पहनने की जरूरत महसूस नहीं होती ।

2. वन साईडेड लूस दुपट्टा ड्रेप  

इस तरीके में दुपट्टे को वन साईड लेकर इसकी बॅार्डर को कंधे पर पिन से अटैच करके हाथ पर दुपट्टे को ओपन रखा जाता है। इस स्‍टाइल से ड्रेस व दुपट्टे का वर्क आसानी से विजेवल होता है।

3 . सिंपल ड्रेप

इस तरह की ड्रेपिंग स्‍टाइल में दुपट्टे को फ्रंट में ओपन लेकर दोनो कंधो पर पिनअप किया जाता है। अगर लहंगे या सूट का दुपट्टा हैवी वर्क या ज़रीदार है, तो इस तरह की स्‍टाइल काफी जचती है।

4.  बेल्‍टेड दुपट्टा ड्रेप

इस तरह का बेल्‍टेड दुपट्टा आपको एक लेटेस्‍ट व मॅार्डन लुक देगा। दुपट्टे को एक साईड में डालकर कमर में बेल्‍ड को बांध लेते है। जिससे दुपट्टा सेट हो जाता है।

5.  तिरछा दुपट्टा ड्रेप

इस तरह से तिरछा (डाइगोनली) दुपट्टा लेना एक अच्‍छा विकल्‍प है। यह स्टाइल आपको एक हॉट लुक देगा ।

6. पाकिस्‍तानी दुपट्टा ड्रेप

इस तरीकें से दुपट्टा लेना अनारकली सूट व शरारा के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है, क्‍योंकि इसमें दुपट्टे की प्‍लेटस बनाकर एक साईड पिन से फिक्‍स करके सिर पर ओढ़ा जाता है। और वही दूसरे छोर को कलाई में लपेटा जाता है।

7. गुजराती स्‍टाइल दुपट्टा ड्रेप

दुपट्टा ओढ़ने का यह एक ट्रेडिशनल गुजराती तरीका है, जिसमें दुपट्टे को सामने एक्रॅास लेकर एक साईड प्‍लेटस को पिन अप करके सिर पर लिया गया है।

8. एल्‍बो / रिस्‍ट ड्रेप

यह दुपट्टा ओढ़ने की एक बहुत ही कैजुअल एवं सिंपल स्टाइल है, क्‍योंकि इसमें दुपट्टे को दोनों कोहनियों से लेकर कलाई पर लपेटा जाता है। अगर हैवी ड्रेस के साथ सादा व लाईट फेब्रिक का दुपट्टा पहना जायें, तो इस तरह से दुपट्टा लेना खासा जचता है।

9. साईड काउल दुपट्टा ड्रेप | Side Cowl Dupatta Drape

इस ड्रेपिंग स्‍टाईल में दुपट्टे को दोनों साईड बराबर रखकर एक कंधे पर पिन से दुपट्टे को फिक्‍स किया जाता है और दूसरी तरफ इसे कलाई पर लपेटा जाता है।

10 .ओपन दुपट्टा ड्रेप

अगर आप किसी शादी या पार्टी में एक बेस्‍ट लुक पाना चाहती है, तो ये स्‍टाईल आपके लिये परफेक्‍ट है। जिसमें दुपट्टे को पीछे से खुला रखकर कंधों पर श्रग की तरह लिया जाता है। इस स्‍टाइल में आप किसी परी से कम नहीं लगेंगी।

11.  केप स्‍टाइल दुपट्टा ड्रेप

ये स्‍टाइल रेग्‍यूलर दुपट्टे से बहुत ही डिफरेंट एवं नये अंदाज में है। क्‍योंकि इसमें दुपट्टे को केप की तरह फ्रंट या बेक में ओपन करके अलग-अलग तरीकें से लिया जा सकता है।

12.  कैजुअल ड्रेप स्‍टाइल

दुपट्टा ओढ़ने का यह तरीका लहंगे या शॅार्ट चोली के साथ बहुत ही अच्‍छा लगता है। इस स्‍टाइल में दुपट्टे को शानदार अंदाज में एक्रॅास करके कंधों पर फिक्‍स  किया गया है। अगर चोली काफी सिंपल हो तो यह तरीका बहुत ही सूट करेगा।

शिखा जैन

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago