पेयजल की समस्या आज एक बड़ी समस्या है, जिसका निदान वॉटर प्यूरीफायर्स के रूप में सामने आया है। कौनसे हैं सबसे बेहतरीन आरओ /वॉटर प्यूरीफायर्स? जानें इस लेख में।
आजकल बढ़ते हुए जल प्रदूषण के कारण भारत में स्वच्छ पानी की उपलब्धता दिनों दिन घटती जा रही है जिसके कारण नित नयी तरह की बीमारियां फ़ैल रहीं हैं। अतः पानी की स्वच्छता के लिए और कई जानलेवा बीमारियों को बढ़ने से रोकने के लिए वॉटर प्यूरीफायर्स का उपयोग किया जाता है। आइये जानें 2017 के सबसे श्रेष्ठ प्यूरीफायर्स के बारे में-
यह लगभग 5 लीटर तक पानी का संग्रहण कर सकता है। इसका वजन लगभग 5.8 किलोग्राम है। इसके अतिरिक्त फीचर्स के कारण यह कम बिजली की खपत करने वाला बेहतरीन प्यूरीफायर है।
केंट ग्रैंड प्यूरीफायर सर्वश्रेष्ठ मिनरल ROTM तकनीक पर आधारित है। इसमें TDS नियंत्रक की सुविधा होने के कारण यह १०० प्रतिशत शुद्ध एवम स्वच्छ पानी उपलब्ध कराता है। यह लगभग ८ लीटर पानी का संग्रहण कर सकता है।
यह फ्लिपकार्ट पर सर्वाधिक बिकने वाला प्यूरीफायर है। इसका वजन लगभग 7.1 किलोग्राम है। इसकी पानी को शुद्ध करने की क्षमता लगभग 12 लीटर प्रति घंटा है और पानी का प्रवाह स्तर 2 लीटर प्रति मिनट है।
यह लगभग 7 लीटर पानी का संग्रहण कर सकता है। यह RO +UV +UF की दोहरी शुद्धता प्रदान करता है जो पानी में से केमिकल्स और नमक की मात्रा को कम करने में सहायक होता है। यह एक स्वचालित मशीन है जो कि 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।
यह मशीन स्वतः ही पानी के स्त्रोत का पता लगाकर उसके अनुसार सही तकनीक का प्रयोग करके पानी को शुद्ध करती है। इसके यूनिक मिनरल मोड्युलेटर द्वारा हम पानी अपने स्वादानुसार पानी प्राप्त कर सकते है। यह LED डिस्प्ले की सुविधा के साथ-साथ अन्य कई फीचर्स उपलब्ध कराता है।
यह 7 लीटर तक पानी का संग्रहण कर सकता है। यह फ़िल्टर चेंज अलार्म की सुविधा भी प्रदान करता है जिसके द्धारा आसानी से पता लग जाता है कि फ़िल्टर कब चेंज करना है। यह ABS प्लास्टिक का बना होता है अतः इसकी लाइफ अपेक्षाकृत अधिक होती है।
इसमें ई -बॉयलिंग तकनीक होने के होने के कारण यह पानी की हर बूंद को 20 मिनट तक उबालता है जिससे पानी में उपस्थित सभी केमिकल्स और अन्य अशुद्धियाँ आसानी से दूर हो जातीं हैं।
इसमें 14 स्टेज प्यूरीफायर सिस्टम का उपयोग किया जाता है। इसमें RO, UV, UF और टीडीएस कंट्रोलर सुविधा है। यह अलकालाइन वॉटर टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
यह वॉटर प्यूरीफायर अत्याधुनिक 6-स्टेज जल शुद्दिकरण तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें आरओ + यूवी के साथ ऑक्सीट्यूब फीचर भी शामिल है।
यह बिजली की कम खपत कम करने वाला एक बेहतरीन उपकरण है। यह EAT फ़िल्टर की सुविधा प्रदान करता है जिसकी लाइफ 2,200 लीटर तक की होती है तथा इसका रखरखाव भी बहुत आसान होता है।
तो आप भी आर ओ / वॉटर प्यूरीफायर लगवाएं और पेयजल की अशुद्धियाँ दूर भगाइये।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
New ro bye in Best modal