Fashion & Lifestyle

बंगाली महिलाओं के पारंपरिक ब्लाउज से प्रेरित 10 नए ब्लाउज़ डिजाइन

विश्व प्रसिद्ध भोजन प्रेमी बंगालियों की हर बात में परंपरा का एक स्पर्श मिलता है। खासकर उनके सजने- सँवरने का जो अंदाज है उसे पूरी दुनिया फॉलो करती हैं। आज हम उन्हीं के ब्लाउज़ डिज़ाइन की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने आए हैं, जिसमें पारंपरिक ब्लाउज़ का एक नया रूप है। इसमें आपको पारंपरिकता के साथ आधुनिकता का अद्भुत समन्वय देखने को मिलेगा।   

१. फ्रील आस्तीन और नेकलाइन वाला ब्लाउज़ डिज़ाइन

एक छोटी सी फ्रील आपके ब्लाउज़ का सम्पूर्ण रूप बदलने के लिए काफी है। यदि आप इस ब्लाउज़ की डिज़ाइन को गौर से देखेंगे तो आप पुराने जमाने की नायिकाओं के ब्लाउज़ डिज़ाइन को नए रूप में देख पाएंगे। 

२. दुर्गा प्रिंट ब्लाउज़ डिज़ाइन

माँ दुर्गा की जैसी भव्य पूजा कलकत्ता और पश्चिम बंगाल के अन्य इलाकों में होती है, वैसी और कहीं नहीं होती। कलकत्ता के इस फ़ैशन डिजाइनर ने अपनी दुर्गा भक्ति इस सुंदर ब्लाउज के माध्यम से व्यक्त की है। यह ब्लाउज पहनिए और हर समय ‘माँ’ को अपने हृदय के समीप रखिए।

३. फूल आस्तीन कॉलर नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन

फूल आस्तीन पर लंबा फ्रील और बंद गले के साथ फ्रंट नेक होल का कॉम्बिनेशन। सिल्क की साड़ी के साथ यह ब्लाउज़ डिज़ाइन सुंदर और स्टायलिश लूक देगा।

४. बैलून स्लीव क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन

यह ब्लाउज़ डिज़ाइन एक नई-नवेली दुल्हन के शर्मीले अंदाज को बयां कर रहा है। अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है तो यह आउटफिट आप पर खूब जँचेगा।

५. वी-कट गुब्बारा आस्तीन ब्लाउज़ डिज़ाइन

जो लोग पारंपरिक के साथ ही बोल्ड लूक को भी पसंद करते हैं वह निश्चित रूप से इस स्टाइल को आजमा सकते हैं।

६. साइड कट राउंड नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन

आम ब्लाउज़ की तुलना में इसका फ्रंट थोड़ा सा लंबा है जिससे इसके साइड कट का लूक काफी उभर कर आता है। क्लासिक ब्लाउज़ को ट्विस्ट के साथ पहनने के लिए अगर आप तैयार हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए बेहतरीन रहेगा।

७. यू कट बनारसी स्पेशल ब्लाउज़ डिज़ाइन

पारंपरिक ब्लाउज़ डिज़ाइन की बात हो और बनारसी ब्लाउज़ पीछे रह जाए ऐसा कैसे हो सकता है। गले पर हल्की कारीगरी और बैलून आस्तीन के साथ ही बनारसी प्रिंट का संगम। किसी भी शुभ प्रसंग के लिए सर्वोत्तम डिज़ाइन।

८. इक्कत प्रिंट ब्लाउज़ डिज़ाइन

पारंपरिक बंगाली कारीगरी में इक्कत प्रिंट का अपना अलग महत्व है। और इस पारंपरिक प्रिंट को आधुनिकता के साथ सजाया गया है। आस्तीन पर शर्ट के समान बटन का प्रयोग नई विचारधारा का प्रतीक है।

९. फ्रील हाल्फ स्लीव बैलून ब्लाउज़ डिज़ाइन

बैलून के साथ फ्रील का इस्तेमाल सबसे सरल होता है और सबसे सुंदर दिखाई देता है। घर की पूजा में या मंदिर जाते वक़्त इस प्रकार के ब्लाउज़ का इस्तेमाल किया जा सकता है।

१०. सिम्पल डीप कट ट्रेडीशनल ब्लाउज़ डिज़ाइन

डीप कट पहनने में अगर आपको कोई परेशानी महसूस नहीं होती तो यह डिज़ाइन आपको बहुत पसंद आएगा। ट्रेडीशनल ज्वेलरी के साथ आप अपने पारंपरिक रूप को पूर्ण कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

नंदिनी मुखर्जी

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago