साबुन न केवल इस्तेमाल में आसान होते हैं, बल्कि सुविधाजनक भी होते हैं। बहुत से साबुन जहां त्वचा को रूखा करते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो आपकी त्वचा को बेबी सॉफ्ट बना देते हैं। बाजार में साबुन के ढेरों ब्रांड मौजूद हैं, ऐसे में अपने लिए एक अच्छा साबुन चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में जानिए टॉप टेन साबुन ब्रांड,जो न केवल आपकी त्वचा को एक फ्रेश फील देंगे बल्कि मृत त्वचा हटाकर उसे निखार भी देंगे।
1. ओले-अल्ट्रा मॉइश्चर बार
यह साबुन खासकर उन लोगों के लिए बना है जिनकी त्वचा बेहद रूखी होती है। इस साबुन में मौजूद शिया बटर इस्तेमाल के बाद आपकी त्वचा को एकदम मुलायम बना देगा। हां, अगर आपकी त्वचा सामान्य है तो यह साबुन आपको थोड़ा ऑयली लग सकता है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा मॉइश्चराइजर मौजूद होता है।
फायदे
- इस्तेमाल के बाद त्वचा मॉइश्चराइज हो जाती है।
- यह लंबा चलता है। इसलिए यह एक पैसा वसूल साबुन है।
- इससे त्वचा में किसी तरह की जलन भी नहीं होती है।
नुकसान
- कुछ लोगों की शिकायत है कि यह जल्दी टूट जाता है।
- यह दो या चार टिकिया के पैक में ही उपलब्ध है।
इसकी दो टिकिया का पैक करीब 600 रुपए में मिलेगा। इसलिए महंगा लग सकता है।
2. डव – क्रीम ब्यूटी बार
डव वो पहला ब्रांड है, जिसने मार्केट में एक चौथाई मॉइश्चराइजिंग मिल्क के साथ साबुन उतारा था। नहाने के लंबे समय बाद भी आपको अपनी त्वचा देर तक मुलायम लगती रहेगा। यह न केवल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, बल्कि अपनी भीनी-भीनी खुशबू भी छोड़ जाता है।
फायदे
- यह साबुन एक तरह से मॉइश्चराइजर का भी काम करता है।
- इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा में निखार आ जाता है।
- नहाने के बाद त्वचा मुलायम और स्मूद हो जाती है।
नुकसान
कुछ लोगों ने शिकायत की कि इसके इस्तेमाल से उनकी त्वचा के पोर्स बंद हो गए और दाने निकल आए।
इसकी एक टिकिया की कीमत 49 रुपए है।
3. फियामा जेल बार
Fiama Gel Bar: Peach and Avocado for Moisturized Skin – अगर आपकी त्वचा सुष्क (dry skin) है, तो यह आपके लिए एक अच्छा साबुन है। आड़ू (peach) और एवाकाडो (avocado) जैसे पौष्टिक प्राकृतिक पदार्थों से समृद्ध यह साबुन आपकी त्वचा को अत्यधिक ड्राई नहीं करेगी, जैसे कि आमतौर पर साबुन कर देते हैं।
फायदे
- विटामिन ई और एवाकाडो
- इसकी सुगंध अच्छी है
- आपकी त्वचा को सुष्क नहीं बनाती
- कीमत भी अधिक नहीं है। करीब ₹140 में आपको इसकी तीन टिकिया मिल जाएगी, यानि एक साबुन ₹50 से भी कम का पड़ेगा।
नुकसान
इसमें कुछ ऐसे केमिकल पदार्थ हैं जो संवेदनशील त्वचा (sensitive skin) के लिए अच्छे नहीं है।
4. बायोटीक – ऑरेंज पील बॉडी क्लींजर
बायोटीक एडवांस्ड आयुर्वेद के इस नेचुरल साबुन में शुद्ध ऑरेंज ऑयल और ऑरेंज जेस्ट के साथ दूसरे फलों और सब्जियों का सत्व भी मौजूद है। ऑरेंज जेस्ट में मौजूद एंजाइम्स मृत कोशिकाओं को हटाते हैं और त्वचा में नई जान डालते हैं। इसलिए त्वचा जवां नजर आती है।
फायदे
- त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाकर कोशिकाओं के नवीकरण को बढ़ावा देता है।
- वेजिटेबल एक्सटे्रक्ट की मदद से त्वचा के पोर्स खुलने में मदद मिलती है।
नुकसान
भारतीय उपभोक्ताओं को यह थोड़ा महंगा लग सकता है।
इसकी एक टिकिया की कीमत 90 रुपए (150 ग्राम)है।
5. पीयर्स प्योर एंड जेंटल सोप
पीयर्स के कई वैरियेंट अलग-अलग सालों में बाजार में उतारे गए हैं लेकिन इसकी हल्के भूरे रंग की पारभासी टिकिया आज भी सबसे लोकप्रिय है। इसकी हल्की खुशबू और शरीर को मॉइश्चराइज करने की क्षमता इसे हर उम्र के लोगों का फेवरेट बनाती है।
फायदे
- इसमें मौजूद ग्लीसरीन त्वचा को खिंचने से बचाती है।
- इसमें कोई कैमिकल मौजूद नहीं होता, लिहाजा इसे संवेदनशील त्वचा वाले लोग भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है।
नुकसान
कुछ लोगों को यह ज्यादा चिकनी लगती है।
इसकी एक टिकिया करीब 40 रुपए की मिलती है। वैसे इसकी कीमत वजन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
6. लिरिल 2000 विद् टी ट्री ऑयल
लिरिल बरसों से काफी लोगों की पसंद रहा है। इस साबुन को लिरिल 2000 विद् टी ट्री ऑयल के नाम से रीलांच किया गया था, जिसके बारे में दावा है कि यह त्वचा के संक्रमणों को दूर करता है। इस साबुन में मौजूद नींबू का सत त्वचा को जवां और कीटाणुओं से मुक्त रखता है।
फायदे
- यह मुंहासों, पिंपल्स और खुजली को दूर रखता है।
- इसकी सुगंध देर तक बनी रहती है।
नुकसान
कुछ लोगों को इसकी गंध ज्यादा तीखी लगती है। इसकी एक टिकिया 30 रुपए की मिलती है।
7. खादी नेचुरल सैंडलवुड सोप
इस साबुन में चंदन के तेल के अलावा घ्रित कुमारी, मुलैठी, रीठा, कर्पूर, रतन जोत, लाल चंदन, ग्लिसरीन मौजूद है। यह त्वचा को साफ करके उसे डीटॉक्सीफाई करता है और उसमें निखार लाता है। चंदन में मुंहासों से लडऩे के गुण होते हैं और इस साबुन के नियमित इस्तेमाल से एक्ने दूर रहते हैं।
फायदे
- यह एक हस्तनिर्मित साबुन है, जिसमें त्वचा के लिए जरूरी एसेंशियल ऑयल्स और एक्सट्रैक्ट मौजूद हैं।
- चंदन और कर्पूर त्वचा को सनबर्न और खुजली से बचाते हैं।
नुकसान
इसका देशी रंग और खुशबू आपको शायद अन्य दूसरों साबुनों के मुकाबले कम पसंद आए। इसका दो टिकिया का पैक 140 रुपए का मिलता है।
इनके अलावा कुछ साबुन ऐसे भी हैं जिन्हें अगर आपकी जेब इजाजत दे तो एक बार इस्तेमाल करके जरूर देखें…
8. टॉम फोर्ड-जैसमीन रूज
हर महिला को पसंद आने वाला यह एक ऐसा बहुत ही महंगा साबुन है, जिसकी क्वालिटी जबरदस्त है। चमेली और सेज (एक तरह का सुगंधित पौधा) की खुशबू से भरपूर यह साबुन आपकी रग-रग में ताजगी भर देता है। इसके इस्तेमाल के बाद आपको अपनी त्वचा एकदम तरोताजा और सजीव लगेगी।
फायदे
- इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा वेलवेट सी मुलायम हो जाती है और उसकी किसकी तरह की जलन भी नहीं होती है।
- यह सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है और उसे खूब हाइड्रेट करता है।
- इसकी पैकेजिंग दिल को लुभाने वाली है और महक शानदार है।
नुकसान
यह बहुत ही महंगा साबुन है। इसकी एक टिकिया की कीमत करीब 2330 रुपए है।
9. डियोर-जादोर सिल्की सोप
J’adore Silky Shop by Dior: यह साबुन त्वचा को बहुत ही मुलायम तरीके से साफ करने के लिए बना है, जिसमें यलंग-यलंग जैसा प्राकृति इंग्रीडेंट्स मौजूद हैं। यह साबुन त्वचा को पोषण प्रदान करने के साथ ही उसकी सुरक्षा भी करता है।
फायदे
- यह त्वचा को हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा मुलायम होने के साथ ही निखर भी जाती है।
- इसमें जादोर परफ्यूम की ऑरिजनल खुशबू है।
- इसकी आकार यूजर फ्रेंडली है और यह लंबे समय तक चलता है।
नुकसान
यह भी आपको महंगा लग सकता है। इसकी एक टिकिया की कीमत करीब 1500 रुपए है।
10. कोको शनेल – कोको बाथ सोप बार
गुलाब और संतरे की खुशबू के साथ आने वाला यह साबुन आपके तन-मन को महका देगा। यह त्वचा को एक स्मूद और परफेक्ट फील देता है।
फायदे
- इस साबुन में मौजूद प्राकृतिक सामग्री त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है।
- यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और इसके इस्तेमाल के बाद यह बिल्कुल मुलायम हो जाती है।
नुकसान
इस क्वालिटी के लिए आपको थोड़ी कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी। इसकी भी एक टिकिया की कीमत करीब 1500 रुपए है।
11. सेटाफिल बार
Cetaphil Syndet & Moisturizing Bar – इस साबुन का आप थोड़े दिन प्रयोग करिए, फिर आपको स्वयं समझ में आ जाएगा कि यह आपकी त्वचा के लिए कितनी बेहतरीन है। आप किसी स्किन स्पेसलिस्ट डॉक्टर से पूछ लीजिये, वो भी आपको निःसन्देह इस साबुन के विषय में अच्छा ही बोलेंगे। हाँ, यह ऊपर वाले साबुन जितनी महंगी तो नहीं है, पर आम साबुनों से कहीं अधिक महंगी है।
फायदे
- हर तरह की त्वचा के लिए बेहतरीन – आपकी त्वचा पर यह साबुन बेहद मुलायम रहेगी।
- त्वचा को जरूरी नमी प्रदान करती है
नुकसान
- महंगा साबुन: 75 ग्राम की एक टिकिया आपको लगभग ₹180 से पड़ेगी।
- अन्य साबुनों के मुक़ाबले यह जल्दी पिघल जाती है
Amit kumar singh
Sandal shop is very parfect & glow masturise efectivlly
Soniya
In sabuno me ye bhi likho ki ye kon se Desh ke h swdeshi best h pr logo Ko km PTA h kon SA videshi h kon SA swdeshi
Pls Desh ka Naam bhi likhiye
Prabhjotkaur
I used pear soap. That is better for skin.
Zaki
Ekwash sabun bht soft hota h use mai use krta hu
Dimple
Sab soap ke sath unki country bhi likhiye
राजीव सिंह
अच्छी जानकारी।में लीरिल ,dove , लिरील और पियर्स सोप use karta hu।
मोहन परिहार
तैलिय तव्सा के लिए कोनसा साबुन ठिक रहेगां
Paritosh
Godrej no 1 sandal n turmeric bhi achcha hai
Sudhir Ranjan
किस आधार पर साबुन का रैंकिंग या ग्रेडिंग किया गया है? TFM क्या होता है? पता है? उसका कोई जिक्र ही नहीं है!!
Jaya
Gooraj no-1 normal skin K liye kaphy best hai m wahi use karti hu