इस ब्राइडल फेशियल किट का प्रयोग करके आप बहुत ही खूबसूरत नजर आ सकती है। यह किट आपकी त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाती है। यह आपकी त्वचा की गहराई से सफाई भी करती है। यही वजह है की इस फेशियल किट का असर लम्बे समय तक चेहरे पर नजर आता है। यदि आप भी दुल्हन जैसा निखार अपने चेहरे पर चाहती हैं, तो आपको इस ब्राइडल फेशियल किट को जरूर प्रयोग करना चाहिए। कमाल की बात यह है कि इसे आप घर पर आसानी से प्रयोग कर सकती है।
इस ब्राइडल फेशियल किट में मुख्य रूप में तीन घटकों का सबसे ज्यादा प्रयोग किया गया है। पहला घटक है पुदीना, जो चेहरे को तरोताजा रखता है। यह त्वचा को चमकदार बनाता है। दूसरा घटक है खीरा। इसमें विटामिन सी, कैफीक एसिड और दो एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह चेहरे से झुर्रियों, टैन, गंदगी और डेड स्किन को हटाने का काम करता है। इस किट का तीसरा घटक है शिया बटर। यह आपकी त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करता है। जिसकी वजह से आपकी त्वचा मुलायम नजर आती है।
तो चलिए आपको बताते हैं इस 10 स्टेप फेशियल किट का प्रयोग घर पर कैसे करना है।
इस ब्राइडल फेशियल किट में दिए गए वाइटनिंग क्लींजिंग फोम से अपने चेहरे की 2 से 3 मिनट तक अच्छे से सफाई करें। ऐसा करने से चेहरे की सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी। इसके बाद चेहरे को टिशु पेपर से साफ कर ले।
अब दुसरे स्टेप में बारी आती है, चेहरे से धूप और धूल की वजह से जो टैन नजर आता है, उसे हटाने की। इसे हटाने के लिए आपको O3+ डी-टैन पैक को 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाना है। 10 मिनट बाद किसी गीले तौलिये की मदद से इस पैक को चेहरे से हटा ले। आपके चेहरा साफ़ नजर आने लगेगा।
तीसरे स्टेप में बारी आती है व्हाइटनिंग टॉनिक को चेहरे पर लगाने की। इसे लगाने से चेहरे में निखार नजर आने लगता है। इस वाइटनिंग टॉनिक को टैपिंग मूवमेंट का उपयोग करके पूरे चेहरे पर तब तक मालिश करना है,जब तक कि यह त्वचा में पूरे तरीके से अवशोषित न हो जाए। चेहरे पर जिस जगह आपको कालापन ज्यादा नजर आता है, उस जगह पर इसे ज्यादा लगाकर थोड़ी देर तक मसाज करें।
चौथे स्टेप में बारी आती है चेहरे पर मसाज करने की। इस ब्राइडल फेशियल किट में दी गई वाइटनिंग मसाज क्रीम को हाथों में लेकर रिलैक्सिंग और अपवर्ड स्ट्रोक्स के साथ 10-15 मिनट तक के लिए चेहरे की मसाज करें। मसाज करने से चेहरे में रक्त का संचार अच्छे से होता है, जिसकी वजह से चमक आती है। अब टिशु पेपर से चेहरे को मसाज के बाद साफ़ करें।
पांचवें स्टेप में बारी आती है, चेहरे पर व्हाइटनिंग सीरम लगाने की। इस सीरम को उंगलियों की सहायता से 2 से 3 मिनट तक मसाज करते हुए चेहरे पर लगाए। यह आपके चेहरे पर ग्लो लाता है। अब चेहरे को टिशु पेपर की सहायता से साफ़ करें।
छठवें स्टेप में आपको 6 और 7 स्टेप को मिक्स करके चेहरे पर लगाना है। इस ब्राइडल फेशियल किट में फेशियल पावर जेल और पाउडर 2030 दिया गया है। इन दोनों चीजों को किसी कटोरी में डालकर अच्छे से मिलाए। इन्हें मिक्स करने के बाद आपका फेस मास्क तैयार हो जाता है। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद मास्क को हटा ले। याद रखें इस पैक को बनाकर बिल्कुल भी न छोड़े। यह खराब हो जाएगा। इसे मिलाने के बाद तुरंत चेहरे पर लगाए। अब टिशु पेपर से चेहरा साफ़ करें।
अब बारी आती है, आठवें स्टेप की। इस सीरम को पूरे चेहरे पर लगाकर 3 से 4 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। इस सीरम से मसाज करने पर चेहरे में कसावट आती है। आप जवां नजर आती है।
नौवें स्टेप में आपको अर्बुटिन पाउडर को पानी में मिक्स करके फेस पैक की तरह लगाना है। किसी कटोरी में अर्बुटिन पाउडर में पानी मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें। याद रखें इस पेस्ट को बनाने के बाद तुरंत चेहरे पर लगाए। वरना यह खराब हो जाएगा। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। इसके बाद मास्क को हटा लें। अब टिशु पेपर से चेहरा साफ़ करें।
इस ब्राइडल फेशियल किट के आखिरी स्टेप में चेहरे को लंबे समय तक सुरक्षित बनाए रखने के लिए O3+ व्हाइटनिंग क्रीम एसपीएफ़ 30 को हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाए। इसकी सुरक्षात्मक परत आपकी त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों से बचाती है। आपके फेशियल के ग्लो को भी लम्बे समय तक बनाए रखती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…