आजकल हम सब बहुत जल्दी में रहते हैं। कामकाजी महिलाओं को दफ्तर भागने की जल्दी है तो गृहिणियों को घर के काम से फुरसत नहीं। ऐसे में कहीं भी जाना हो तो मेकअप के लिए वक्त ही नहीं होता। मेकअप के बिना जाएं तो अच्छा नहीं लगता। अगर आप भी इसी उलझन में हैं कि जल्दी से मेकअप कैसे करें तो हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान से टिप्स। इनसे मेकअप भी हो जाएगा और वक्त भी बच जाएगा…
मेकअप करते समय फाउंडेशन, फेस पाउडर जैसी चीजों को लगाना पड़ता है। इनकी जगह आप एक टिंटेड मॉइश्चराइजर लें। यह अच्छे एसपीएफ का होना चाहिए। टिंटेड मॉइश्चराइजर लगाने से आपको न तो अलग से माइश्चराइजर लगाने की जरूरत होगी, न फाउंडेशन और संस्क्रीन। आपका सारा काम एक साथ हो जाएगा। आप बीबी क्रीम भी चुन सकती हैं। इन्हें लगाने के लिए आपको शीशा तक देखने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको पास पूरे चेहरे का मेकअप करने का वक्त नहीं है तो केवल आंखों और होंठों पर ध्यान दें। आंखों के मेकअप के लिए अपनी आईब्रोज को पेंसिल से भरें। जल्दी से ऊपरी पलक पर आईलाइनर लगाएं। आप काले या भूरे रंग के आईलाइनर का इस्तेमाल करें। इसके बाद थोड़ा सा मस्कारा लगा लें। इसके लिए आपको थोड़े से ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और पांच मिनट की ही जरूरत होगी। हां, थकान और काले घेरों को छिपाने के लिए कंसीलर लगा लेंगी तो अच्छा रहेगा।
एक लंबे समय तक टिकी रहने वाली गहरी लिपस्टिक आपका चेहरा ही बदल देती है। चूंकि लोगों का ध्यान आपके होंठों पर ही जाएगा तो वे नोटिस नहीं करेंगे कि आपने मेकअप किया है या नहीं। आप चाहें तो थोड़ी लिपस्टिक अपने गालों के उभारों पर ब्लैंड करें। इससे आप गाल तुरंत चमकने लगेंगे। गालों पर लिपस्टिक ज्यादा न हो, वरना चेहरा जोकर जैसा लगने लगेगा।
मेकअप के दौरान वक्त बचाने का एक और अच्छा तरीका है मल्टीपरपज प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल। आप एक हल्के शेड का आईशैडो रखें। इसके पलकों पर और हाईलाइटर के जैसे इस्तेमाल करें। ऐसा ही आप ब्रोंजर के साथ कर सकती हैं। ब्रोंजर को आईशैडो की तरह इस्तेमाल करें। इसी तरह के कुछ प्रोडक्ट्स लिपस्टिक और ब्लश, दोनों की तरह इस्तेमाल हो सकते हैं। इस तरह से न केवल आपका समय बचेगा, बल्कि पैसे भी बचेंगे।
बालों को धोना, सुखना अपने आप में बड़ा काम है। जब आपके पास वक्त न हो तो आफत लगता है। लेकिन मुसीबत यह भी है कि गंदे बालों में ठीक से हेयर स्टाइल नहीं बनती। ऐसे में आप ड्राई शैंपू काम में लें। ये रूखे-बेजान बालों में तुरंत जान डाल देते हैं। ये आपको ऑनलाइन बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। इनके इस्तेमाल से आपके बाल अच्छे लगेंगे तो आप उनकी आसानी से स्टाइलिंग कर पाएंगी।
आपको लगेगा कि मेकअप में एक स्टेप और जुड़ गया। लेकिन प्राइमर के इस्तेमाल से न केवल आप बहुत सारे स्टेप छोड़ सकती हैं, बल्कि आपको कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना होगा। जैसे आप पाउडरलगाना छोड़ सकती हैं। फिर प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। आपको इसे बार-बार ठीक करने की जरूरत नहीं रहेगी। प्राइमर भले ही आपका सुबह वक्त न बचाए लेकिन यह दिन में आपका काफी सारा वक्त बचाएगा।
अगर आपको मेकअप में समय बचाना हो तो आप जार या ट्यूब की बजाय पंप वाली पैकेजिंग लें। जैसे टिंटेड मॉइश्चराइजर अगर पंप में होगा तो आप उसे जल्दी निकाल पाएंगी। इसके फैलने का खतरा नहीं। यह सूखेगा नहीं और इसे खोलने-बंद करने का झंझट भी नहीं होगा। न ही इसके ढक्कन खोएंगे।
जब समय न हो और किसी पार्टी में न जाना तो दफ्तर या बाजार जाने के लिए सामान्य रूप से अपनी त्वचा के रंग से मिलतेे-जुलते मेकअप प्रोडक्ट्स काम में लें। जैसे गहरे लाल रंग की लिपस्टिक की बजाय अपने होंठों के रंग जैसा लिप ग्लॉस चुनें। त्वचा के रंग के मेल खाते मेकअप प्रोडक्ट्स चुनने से आपको उन्हें लगाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। क्योंकि वे आसानी से सेट हो जाएंगे।
अगर मेकअप जल्दी करना है तो आपकी ड्रेसिंग टेबल पर कॉस्मेटिक्स की भीड़ नहीं होनी चाहिए। इससे आपको काम के मेकअप प्रोडक्ट्स ढूंढने में वक्त नहीं लगेगा। याद रखें, जो मेकअप प्रोडक्ट आपने साल भर से काम में नहीं लिया है, उसे तुरंत हटा दें। इससे आपकी ड्रेसिंग टेबल साफ रहेगी।
हर रात अपने चेहरे और आंखों का मेकअप अच्छी तरह से साफ करके सोएं। खासकर आंखों के मेकअप पर ध्यान दें। वह अच्छी तरह उतर गया है या नहीं? इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। सुबह आप उठेंगी तो आपकी त्वचा सेहतमंद और दमकती नजर आएगी। ऐसी त्वचा पर मेकअप करने में आपको कम वक्त लगेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…