आजकल सूट के साथ-साथ सलवार भी नए-नए स्टाइल में आने लगीं हैं जिनकी विशेषता यह है कि ये ट्रेंडी होने के साथ-साथ पहनने में आरामदायक भी होती है। इन सलवारों में आप स्टाइलिश तो दिखेंगी, पर फ़ैशन के चक्कर में आपको अपने आराम के साथ किसी भी प्रकार का समझौता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भले ही जीन्स-टॉप और फॉर्मल पैन्ट्स और बाकी वेस्टर्न वियर हमारा रोज का पहनावा बन गया हो, लेकिन सलवार-कुर्ती या सलवार-सूट के बिना हमारा वार्डरोब अधूरा ही रहता है। हमारे भारतीय जलवायु के लिए सलवार कुर्ती और सलवार सूट सबसे आरामदायी पोशाक है। अक्सर महिलाएं कुर्ती या टॉप पर बनी कारीगिरी देखकर उसे खरीद लेतीं हैं. लेकिन क्या आप आप जानती हो, आपका यह देसी अवतार सही लगने के लिए कुर्ती और टॉप के साथ-साथ सलवार भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है? तो चलिए आज जानते हैं सलवार के कुछ नए अवतारों के बारे में जो आरामदायी भी हैं और स्टाइलिश भी।
कौन कहता है कि धोती सिर्फ़ लड़के पहन सकते हैं! धोती सलवार के साथ आप भी धोती का लुक और उसका कंफर्ट पा सकतीं हैं। इस सलवार में अंग्रेज़ी U शेप वाले प्लीट्स होते है। सूट की सलवार या पटियाला सलवार से अलग धोती सलवार में तिरछे कट्स होते हैं जो आप के टखने से शुरु होकर थोड़े ऊपर तक बाहर की दिशा में जाते हैं। इससे सलवार का लुक अलग ही आता है। इसके ऊपर आप शॉर्ट कुर्ती या टी-शर्ट भी पहन सकतीं हैं।
अलादीन और अरेबियन नाइट्स की कथाएं बचपन में हम सबने सुनीं हैं , लेकिन क्या आपको पता है अलादीन सलवार भी अलादीन के जैस्मिन के करैक्टर से प्रेरित है? यह सलवार टखने से घुटने तक काफी टाइट होती है, लेकिन घुटने से कमर तक बहुत ही आरामदायक लूज फिटिंग में होती है।
ऊपर चित्र में: जास्मिन अपने महबूब अलादीन के साथ. कहानी में जास्मिन अग्रबाह की राजकुमारी होती है, लेकिन वो परंपरा के अनुसार किसी राजकुमार से विवाह करने में दिलचस्प नहीं होती है।
हरेम सलवार और अलादीन सलवार के बीच में कंफ्यूज होना स्वाभाविक है। इन दोनों के एक समान दिखने के बावज़ूद इन दोनों में खासा अंतर है। हरेम सलवार का डिजाईन और स्टाइल अलादीन सलवार से श्रेष्ठ है। इस सलवार के नीचे इलास्टिक होने की वजह से यह पहनने में अधिक आरामदायक भी होती है।
इस प्रकार की सलवार का लुक एक गुब्बारे की तरह होता है। कमर की तरफ चौड़ा और नीचे की तरफ संकड़ा। नीचे इसके कफ्स नॉर्मल सलवार से भी ज़्यादा टाइट होते हैं। उन कफ्स के ऊपर चौड़ी प्लीट्स बनी होती हैं। इनमें प्लेन सलवार और लेस के कफ्स का ये कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा लगता है।
पिछले 2-3 वर्षों से पलाज्जो पैन्ट्स ने फैशन वर्ल्ड में तहलका मचा रखा है। आपके बॉडी फ्रेम से पैरेलल डिजाइन वाली ये पैन्ट्स सभी पर खूब जंचती है। लूज फिटिंग और कंफर्ट की वजह से पलाज्जो पैन्ट्स अब सलवार के तौर पर भी यूज किये जाते है। गर्मी के मौसम के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है और भारतीय महिलाएं तो इस नए परिधान को खूब पसंद कर रही हैं।
कुछ साल पहले पैरेलल पैन्ट्स पहनने का फैशन आया था। पाकिस्तानी सलवार उन्हीं का ही एक रूप है। पाकिस्तानी सलवार एंब्रायडरी और नाजुक डिटेलिंग के साथ सिंपल और प्लेन कुर्ते पर भी बहुत अच्छी दिखती है। इसका बॉटम पलाज्जो सलवार के मुक़ाबले कम चौड़ा होता है, लेकिन पहनने के बाद यह भी काफ़ी आरामदेह लगती है।
ये सलवार पैरेलल सलवार और पाकिस्तानी सलवार से संकड़ी, लेकिन चूड़ीदार जितनी टाइट नहीं होती। सिगरेट सलवार विभिन्न डिजाइन्स, अनोखे कट्स और अलग-अलग स्टाइल्स में ऑनलाइन मिलते हैं और हर एक बॉडी टाइप पर सूट करते हैं। चाहे आप का बॉडी टाइप कुछ भी हो, सिगरेट पैंट्स आपके खामियों को छुपाते हुए आपको कूल लुक देतीं हैं।
इसके नाम की तरह ही, ये सलवार उलटे ट्यूलिप के फूल की तरह दिखती है। इस सलवार के बॉटम में कट्स होते है और कमर की तरफ ये थोड़ी फूली-सी होती है। इससे ये ट्यूलिप के फूलों की तरह दिखती हैं। अगर आप पतली-दुबली हैं तो ये सलवार आप के लिए अच्छी है। इस सलवार पर शॉर्ट कुर्ती या ट्यूनिक अच्छा दिखेगा।
गर्मी के मौसम में हमेशा कुर्ती के नीचे जीन्स पहनना मुमकिन नहीं होता। हालांकि आजकल लेगिन्स और जेग्गिंग्स पहनना अब कोई अलग बात नहीं लेकिन प्रिंटेड लेगिन्स और पतले जेग्गिंग्स गर्मी और मॉनसून के मौसम में आपको ज़रूर सुकून देंगे।
इस गर्मी के मौसम में अगर आप सलवार के अलावा कुर्ते के नीचे कुछ और पहनना चाहती हो तो बेझिझक अपने लॉन्ग टॉप के नीचे एक अच्छा-सा स्कर्ट पहन लीजिए। बाजीराव मस्तानी फ़िल्म से आया हुआ यह ट्रेंड शायद साल भर हमें मिलता रहेगा। स्कर्ट के ऊपर आप स्लिट वाले टॉप्स भी पहन सकतीं हैं।
तो अब आप केवल सूट्स में ही नहीं, बल्कि सलवारों में भी नए डिजाइन्स ट्राई कर सकतीं हैं, जो आपको स्टाइलिश बनाने के साथ ही गर्मियों में कम्फर्ट भी देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Patiala salwar bhul gai. Woh main punjabi dress hai.