खास मौके का मतलब है, खास हेयरस्टाइल। आप कितना ही मेकअप करें, अगर हेयरस्टाइल शानदार न हो तो सारा लुक खराब हो जाता है। वहीं अच्छी हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इसलिए पार्टी में जाते समय हेयरस्टाइल आपकी ड्रेस और चेहरे के अनुरूप होनी चाहिए। जानते हैं आप कौन-कौन सी हेयर स्टाइल बनाकर पार्टी में जा सकती हैं। इसके बाद नहीं हटेंगी आप पर से किसी की भी निगाहें…
1. ब्रेडेड बन
बन का मतलब है जूड़ा। अगर आप क्लासिक लुक चाहती हैं तो ब्रेडेड बन जरूर बनाएं। हालांकि यह दिखने में मुश्किल होता है लेकिन इसे बनाना आसान है। इसे बनाने के लिए बालों में अच्छी तरह कंघी करें। अब बालों को तीन हिस्सों में बाटें। बीच वाले हिस्से से बाल ऊंचे उठाते हुए फ्रेंच चोटी बनाएं। बाकी दोनों हिस्सों को रोल करके तीनों को मिला लें। यह स्टाइल अंडाकार चेहरे पर अच्छी लगती है।
2. कॉम्ब बन
अगर आपके बाल मध्यम लंबे हैं तो यह स्टाइल आपके लिए बढिय़ा रहेगा। इसके लिए बालों की ऊंची चोटी बनाएं। चोटी को रोल करके लपेट दें और गजरा या फूल लगा लें। अंडाकार और गोल चेहरे पर यह अच्छा लगता है। साड़ी और सूट पर यह स्टाइल बहुत अच्छा लगता है।
3. पार्टी लूज हेयर
अगर आपको पार्टी में जाने में देर हो रही है और हेयरस्टाइल बनाने के लिए वक्त नहीं है तो यह स्टाइल आजमाएं। यह बहुत ही आसान है। सबसे पहले अपने बालों में बहुत अच्छी तरह से कंघी करें। इन्हें हल्का से घुमाव दें। हेयर स्प्रे करें और फिर वापस छोड़ दें। बालों में हल्की लहर या घुमाव रहेगा। मध्यम से लंबे बालों में यह स्टाइल अच्छा रहता है। हां, इस स्टाइल से गर्मियों में बचें। अंडाकार, डायमंड और दिल के आकार के चेहरे पर यह स्टाइल भाती है।
4. मैसी फिशटेल ब्रेड
इन दिनों फिशटेल चोटी काफी लोकप्रिय हो रही है। खासकर टीनेज लड़कियां इसे पसंद कर रही हैं। अगर बाल घुंघराले या लहरदार हैं तो यह और भी अच्छी लगती है। आपको अपनी चोटी फिशटेल स्टाइल में गूंथनी है लेकिन साथ ही थोड़ी ढीली भी छोडऩी है। फिशटेल ब्रेड बनाने के लिए बालों को दो हिस्सों में बांटें। एक तरह से थोड़े से बाल लेकर दूसरे हिस्से के नीचे की तरफ से ले जाएं। ऐसा ही दूसरे हिस्से के साथ करें। रिपीट करें। आखिर तक इसी तरह से चोटी बना लें। इससे लुक मॉडर्न लगेगा। अंडाकार और दिल के आकार का चेहरा हो तो यह स्टाइल बढिय़ा रहती है।
5. पार्टी हेयरस्टाइल बन
आपने बहुत सी बॉलीवुड हीरोइंस को इस लुक में देखा होगा। इसे करने के लिए थोड़े बालों को एक साइड में कंघी कर खुला छोड़ दें। बाकी बालों से फूला हुआ जूड़ा यानी बन बनाएं। आपके बाल सीधे हों या लहरदार, यह हेयरस्टाइल बहुत अच्छा लगेगा। अंडाकार चेहरे की महिलाएं तो इसे बेहिचक आजमाएं। आप इसे शादी या किसी भी पार्टी में बनाएं।
6. हाई पफ पोनीटेल
यह हेयरस्टाइल भी बहुत आसान है। अगर आप अनारकली सूट, लहंगा या गाउन पहन रही हैं तो यह स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बालों को हेयर स्ट्रेटनर से सीधा करें। अब बालों में आगे की तरफ पफ बनाते हुए सिर के पीछे बीच में पोनी बनाएं। इसके बाद हेयर स्प्रे करें। यह स्टाइल अंडाकार और गोल चेहरे पर अच्छा लगता है।
7. हाफ अप हाफ डाउन कर्ल्स
यह भी बहुत आसान हेयरस्टाइल है और इसे बनाने में कोई झंझट भी नहीं है। इसे आप साड़ी, लहंगा पर बनाएं। इस हेयरस्टाइल के लिए अपने सारे बालों को कर्ल करें। इसके लिए आप हॉट आयरन रॉड या कर्लर्स की मदद लें। इसके बाद आगे के बालों को बॉबी पिन या बकक्ल की मदद से पीछे बीच में बांधें। बाकी बालों को खुला छोड़ दें। यह स्टाइल सामान्यतया सभी आकार के चेहरे पर अच्छा लगता है।
8. लो हेयर बन
डिजाइनर साड़ी से लेकर अनारकली सूट…हर पारंपरिक ड्रेस पर यह स्टाइल बहुत अच्छा लगता है। इसे बनाने के लिए बालों में अच्छी तरह से कंघी करें। बीच की या एक तरफ की मांग निकालें। बालों को गर्दन के ठीक ऊपर इकट्ठा करके जूड़ा बनाएं। इसके साथ फूल जरूर लगाएं। इससे जूड़ा बहुत खूबसूरत लगेगा। यह अंडाकार और गोल चेहरे पर काफी जंचता है।
9. मल्टीपल बैक ब्रेड
इस हेयरस्टाइल को भी बॉलीवुड हीरोइंस खूब अपनाती हैं। हालांकि इसे बनाने के लिए आपको किसी मदद लेनी पड़ सकती है। अपने आगे के बालों को तीन से चार हिस्सों में बांटें। हर हिस्से की आगे से चोटी बनाना शुरू करें। इन तीनों -चारों चोटियों को पीछे खुले बालों के साथ क्लिप कर लें। यह स्टाइल भी लहंगा और अनारकली सूट के साथ काफी अच्छी लगती है।
10. ब्रेडेड टियारा (Braided Tiara)
अगर आपके बाल लंबे हैं और जूड़े से हट कर कुछ स्टाइल चाहती हैं तो आप चोटी का टियारा बनाएं। इसे बनाने के लिए एक तरफ के थोड़े से बाल लेकर एक या दो पतली चोटियां बनाएं। इसे आगे की तरफ टियारा की जैसे लेते हुए दूसरी तरफ ले जाएं और पिन लगा दें। इसके बाद आप चाहें तो बाकी बालों को खुला छोड़ें या नीचे की तरफ जूड़ा बना लें। आप बाकी के खुले बालों को कर्ल भी कर सकती हैं। लुक ही बदल जाएगा।
11. High Bun
कृति सेनेन द्वारा बनाया गया यह सुंदर हेयर स्टाइल आपको गर्मी से भी बचाकर रखेगा। ये लूक को दिन की पार्टी के लिए आजमा सकती हैं।
12. Waterfall Hair Braid
जैसे झरने से पानी की धाराएँ बहकर निकलती है कुछ उस तरह का ही है ये हेयर स्टाइल। ऊपर से इस प्रकार छोटी बनाने के बाद आप बालों को नीचे से कर्ल कर सकती हैं।
13. Side Braided Hair Style
अगर आपके बाल लंबे हैं और आप उन्हें खुला रखना चाहती हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट हेयर स्टाइल है। इसमें आपको सिर्फ आगे की तरफ से बालों को समेत कर चोटी बनाई है। बाकी नीचे के बालों को आप खुला ही रखें।
14. Front Twisted Hair Style
यह हेयर स्टाइल दिखने में जितना खूबसूरत है बनाने में उतना ही आसान है। आपको अपने बालों को बस छोटे-छोटे हिस्सों में बाटना है और उन्हें घुमाते हुए पिन की मदद से लगाना है। कुछ मिनटों में ही यह हेयर स्टाइल तैयार हो जाएगा।
15. Dual Pony Hair Style
अगर आप मॉडर्न स्टाइल में अपना हेयर स्टाइल रखना चाहती हैं तो आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन होगा। इस तरह का हेयर स्टाइल आपको मॉडर्न लूक देने के संग स्टाइलिश लूक भी देगा।
प्रातिक्रिया दे