मेकअप के बिना किसी भी महिला का जीवन अधूरा है। अगर आप मेकअप नहीं भी करती, तो भीआप एक लिपबाम का इस्तेमाल तो करती ही होंगी। हर कोई नई कास्मेटिक का इस्तेमाल करना चाहता है, जो ट्रेंड में हो।
इसके लिए न जाने हम क्या क्या करते हैं। ब्यूटी ब्लोग्स देखते हैं, मॉडल को फॉलो करते , लैक्मे फैशन वीक इत्यादि। हम मेकअप एसेंशियल के लिए इन्हें ही फॉलो करते है। चलिये आपको आज बताते हैं, ऐसे 10 मेकअप प्रोडक्ट्स जो 2017 में लांच किए गए।
1. रिम्मेल लन्दन स्किन टिंट
कीमत: ₹ 1128/-
ये एक ऐसा मॉइस्चराइजर जो नमी को बनाए रखने के साथ साथ आपकी त्वचा को फाउंडेशन इफ़ेक्ट देगा। अगर आप उन लोगों में से हैं, जो फाउंडेशन लगाना पसंद नहीं करती या बी बी क्रीम से आपको काफी हैवी लगता है, तो ये आपके लिए सही प्रोडक्ट है।
2. कवर गर्ल 3इन 1 फाउंडेशन
बढ़ती महंगाई के साथ प्रोडक्ट्स भी महँगे होते जा रहे हैं। अगर आपको 3 अलग प्रोडक्ट प्राइमर, कॉन्सेलेर , फाउंडेशन का सब फ़ायदा एक में मिले तो? ये प्रोडक्ट बस वही है।
कीमत: ₹ 1672/-
3. कुशन फाउंडेशन
फाउंडेशन का ये नया रेंज इतना आसान है, जिसे अप्लाई करना नहीं आता है, वो भी कर सकता है। ये ऑयली फेसेस के लिए वरदान से कम नहीं है।अब उन लिक्विड फाउंडेशन को अलविदा कहिये, जो आपके स्किन पे हैवी होकर आपके पोर्स को क्लोज़ कर देते हैं।
कीमत: ₹ 749/-
4. लोरियाल इंफॉलियाबले पेंट्स
अगर आप मैट लिप्स से बोर हो चुके है और कुछ ग्लॉसी चाहते हो तो इस नए रेंज को ज़रूर ट्राई करें।
कीमत: ₹ 1825/-
5. फर्स्ट एड ब्यूटी कलर कॉररेक्टर
असामान्य रंगत से परेशान हैं, तो ये प्रोडक्ट अवश्य इस्तेमाल करें।
कीमत: ₹ 967/-
6. इससेन्से आल ई नीड कॉन्सेलेर पैलेट
ये पैलेट न सिर्फ काफी सस्ता है, साथ ही इसके साथ कई इस्तेमाल हो सकते है ।
7. बक्का फर्स्ट लाइट प्रिमिंग इंस्टा कंप्लेक्सिन रिफ्रेश
ये दिखने में पर्पल होगा लेकिन आपके स्किन में एक शियर फिनिश देगा। एक शियर फिनिश के साथ ये एक ऐसा प्राइमर है, जो न सिर्फ आपके मेकअप को परफेक्ट बनाएगा बल्कि आपको दिनभर फ्रेश लुक देगा।
8. बेनिफिट ब्रो वोलुमिनीसिंग मॉइस्चराइजर
इंस्टाग्राम वाले ब्रो भले ही चले गए हो, लेकिन भरे हुए ब्रो किसे पसंद नहीं। ये प्रोडक्ट आपके ब्रो को परफेक्ट वॉल्यूम देगा और साथ ही उसे फ्लाकी नहीं लगने देगा।
9.बाईट आगावे लिप् स्क्रब
जैसे हमारे चेहरे पे स्क्रब ज़रूरी है, ठीक उसी तरह हमारे लिप्स पे भी स्क्रब ज़रूरी है, ताकि उसके डेडस्किन निकल सके।
10. हैद्रटिंग ड्राई शीट फेसिअल
ये आजकल बड़ा ट्रेंडिंग है और काफी अभिनेत्रियां इसे सपोर्ट कर रही हैं। ” ए मास्क ए डे ” ये टैग पुरे इंस्टाग्राम में भरा है। ये न सिर्फ आपके स्किन को हाइड्रेट करता है, बल्कि फेसिअल इफ़ेक्ट भी मिलता है कम समय में।
तो जल्दी से इन्हें ट्राई करें और हमारे कमेंट सेक्शन में बताए की आपको कैसा लगा।
प्रातिक्रिया दे