भारत में कई भव्य और सुंदर महल, मंदिर, धर्मस्थल, और स्मारक हैं जिनकी सुंदरता का बखान कर पाना भी संभव प्रतीत नहीं होता है। तो चलिए आज दसबस पर भारत के 10 सबसे सुंदर मंदिरों के बारे में जानते हैं।
1.श्री रंगनाथस्वामी मंदिर, श्रीरंगम
श्री रंगनाथस्वामी मंदिर भगवान श्री हरी विष्णु को समर्पित है। यह हिन्दुओं और खास तौर से वैष्णवों के लिए एक मुख्य तीर्थस्थल है।
यह मंदिर विश्व के सबसे क्रियाशील मंदिरों में शामिल है। यह मंदिर लगभग 156 एकड़ के क्षेत्र में बना हुआ है। इस मंदिर का परिसर 7 संकेद्रित दीवारों के अनुभागों और 21 गोपुरम से बना हुआ है। यह मंदिर द्रविड़ियन युग की अद्भुत स्थापत्य व वास्तु कला का नमूना है। यह तमिलनाडु के श्रीरंगम में स्थित है। श्रीरंगम को तिरुवरंगम और तिरुचिरापल्ली के नाम से भी जाना जाता है।
2.थिल्लई नटराज मंदिर
यह प्राचीन मंदिर तमिलनाडु के चिदंबरम में स्थित है। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 2000 वर्ष पहले 12वीं शताब्दी में हुआ था। इस मंदिर में पल्लव काल की संस्कृति और कला का अक्स दिखता है। इस मंदिर में नटराज की एक बेहद सुंदर प्रतिमा मौजूद है।
3.मीनाक्षी मंदिर
माना तो यह जाता है की मीनाक्षी मंदिर की स्थापना खुद भगवन इंद्रदेव ने की थी. अपने कुकर्मों के लिए जब पश्चाताप पर इन्द्र निकले हुए थे, और जब वो मदुरई के स्वयंभू लिंगम पहुंचे तो उन्हें लगा की उनके सर से एक बोझ कम हो गया है. तभी उन्होनें उस स्थान पर एक भव्य मंदिर की परिकल्पना की.
सुप्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर मंदिर तमिलनाडु के मदुरई शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित है। यह मंदिर पार्वती (मीनाक्षी रूप में) और शिव को समर्पित है. इस मंदिर में 33000 से ज्यादा मनोहर प्रतिमाएं मौजूद हैं और प्रवेश द्वार पर अनोखे गोपुरम भी बने हैं। इस मंदिर का सौन्दर्य अतुलनीय है।
मंदिर का अधिखंश हिस्सा जो आप अभी देख पाएंगे वह १६२३ और १६२५ के मध्य निर्मित है.
4.अक्षरधाम मंदिर
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर भारत के आध्यात्मिक इतिहास, वास्तु और शिल्प कला का एक बेहतरीन नमूना है. । हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक इस मंदिर में आते हैं। इस मंदिर में 20 हजार से भी ज्यादा मूर्तियाँ मौजूद हैं।
5.बेलूर मठ
यह मठ स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है। यह हावरा जिले में हुगली नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित है।
बेलूर मठ में आपको कई धर्मों की कला और आर्किटेक्चर का मिश्रण दिखता है। यहां बड़ी संख्या में पूरे विश्व से विभिन्न धर्मों को मानने वाले सैलानी आते रहते हैं। यहां आपको साम्प्रदायिक एकता, अखंडता, और सर्वधर्म सद्भाव की झलक देखने को मिलेगी। किसी भी धर्म को नहीं मानने वाले लोग भी यहां आकर शांति का अनुभव करते हैं।
6.सोमनाथ मंदिर
सौराष्ट्र, गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर को भारत के बारह महा ज्योतिर्लिंगों में प्रथम माना जाता है. अपने हज़ारों वर्ष पुराने इतिहास में यह मंदिर कई बार ध्वंश हुआ है और कई बार नए रूप से निर्मित. इस मंदिर को एक अहम् तीर्थस्थल माना जाता है क्योंकि यह एक त्रिवेणी संगम पर स्थित है – कपिला, हिरन और सरस्वती.
7.जगन्नाथ पुरी
ओडिसा के पूरी शहर में महानदी के किनारे स्थित ये मंदिर हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक है। यहां नीम की छाल से बनी भगवान जगन्नाथ की मूर्ती स्थापित है।
8.बृहदीश्वरर मंदिर
तंजावुर, तमिलनाडु में स्थित बृहदीश्वरर मंदिर सबसे विशाल मंदिरों में से एक है. चोला शाशकों द्वारा निर्मित यह देवस्थान द्रविड़ शिल्पकला कला का एक बेहतरीन नमूना है. इस मंदिर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में भी स्थान प्राप्त है.
9.खजुराहो के मंदिर
खजुराहो के प्राचीन मंदिर अपनी भव्यता और अप्रतिम सौन्दर्य के कारण सालों से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। खजुराहो के मंदिर अपने कामुक शिल्पकलाओं के लिए विश्वभर में प्रसिद्द हैं. खजुराहो के मंदिर सन ९५० और १०५० के बीच चंडेला शासकों द्वारा निर्मित किये गए थे.
यहां के मंदिरों की एक ख़ास बात यह है की यह मंदिर केवल हिन्दू मंदिर नहीं, बल्कि हिन्दू और जैन मंदिरों का समूह है – जो यह दर्शित करता है उस समय की भारत की संस्कृति को दर्शाता है.
10.तिरुपति बालाजी मंदिर
आंध्रप्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर को दुनिया का सबसे संपन्न हिन्दू मंदिर माना जाता है।
प्रातिक्रिया दे