आज के आधुनिक युग में हमने केमिकल युक्त प्रोडक्टों को ही श्रेष्ठ मान लिया है – जिस कारण हमें अनेक प्रकार के नुकसान उठाने पड़ रहे हैं। खासकर बालों संबंधी समस्याएं तो बहुत अधिक हो रही है ,इसलिए बालों की इन समस्याएं से छुटकारा दिलाने के लिए हम लेकर आएं हैं कुछ स्वदेशी नुस्खें जिनकी मदद से आप सुन्दर, घने, चमकदार एवं मजबूत बालों को पा सकते हैं।
हेयर केयर टिप # 1
शिकाकाई और सूखा आंवला प्रत्येक 25-25 ग्राम लें। थोड़ा कूटकर टुकड़े कर लें। रात को इन्हें 500 ग्राम पानी में डालकर भिगो दें। प्रात: इसे पानी में मसलकर कपड़े से छान लें और सिर पर मलें। दस-बीस मिनट बाद बाल धो लें। इस प्रकार शिकाकाई और आंवले के पानी से सिर धोकर एवं सुखाने के बाद नारियल का तेल लगाने से बाल लम्बे, घने ,रेशम की तरह मुलायम और चमकदार हो जाते हैं।
हेयर केयर टिप #2
आधी या एक मूली रोजाना दोपहर में भोजन के बाद काली मिर्च तथा नमक लगाकर खाने से बाल लम्बें होगें और रंग भी साफ होगा। अनुकूल होने पर ही यह प्रयोग चालू रखें क्योंकि मूली किसी -किसी को सूट नहीं करती।
3. भृंगराज का पीसकर बारीक बनाया हुआ चूर्ण एवं काले तिल (साबुत) दोनों बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें। रोज़ सुबह उठने के बाद इस मिश्रण को एक चम्मच खूब चबाकर खाएं और ऊपर से ताजा पानी पी लें। लगातार इस प्रयोग को करने से बाल काले,घने ,लम्बे ,मजबूत एवं चमकदार बने रहेगें।
4. साबुन की जगह 100 ग्राम दही में एक ग्राम काली मिर्च (पिसी हुई ) मिलाकर सप्ताह में एक बार बालों को धोएं और फिर गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोएं। इससे बाल काले होते हैं और बालों का सौंदर्य खिल उठता हैं।
5. नींबू के छिलकों को नारियल के तेल में डुबोकर आठ-दस दिन धूप में रख दें। फिर इसे छानकर बालों की जड़ों में रगड़िए। बाल काले एवं घने होगें।
6. शैम्पू या साबुन से बाल धोने के बाद एक गिलास गुनगुने पानी में (सर्दियों में) या सादे पानी (गर्मियों में) में एक नींबू का रस या सिरके की कुछ बूदें मिलाकर बालों पर डालकर सिर धो लें। इससे बाल रेशम जैसे चमकदार ,सुन्दर ,कोमल हो जाते हैं।
7. सप्ताह में दो बार बेसन को पानी में घोलकर बालों में लगाएं एवं फिर एक घंटे बाद धो लें। ऐसा करने से बाल घने और काले होगें।
8. नारियल के तेल (300 ग्राम ) में काली मिर्च (मोटी कुटी हुई ) एक चम्मच डालकर गर्म कर लें। उबाल जैसा गरम हो जाने पर साफ कपड़े से छानकर शीशी में भर लें। रात में सोने से पहले इस तेल से बालों की हल्की -हल्की मालिश करें। बालों की कालिमा कायम रहेगी।
9. साबुन की जगह मुल्तानी मिट्टी से बाल सप्ताह में दो बार धोने से उसमें खूब निखार आता हैं एवं बाल रेशम के समान मुलायम और लम्बे होते हैं। पहली बार धोने के बाद ही आप सिर में हल्कापन एवं ठंडक महसूस करेगें।
10. बालों की देखभाल के लिए एलोवेरा भी एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए आप एलोवेरा के गूदे को बालों में अच्छी तरह लगाकर रखें और फिर कुछ समय बाद बालों को पानी से धो लें। इस तरह के प्रयोग से आप लम्बें, काले एवं मजबूत बालों को पा सकते हैं।
Geeta
Nice
isha
Vry nice tq for all of these ideas….