फेशियल त्वचा की उचित देखभाल और चेहरे की खुबसूरती बनाये रखने के लिए एक ज़रूरी ट्रीटमेंट है। आजकल बाज़ार में कई प्रकार के फेसिअल किट्स उपलब्ध हैं। इससे महिलायें दुविधा में पड़ जाती हैं कि आखिर कौन सा किट खरीदें।
यही हाल ब्यूटी पार्लरस का भी है। वहां भी कई तरह के फेशियल ट्रीटमेंटस प्रदान किये जाते हैं। कई बार ये ब्यूटी पार्लरस हमारी त्वचा के अनुसार किस फेशियल का इस्तेमाल होना चाहिए, इसकी सही जानकारी हमें नहीं देते हैं। क्योंकि उनकी नज़र अपने मुनाफे पर होती है, इसलिए वो महंगा वाला फेशियल का सुझाव देते हैं, चाहे वह हमारी त्वचा के लिए सही हो या न हो।
आपकी इन्हीं दुविधाओं के मद्देनज़र हम यह जानकारी आपके लिए लाये हैं, जिससे आप अपनी त्वचा के अनुरूप सही फेशियल चुन सकें। आइये जानते हैं हर स्किन के लिए अलग-अलग प्रकार के फेशियल के बारे में:
ऑयली स्किन, जो जल्दी टैन होती है, उसके लिए यह फेशियल उपयुक्त है। यह स्किन के मेलानाइन प्रोडक्शन और टैन को कम करता है।
यह फेशियल सभी स्किन टाइप को सूट करता है। इसकी फाइन डस्ट मसाज क्रीम झुर्रियाँ और पिम्पल को कम करने में लाभदायक है। इसके साथ ही यह त्वचा को गोरा भी बनाता है। शादी फंक्शंस के लिए यह फेशिअल सही रहता है।
➡ VLCC के डायमंड फेशियल पर विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
➡ जानिए घर पर सही से फेशियल करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका
यह फेशियल डिप्रेशन को ठीक करने के साथ ही मन को शांत और मूड को सही करने में कारगर है। इस फेशिअल में आपके स्किन टाइप के अनुसार एरोमा ऑयल का इस्तेमाल होता है।
यह नई तकनीक का फेशियल है। इसमें लाइट के ज़रीये स्किन की समस्याओं जैसे पिम्पल, बड़े रोमछिद्र, झुर्रियां आदि को ट्रीट किया जाता है।
यह एक खास तकनीक है, और अन्य फेशियल की तरह आप इसे किसी आम ब्युटि पार्लर में नहीं करवा सकती। कुछ स्किन स्पेशलिस्ट (dermatologist / cosmetologist), जिन्होनें इस तरह के स्किन ट्रीटमंट के लिए विशेष शिक्षा या अनुभव प्राप्त किया है, वही इसे कर सकते हैं।
यह हर स्किन टाइप को सूट करता है। दुल्हन इस फेशियल को शादी के वक़्त करवाना पसंद करती है। यह स्किन पर ग्लो लाने में बेहद कारगर है।
➡ शहनाज़ हुसैन के गोल्ड फेशियल को क्यों करती हैं महिलाएं इतना पसंद?
यह ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त है, क्योंकि इसमें इस्तेमाल की जाने वाली समस्त सामग्री हर्बल है। अगर आपको अपने स्किन टोन को हल्का करना है, तो फिर यह फेशियल आपके लिए ठीक रहेगा।
➡ क्यों फेशियल करना चाहिए पार्टी/समारोह से एक रात पूर्व?
रेड वाइन विटामिन सी से २० गुना और विटामिन ई से ५० गुना ज़यादा स्किन को प्रोटेक्ट करने में कारगर है। इसमें कई सारे एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को इलास्टिसिटी देते हैं और झुर्रियों को दूर रखते हैं।
यह गर्मी से झुलसी हुई त्वचा को आराम देने के लिए बनाया गया है। यह फेशियल त्वचा को जवां बनाता है और ताजगी का एहसास देता है।
यह सेंसिटिव स्किन के लिए लाभदायक है। अन्य फेशिअल की तरह यह सेंसिटिव स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
➡ ७ काम जो आपको फेशियल करने के बाद नहीं करने चाहिए
यह ३५-४० साल की महिलाएं, जिनकी स्किन नार्मल या कॉम्बिनेशन हैं, उनके लिए बनाया गया है। इस फेशियल में इस्तेमाल किया जाने वाला मास्क स्किन की सैग्गिंग और ऐजिंग को दूर रखने में मददगार होता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…