Fashion & Lifestyle

इन दस ज्वेलरी के बगैर भारतीय दुल्हन का श्रृंगार अधूरा रहता है

10 ESSENTIAL PIECES OF JEWELLERY EVERY INDIAN BRIDE SHOULD HAVE IN HER LIST

भारतीय सांस्कृतिक परम्परा में दुल्हन के रूप की पूर्णता सोलह श्रृंगार से होती है। जिनमें से किसी भी दुल्हन का श्रृंगार इन दस ज्वेलरी के बिना अधूरा रहता है। यदि आप भी दुल्हन बनने की तैयारी में हैं। तो अभी से इन ज्वेलरी आइटम्स का चयन अपने चेहरे की शेप के अनुसार करना शुरू कर दीजिये। क्योंकि ज्वेलरी चाहे कितनी भी महँगी हो, यदि आपके चेहरे की बनावट पर न जँचती हो, तो आपकी सुन्दरता में निखार नहीं ला पाएगी। तो आइये देखें दुल्हन के श्रृंगार के लिए आवश्यक ज्वेलरी की लिस्ट :

1. माँग टीका :

इसे बालों के बीच से माँग निकाल कर बालों में फँसा कर रोका जाता है। इसमें जुड़ी पेंडेंट माथे की शोभा बढ़ाती है। इसके अतिरिक्त इससे जुड़ी चौड़ी डिजाईनर चैन से हेयर स्टाइल की भी सुन्दरता में निखार आ जाती है। इसका चुनाव करते समय माथे की चौड़ाई का ध्यान रखना आवश्यक है। बड़े पेंडेंट का चुनाव चौड़े माथे एवं छोटे माथे के लिए छोटे पेंडेंट का चुनाव करना चाहिए।

2. नोज पिन :

नोस पिन के बिना भारतीय दुल्हन के रूप की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसका चुनाव चेहरे के शेप को ध्यान में रख कर करना चाहिए। यदि चेहरा बड़ा है तो बड़े नोज पिन रिंग, छोटा है तो छोटे नोज पिन रिंग का चुनाव करने से सुन्दरता बढ़ जाती है।

3. इयररिंग :

गोल आकार के चेहरे पर लम्बी झुमकी , लम्बे चेहरे पर चाँदबाली, चौकोर एवं ट्राईएंगुलर आकार के चेहरे पर किसी भी प्रकार की इयररिंग अच्छी लगती है। इसके अतिरिक्त लम्बे चेहरे पर स्टड्स अजमाना चाहिए।

4. नेकलेस :

नेकलेस का चुनाव गर्दन की लम्बाई के अनुसार किया जाना चाहिए। सुराहीदार गर्दन के लिए चोकर नेकलेस , छोटे गर्दन के लिए लम्बे नेकलेस आदि अपने पसंद एवं पर्सनालिटी को ध्यान में रखकर चुनाव करना चाहिए।

5. रानी हार :

इस हार को पहनने से दुल्हन की सुन्दरता के साथ हीं ड्रेस का लुक भी रॉयल लगने लगता है।

6. कंगन/चूड़ि:

इसका चुनाव तो विवाह की रीति-रिवाज के अनुसार करना होता है। सोने के कंगन के साथ लाल चूड़ियाँ होना दुल्हन के सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

7. अँगूठी :

सभी ऊँगलियों की अँगूठी के अतिरिक्त बीच की ऊँगली में एक बड़ी अँगूठी दुल्हन की हाथ का पहचान करवाने के लिए काफी है। ये अंगूठी डायमंड , स्टोन या मोती जड़ित होनी चाहिए।

8. कमरबंध :

कमरबंध दुल्हन की लहँगे या साड़ी के ग्रेस को बढ़ाने में के साथ हीं भारी ड्रेस को संभालने में भी मदद करती है। इसका चयन अपनी फिगर के अनुसार करना चाहिए। यदि जीरो साइज़ फिगर हो तो लेयर्ड स्टोन स्टडेड यदि मोटी हैं तो पतली चैन वाली कमरबंध का चयन करना चाहिए।

9. हाथफूल :

यदि लम्बी उँगलियाँ हैं तो भरी हुई अंगूठी वाली हाथफुल वर्ना पतली चैन युक्त छोटी रिंग वाले हाथफुल का चुनाव करना चाहिए

10. पायल एवं टोरिंग :

कहावत है कि जितनी सुन्दर पैर होगी दुल्हन उतनी हीं ज्यादा सुन्दर होगी। इसलिए पैरों की ऊँगलियों एवं एंकलेट की सुन्दरता के लिए घुंघरू वाले पाजेब या टोरिंग से अटैच्ड पायल के साथ आप पूरी तरह दुल्हन के पारंपरिक सौन्दर्य की पूर्णता को प्राप्त कर सकेंगी।

 

Ritu Soni

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago