खूबसूरत और ग्लैमरस दिखना तो हर किसी को पसंद आता है, लेकिन हमारे आसपास ऐसे कई लोग हैं जो बेहतर दिखने के लिए काफी बड़ी रकम खर्च कर देते हैं। खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप ब्यूटी पार्लर में घंटों बिताएं और हजारों रूपये खर्च करें। कुछ आसान टिप्स फॉलो करके आप घर में ही अपनी त्वचा को निखार सकते हैं और अपने लुक को ग्लैमरस बना सकते हैं। आज हम आपके लिए 10 ऐसे ही सरल उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगा सकते हैं वो भी फटाफट।
लिपस्टिक का इस्तेमाल किसी भी लुक को चुटकियों में ग्लैमरस बनाने का एक बहुत ही आसान और स्मार्ट तरीका है। फिर चाहे आपकी नींद पूरी ना हुई हो, थकान की वजह से चेहरा डल लग रहा हो या फिर आपको ऑफिस से सीधे किसी पार्टी में जाना हो। आप कोई भी ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक में आए फर्क को साफ महसूस कर पाएंगी। बेरी, प्लम, वाइन, हॉट रेड या फिर कॉफी शेड्स की लिप्सटिक फटाफट ग्लैमरस लुक पाने के लिए परफेक्ट रहेंगी। आप चाहें तो लिपस्टिक के ऊपर थोड़ा सा ग्लॉस भी लगा सकती हैं। इससे आपकी मुस्कान और भी प्यारी हो जाएगी।
कलर्ड आईलाइनर ऐसा मेकअप ट्रेंड है जिसका जलवा हर समय बरकरार रहता है। हालांकि पहले कलर्ड आईलाइनर के नाम पर सिर्फ ग्रीन, ब्राउन और ब्लू जैसे ऑप्शन ही मिलते थे लेकिन अब काई सारे वाइब्रेंट और बोल्ड कलर के विकल्प मौजूद हैं।आप चाहें तो अपनी पर्सनैलिटी और पसंद के हिसाब से रॉयल ब्लू, एमरल्ड ग्रीन, हॉट पिंक, ब्राइट येलो या फिर पर्पल जैसे कलर चुन सकती हैं,जो चुटकियों में आपको ग्लैम लुक दे देंगे।
हाइलाइटर ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जो आपके अच्छे फीचर्स को हाइलाइट कर देता है यानी और ज्यादा निखार देता है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको पूरा मेकअप करने की जरूरत भी नहीं होती। पहले चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज़ करें फिर डार्क स्पॉट्स को कंसील कर लें। इसके बाद अपने नाक की टिप, गालों के उभार, कॉलर बोन्स और शोल्डर्स पर हाइलाइटर ब्रश करें। इससे आपका लुक तुरंत ही ग्लैमरस बन जाएगा।
ये तो आप सब भी मानेंगी कि स्मोकी आइज़ किसी की भी आंखों को सेक्सी और अट्रैक्टिव बना देती हैं। लेकिन बहुत से लोग ये नहीं समझते कि काजल और लाइनर की शार्प लाइन्स किसी को भी उसकी असल उम्र से ज्यादा दिखाती हैं। इसलिए काजल को हमेशा हल्का और थोड़ा सा फैला कर लगाना बेहतर होता है। इसके लिए आप अपर और लोअर वाटर लाइन पर काजल लगाने के बाद ब्रश की मदद से उसे थोड़ा स्मज कर लें। इससे आपका पूरा लुक ही निखर जाएगा।
पलके घनी, लंबी और खूबसूरत हों तो आंखें खुद ब खुद आकर्षक नज़र आने लगती हैं। अब हर बार तो फॉल्स लैशेज़ लगाना किसी के लिए भी आसान नहीं है इसलिए पलकों पर एक अच्छा और वॉल्यूम बढ़ाने वाला मस्कारा लगाना असरदार साबित हो सकता है। बस ध्यान रखें कि मस्कारा बहुत गाढ़ा ना हो।
एफर्टलेस स्टाइलिंग की बात करेंतो मेसी टॉप नॉट किसी मिसाल से कम नहीं है। स्टाइलिश दिखने के लिए हर बार फैंसी हेयरस्टाइल अपनाना जरूरी नहीं है। कभी कभी सिंपल सा मेसी जूड़ाभी आपको ग्लैमरस दिखा सकता है। इससे ना सिर्फ आपके शोल्डर्स और कॉलर बोन्स हाइलाइट होंगे बल्कि चेहरे पर पड़ रही बालों की लटें आपकी सेक्सी अपील को भी बढ़ा देंगी।
विंग्ड लाइनर ऐसा मेकअप ट्रेंड है जो हर किसी को खूब भाता है। इस एवरग्रीन लाइनर स्टाइल में भी काफी वैरायटी है जिनमें से आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी अपना सकती हैं और अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं।
नींबू और शहद का मिश्रण कुछ ही मिनटों में आपकी त्वचा को खूबसूरत और दमकता हुआ बना सकता है। इससे ना सिर्फ त्वचा की रंगत निखरेगी बल्कि मुहासे और दाग धब्बे भी दूर होंगे।
अपनी त्वचा के हिसाब से क्रीम चुनें। उससे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे आपकी त्वचा दमक जाएगी।
सेब, अनानास और नींबू का रस दमकती त्वचा के सबसे कारगर घरेलू नुस्खों में से एक है। इनका मिश्रण 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। त्वचा पर प्राकृतिक निखार आ जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…