Fashion & Lifestyle

10 खूबसूरत डिज़ाइनर बैग्स – 2,000 रुपये से कम की कीमत में

आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे हैंडबैग्स की रेंज लायी हूँ जो आपको एक स्टाइलिश डिज़ाइनर लुक भी देगी और आपके बजट में भी होगा। आप दिए गए लिंक्स से इन्हें आसानी से खरीद सकते है।

 

1. लावी क्विल्टेड स्लिंग  बैग

लावी का यह डिज़ाइनर स्लिंग बैग किसी भी आकस्मिक अवसर के लिए बेस्ट है। यह बैग सिंथेटिक पदार्थ से बनाया गया है। मुझे सबसे ज्यादा इसका रंग पसंद है क्योंकि यह मेरी हर ड्रेस के साथ आसानी से मेल हो जाता है।

यहाँ खरीदे

 

2. बैग्गिट वुमेन स्लिंग बैग

बैग्गिट का यह मस्टर्ड रंग का स्लिंग बैग स्टाइलिश होने के साथ बहुत ही ट्रेंडी भी है। इस बैग में दो जीप है जिसमें आसानी से कोई भी सामान रखा जा सकता है। आप भी इसे  खरीदिये और स्टाइल के साथ घूमिये।

यहां खरीदें 

 

3. मैंगो पेब्लड  क्रॉस – बॉडी बैग

मैंगो का यह बैग दो रंग मै आता है, एक ब्लैक और दूसरा लेदर। मेरे पास इसका ब्लैक रंग है। आप चाहे तो इसका लेदर रंग भी खरीद सकते है, जो बहुत ही आकर्षक है। इसकी लंबी स्ट्रेप को आप आसानी से अपने हिसाब से सेट कर सकते हो।

यहाँ खरीदे

 

4. कैप्रेसे स्लिंग बैग

मै आपको बस यह कहूँगी आपको यह निश्चित रूप से खरीदना चाहिए। इतस जस्ट वाओ! इसका रेड रंग बहुत ही ज्यादा आकर्षिक है । इसे आप चाहे तो एक हैंडबैग की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है या चाहे तो एक स्लिंग बैग की तरह भी। दोंनो ही तरह यह आपको एक स्टाइलिश लुक देगा।

यहाँ खरीदे

 

5. पेपेरोन वुमेन हैंडबैग

येल्लो रंग का यह बैग दिखने में जितना स्टाइलिश है उतना ही अच्छी क्वालिटी का है।  यह बैग फॉक्स लेदर पदार्थ से बना हुआ है और इसका आकर भी काफी बड़ा है। हाल ही में मेरी फ्रेंड इशिता ने इसे ख़रीदा और वह खासकर के इसके साइज से बहुत ही खुश है. इशिता को पसंद है सब कुछ अपने बैग में रखना – मोबाइल से लेकर लिपस्टिक से लेकर टिस्सुस तक, और उसे ऐसे ही एक बड़े साइज के बैग कि तलाश थी|

यहाँ खरीदे

 

6. लदीदा वुमेन टूट बैग

13″ का यह लाइट ब्राउन रंग का बैग कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट है। इस बैग को आप चाहे तो एक पिठठू बैग की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो या फिर एक हैंडबैग की तरह भी।

यहाँ खरीदे

 

7. लिनो पेरोस वुमेन स्लिंग बैग

उच्च गुणवत्ता वाला यह कृत्रिम चमड़ा से बना बैग, टिकाऊ और फैशनेबल है। आप अपने अनिवार्य के अनुसार इसमें अपना सामान रख सकते है और अपने हर एक कदम को इसके साथ और भी ज्यादा लोकप्रिय लुक दे सकते है।

यहाँ खरीदे

 

8. द हाउस ऑफ़ तारा ब्लू कैनवास बैकपैक

100% कॉटन कैनवास से बना हुआ यह लेदर बैग अपने लुक में काफी अलग है और बहुत आकर्षिक भी है। मुझे यकीन है जब आपके फ्रेंड्स इस बैग को देखेंगे तो थोड़ी जलन भी महसूस करेंगे। गर्ल्स! तो इंतज़ार कैसा? जल्दी से दिए गए लिंक को क्लिक करो और खरीदो।

यहाँ खरीदे

 

9. क्लॉज़ों शोल्डर बैग

क्लॉज़ों का यह ब्लू रंग का बैग जितना खूबसूरत है उतना ही बढ़िया भी है। क्योंकि यह बहुत लाइटवेट का है तो आप इससे आराम से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते है और यकीनन यह आपको एक स्टाइलिश लुक भी देगा।

यहाँ खरीदे

 

10. फॉस्टलो जेस्सय स्टाइलिश हैंडबैग

मैरून रंग का यह बैग हमारी लिस्ट में आखिरी है पर इसका मतलब यह नहीं की यह अपनी गुणवत्ता में किसी से भी पीछे है। इस बैग की सबसे विशेष बात है इसके अंदर सामान रखने की जगह जो कॉलेज और ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए बहुत ही श्रेष्ठ है।

यहाँ खरीदे

वैशाली गर्ग

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago