आज का हमारा लहंगा पर यह फोटो आर्टिकल जरा हट कर है। पारंपरिक लहंगों से जरा परे हैं, आज के सभी डिजाइन। आप चाहें तो इन्हें लहंगा-स्कर्ट या स्कर्ट भी कहें तो गलत नहीं होगा। खैर, आज का मुख्य मुद्दा लहंगा नहीं, उसकी चोली है। देखिये ब्लाउज़ के दस बिलकुल नए और फ्रेश अंदाज़।
अस्वीकरण (Affiliate Disclaimer): जब आप नीचे दिये किसी लिंक पर क्लिक कर कुछ खरीदेंगी, तब हमें एक कमिसन मिलेगा।
‘स्लिट’ स्टाइल बाँहों वाला यह ब्लाउज़ क्यूट भी है और बेहद आकर्षक भी। आप इसे नीले रंग के लहंगे के ऊपर पहनें – खूब जँचेगी दोनों की जोड़ी।
यह ब्लाउज है ही इतना प्यार कि कोई आश्चर्य नहीं कि यह आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। अगर आप स्लिट स्टाइल बाँहों में एक प्लेन ब्लाउज चाहती हैं, तो यह डिजाइन चेक कर सकती हैं।
ऊपर वाला लहंगा नीला था, अब ब्लाउज़ नीला। इसके साथ आप हल्के रंग का कोई लहंगा पहनिएगा।
एक प्लेन और आकर्षक डिजाइन का ब्लाउज़। बस ब्लाउज़ के गले के राइट साइड में एक ‘स्टाइलिश’ कट। इसे आप नीले या और भी कई रंगों के लहंगों के साथ पेयर कर पहन सकती हैं।
कढ़ाई के मनमोहक काम वाला यह क्रॉप टॉप ब्लाउज़। इसे आप इस तरह के प्रिंटेड लहंगे के साथ या किसी गहरे रंग के लहंगे के साथ पेयर कर पहनिए, सुंदर लगेगा।
ब्रोकेड में एक प्यारा सा ब्लाउज़।
अब कोल्ड शोल्डर स्टाइल ब्लाउज़ आप लहंगे के ऊपर भी ट्राई करिए।
‘केप’ स्टाइल ब्लाउज़। यह एकदम फ्रेश डिजाइन है।
इस ब्लाउज़ की सबसे खास बात यह है कि इसे आप दोनों साइड से पहन दो अलग-अलग लूक प्राप्त कर सकती हैं। एकदम 2-इन-1!
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…