आज इन्टरनेट के युग में घर बैठे अपनी प्राथमिक आवश्यकताओं को पूरा करना सहज हो गया है। इसी क्रम में एयर टिकेट बुकिंग के लिए अनेक वेबसाइट मौजूद हैं, जिनके माध्यम से दिन और महीने के अनुसार किराए के रेंज की तालिका उपलब्ध है।
आइये, जाने एयर टिकेट बुक करने की कुछ बेहतरीन वेबसाइट की जानकारी।
1. स्काईस्कैनर (Skyscanner.com)
इस वेबसाइट पर महीने भर की टिकेट की रेट्स की तालिका उपलब्ध है। टिकेट की बुकिंग के वक्त आकर्षक डील के ऑफर भी दिए जाते हैं। इस वेबसाइट पर हॉलिडे पैकेज की विभिन्न रेंज उपलब्ध है जो कस्टमर को रियायती दर पर अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद करती है।
2. एक्स्पेडिया (Expedia.com)
एक्स्पेडिया वेबसाइट पर दुनिया भर की 360 एयर लाइन्स की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। मन लुभावने ऑफर के लिए इस वेबसाइट के द्वारा टिकट बुक करना किफायती रहता है।
3. वाया (Via.com)
वाया वेबसाइट भारत के बंगलुरु बेस्ड कंपनी है जिसे पहले फ्लाइट राजा (FlightRaja.com) के नाम से जाना जाता था। इस वेबसाइट से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट की टिकेट बुक की जा सकती है। इस वेबसाइट पर भी दुनिया भर की दर्जनों एयरलाइन्स के टिकेट बुक करने के डील्स और ऑफर के विकल्प मौजूद हैं।
4. पेटीएम (Paytm)
इस वेबसाइट के द्वारा भी राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट की टिकट बुक की जा सकती है। पेटीएम के द्वारा एयर टिकेट बुक करना आसान और सस्ता पड़ता है क्योंकि इसमें कैश बेक ऑफर और लुभावने डील्स के विकल्प मौजूद होते हैं।
5. हैप्पीइजीगो (Happyeasygo)
ये वेबसाइट फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए सबसे कम किराए की गारंटी देती है, और यदि आप इस वेबसाइट के माध्यम से फ्लाइट की टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको कैश बेक ऑफर भी प्रदान करती है।
6. क्लियरट्रिप.कॉम (Cleartrip.com)
इस वेबसाइट के द्वारा फ्लाइट की वनवे, राउंड ट्रिप एवं मल्टी सिटी ट्रिप के टिकेट बुक करने के विकल्प मौजूद है। वैसे तो इस वेबसाइट क्व द्वारा भी डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट के किफायती मूल्य का चयन किये जाने की सुविधा बेस्ट डील्स और ऑफर के साथ उपलब्ध है।
7. गोइबीबो.कॉम (Goibibo.com)
इस वेबसाइट के द्वारा केवल डोमेस्टिक टिकेट बुक किया जा सकता है। इस वेबसाइट से फ्लाइट टिकेट बुक करने पर रूपए 500 की छूट मिलती है।
8. इअसमाईट्रिप.कॉम (Easemytrip.com)
इस वेबसाइट पर बाकी सभी वेबसाइट पर उपलब्ध सुविधा के साथ ही कोपरेटिव, फ्रेंचाइजी तथा ट्रेवल एजेंट के लिए लोग-इन करने की भी सुविधा उपलब्ध है।
9. मेकमाईट्रिप.कॉम (Makemytrip.com)
मेकमाईट्रिप.कॉम – यह वेबसाइट फ्लाइट टिकेट बुक करने की लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है। इस वेबसाइट पर डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट टिकट बुक करने के बेस्ट डील्स एवं ऑफर उपलब्ध है।
10. यात्रा.कॉम (Yatra.com)
इस वेबसाइट पर राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय टिकट बुक करने के विकल्प बेस्ट डील्स और ऑफर के साथ उपलब्ध हैं। इस वेबसाइट पर फ्लाइट के लिए मल्टी सिटी यात्रा की योजना, बिजनेस ट्रिप के लिए कॉर्पोरेट ट्रेवल का विकल्प अलग-अलग उपलब्ध हैं। साथ ही हॉलिडे पैकेज बुक करने पर एयर टिकट के किराए और पैकेज के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है।
प्रातिक्रिया दे