भारत जैसे देश में जहॉ का मौसम ज्यादातार गर्म एवं नमीयुक्त रहता है, वहॉ तैलीय (ऑयली) स्किन होना एक आम समस्या है. रोज सुबह उठकर अपने चेहरे पर अत्याधिक तेल का होना बहुत खराब लगता है. इस ऑयलीनेस को दूर करने के लिये आप अपने चेहरे को बार-बार धोकर साफ करतीं हैं, लेकिन यह ऑयल बार-बार आपके चेहरे पर वापस लौट आता है. ऐसे में आप चाहेंगी कि कोर्इ ऐसा प्रोडक्ट हो, जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकें.
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको भारत में उपलब्ध 10 श्रेष्ठ कॉस्मेटिक प्रॉडक्टस के बारे में बता रहे हैं जो कि तैलीय (ऑयली) स्किन के लिये परफेक्ट हैं-
ये मैबलीन कंसीलर ऑयली स्किन के लिए एक बेहतरीन प्रॉडक्ट है, क्योंकि ये आपके चेहरे के दाग-धब्बों के साथ-साथ ऑखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल को छुपाने में बहुत असरदार है. यह एक स्मज फ्री, ऑयल-फ्री लॉन्ग लास्टिंग प्रॉडक्ट है, जो चेहरे पर आसानी से फैलकर आपको नैचुरल एवं फ्रेश लुक देगा.
कीमत – 500/-
यह एक चिकनाहट रहित वॉटर बेस मॉइस्चराइज़र है, जो आपकी स्किन को नमी प्रदान करेगा. जिन्हें भी ऑयली स्किन एवं दाग-धब्बे की समस्या है उनके लिए यह एक परफेक्ट प्रॉडक्ट है. इसमें शामिल ऐलोवेरा, बादाम तेल व रोज़ एस्ट्रेक्ट न केवल आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करते है व दाग-धब्बे से बचाते हैं बल्कि इसे आसपास के दूषित वातावरण से भी बचाते हैं. यह ऑयली स्किन के लिये एक इफेक्टिव प्रॉडक्ट है जिसे आप हर मौसम में इस्तेमाल कर सकतीं हैं.
कीमत – 510
यह क्लींजर ऑयली स्किन के लिये बहुत ही कारगर उत्पाद है. इसके निरंतर इस्तेमाल से चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल आना बंद हो जाता है व दाग़-धब्बे की समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.
कीमत – 425/-
अगर आप फ्लॉलेस एवं आकर्षक स्किन पाना चाहती है तो ये रोज़ पाउडर आपके लिये सही विकल्प है. इसमें नैचुरल रोज़ एस्ट्रेक्ट को मिलाया गया है जो आपकी त्वचा को निश्चित ही पोषण प्रदान करेगा. ये स्किन के साथ आसानी से मैच होकर आपको सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है. इसे आप फाउंडेशन लगाने के बाद इस्तेमाल कर ऑयली स्किन को बाय-बाय कह सकती है।
कीमत – 150/-
यह ऑयली स्किन के लिए एक कम्पलीट पैकेज है, जिसमें कंसीलर, स्क्रब, टोनर, लोशन व क्रीम शामिल हैं. यह किट आपकी स्किन को ऑयल-फ्री रखने में बहुत कारगर है.
कीमत – 2,590/-
लेक्मे का यह नया स्किन व्हार्इटनिंग कॉम्पेक्ट एसपीएफ 23 और कम्पलीट यूवीए/यूवीबी प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है. यह स्किन पर आसानी से फैलता है और आपको एक फ्लॉलेस व फ्रेयरर लुक देगा. फेस पर काफी लार्इट होने के कारण आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकतीं हैं. यह ऑयली स्किन के लिये एक शानदार मेक-अप प्रॉडक्ट है.
कीमत – 135 /-
यह स्किन को ऑयल फ्री बनाने के लिए एक बेहतरीन कॉम्बो है, जिसमें फेस वॉश व मॉस्चरार्इजर साथ हैं जो चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को हटाकर स्किन को हाइड्रेट कर चमक प्रदान करेंगे.
कीमत – 638/-
यह एक आयुर्वेदिक व हर्बल प्रॉडक्ट है, जो ऑयली स्किन के लिये काफी फायदेमंद है. यह आपके चेहरे से रिंकल्स, फार्इन लार्इन्स, दाग़-धब्बे व सन बर्न के निशान को मिटाकर, स्किन को रेडिएन्ट लुक देगा साथ ही फ्रेशनेस को भी लम्बे समय तक बरकरार रखने में मदद करेगा.
कीमत – 484 /-
अगर आाप किसी खास मौके पर अपने आप को परफेक्ट लुक देना चाहतीं हैं तो इस फिट-मी ब्लश को जरूर ट्रार्इ करें. यह ब्लश तीन शानदार शेड्स मीडियम पिंक, मीडियम न्यूड एवं मीडियम कोरल में उपलब्ध है. ये आपके चेहरे को फेड प्रूफ एवं ग्लोइंग लुक देगा. ये आपके गालों को बहुत ही क्यूट रोज़ी पिंक एवं सॉफ्ट लुक देगा.
कीमत – 400/-
ये लेक्मे का एक बेहतरीन व्हार्इटनिंग फेसवॉश है जो आपको 6 तरह की स्किन समस्याएं जैसे चिपचिपापन, पिंपल्स, दाग-धब्बों के निशान, डलनेस, डार्क स्पॉट एवं टैनिंग से लड़ने में मदद करता है. इसका टैक्चर क्रीमी होने से ये कम मात्रा में में लेने पर भी पर्याप्त झाग देता है. इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट एवं गोरी होती है.
कीमत – 102/-
तो अब ऑयली स्किन के कारण परेशान न हों बल्कि सही कॉस्मेटिक का चुनाव करें और खूबसूरत और तनावरहित रहें!
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…