एक अच्छे शैम्पू के साथ एक अच्छे कंडीशनर का होना बालों के लिए टॉनिक के समान है, जो बालों की देखरेख के साथ ही उन्हें खूबसूरत भी बनाता है.
• ड्राई हेयर के लिए
शुद्ध प्राकृतिक कोल्ड प्रेस्ड तेल, नट ऑयल, शुद्ध शहद, बबासू का ऑयल और नारियल के तेल से भरपूर यह कंडीशनर आप के बालों को हाइड्रेट करता है. बाकी के कंडीशनर्स की तरह इसमें सल्फेट, सिलिकॉन, पैराबेन और रासायनिक रंग नहीं है. इसीलिए इससे आपके बाल सॉफ्ट, स्मूथ और शाइनी होते है. इसकी कीमत 250 ग्राम के लिए रु 695 है.
इस कंडीशनर में खुबानी का तेल है जो उलझे हुए बाल सुलझाने और कंडीशन करने में मदद करता है. बालों की जड़ों को मजबूत करने का भी काम यह करता है. 98 ग्राम्स के लिए इसकी कीमत रु. 160 है.
यह कंडीशनर रूखे-सूखे, बेजान बालों को पोषण देता है और उन्हें पुनर्जीवित करता है. यह बालों के अंदर तक जाकर जडों से टिप्स तक मॉइस्चर लो लॉक कर देता है. भले ही यह थोड़ा महंगा हो, लेकिन इसका रिजल्ट भी तुरंत दिखाई देता है. इसकी कीमत 250 ग्राम के लिए रु. 700 है.
• ऑयली हेयर के लिए
यह कंडीशनर बालों से चिकनाई हटाकर उन्हें पोषण देता है. साथ ही में यह उनको उलझने से रोकता है जिससे हेयर लॉस की समस्या कम होती है. इसमें यूज किये गए सारे पदार्थ प्राकृतिक हैं. इसकी कीमत रु. 175 है.
यह 2-इन-1 उत्पाद कंडीशनर की तरह ही पोषण देता है और शैम्पू की तरह कोमलता से चिपचिपाहट से भी छूटकारा दिलाता है. खास तौर पर ऑयली बालोंके लिए बनाया यह प्रोडक्ट अतिरिक्त ऑयल को बिना बालों को हानि पहुंचाए हटाता है. इसकी कीमत महज 99 रुपए है.
खादी का ये प्रोडक्ट भले ही जानेमाने कंडीशनर्स के लिस्ट में नहीं आएगा लेकिन लेमनग्रास और बाकी ऐरोमैटिक ऑयल्स के गुणों से परिपूर्ण यह कंडीशनर आपके बालोंको पुनर्जीवित करेगा. इसका नॉन-ग्रीसी फार्मूला बालोंको सॉफ्ट, और शाइनी बनाता हैं. 210 मिली की कीमत रु. 120 है.
• प्रॉब्लम हेयर के लिए
इसमें डव के साधारण कंडिशनर के तुलना में 3 गुना ज्यादा नरिशिंग पॉवर है जो आपके ड्राई और फ्रिज़ी बालों को डीप कन्डीशन करता है. इसका फार्मूला बालों को धीरे-धीरे हाइड्रेट करता है. साथ ही में, स्टाइलिंग से अगर आप के बालोंको नुकसान पहुंचा है तो रोजाना इसके इस्तेमाल से आपके बाल ठीक होने लगेगें. 180 मिली के लिए इसकी कीमत है रु. 160.
हिमालया के सारे प्रोडक्ट्स में नैसर्गिक पदार्थों का उपयोग किया जाता है. इस कंडीशनर मे मौजूद प्रोटीन डैमेज़्ड बालों को जरूरी पोषण देता है और उन्हें सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है. साथ ही यह बालों में चमक लाता हैं और इससे हेयर फॉल भी कम होता है. आपने बाल कलर किये हों तो भी यह कंडीशनर आप अपने बालों पर लगा सकती हैं. इसकी कीमत मात्र रुपये 70 रूपये है.
‘केराटिन’ यह बालों में मौजूद होने वाला प्रोटीन है जो हेयर ग्रोथ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस कंडीशनर में मौजूद केराटिन न ही सिर्फ बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है बल्कि उन्हें कोमल और चमकदार भी बनाता है. यह बालों को वॉल्यूम भी देता है. यह पतले बालों के लिए भी एक बेहतरीन कंडीशनर है. इसकी कीमत 135 रुपए है.
बालों का झड़ना, टूटना, रफनेस, चमकदार न होना और दो मुंहे बाल, इन सारे प्रॉब्लम्स के लिए यह कंडीशनर सबसे बेहतरीन है. इस कंडीशनर के नियमित उपयोग से आपके बाल कुछ ही समय में ज्यादा मजबूत बनेंगे. इसकी कीमत रु. 145 है.
तो अच्छे शैम्पू के साथ ही अपने बालों के अनुरूप ही अच्छे कंडीशनर का भी चयन करें और प्रकृति की इस अनमोल देन का पूरा ख्याल रखें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…