आजकल ब्लाउज़ फैशन स्टेटमेंट बन गया है। लाल, काले, सफ़ेद, पीले और आदि मोनोक्रोम (एक ही रंग के) ब्लाउज़ लगभग खत्म हो गए है। हर किसी को विभिन्न कलर के ब्लाउज़ पहनना बहुत पसंद होता है। और उसमें भी खास डिज़ाइनर ब्लाउज़ का क्रेज तो बहुत ही बढ़ गया है। डिज़ाइनर ब्लाउज़ अब डिमांड नहीं बल्कि जरूरत बन गए हैं।
आज आपके दरबार में पेश है प्रकृति की खूबसूरती से प्रेरित 10 खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन। ब्लाउज़ के बैक के इतने खूबसूरत डिज़ाइन आपने शायद ही कभी पहले कहीं देखे होंगे। सच पूछिये तो आप इन ब्लाउज़ को अपनी पसंदीदा साड़ियों के साथ जरूर पहनना पसंद करेंगी। और अगर आप साड़ी नहीं पहनती हैं तो भी इन ब्लाउज़ डिज़ाइन को देखने के बाद आपका भी मन एक बार साड़ी पहनने का जरूर करेगा।
1. टॉगल फूल स्टाइल बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन
आकर्षक रंगों का मेल और सुंदर टॉगल फूल। इसकी थ्री फोर्थ स्लीव पर भी सुंदर फ्रील डिज़ाइन है।
![टॉगल फूल स्टाइल बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2020/09/टॉगल-फूल-स्टाइल-बैक-ब्लाउज़-डिज़ाइन.jpg)
2. रंगीन घोड़े की डिज़ाइन वाला बैक डिज़ाइनर ब्लाउज़
इस ब्लाउज़ को बनाने के लिए शायद आपके टेलर को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़े लेकिन इसका परिणाम बहुत ही सुखद होगा।
![रंगीन घोड़े की डिज़ाइन वाला बैक डिज़ाइनर ब्लाउज़](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2020/09/रंगीन-घोड़े-की-डिज़ाइन-वाला-बैक-डिज़ाइनर-ब्लाउज़-.jpg)
3. टहनियों पर बैठने और उड़ने वाले पंछियों की डिज़ाइन वाला बैक पैटर्न ब्लाउज़
आजाद पंछियों वाला यह न्यू बॅक कट ब्लाउज़ एक नई और आजाद सोच का प्रतीक है।
![टहनियों पर बैठने और उड़ने वाले पंछियों की डिज़ाइन वाला बैक पैटर्न ब्लाउज़](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2020/09/टहनियों-पर-बैठने-और-उड़ने-वाले-पंछियों-की-डिज़ाइन-वाला-बैक-पैटर्न-ब्लाउज़-.jpg)
4. पेड़ की कलाकारी वाला मनमोहक बैक डिज़ाइन
मॉडर्न स्टाइल में प्रकृति के रंग बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहे हैं।
![पेड़ की कलाकारी वाला मनमोहक बैक डिज़ाइन](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2020/09/पेड़-की-कलाकारी-वाला-मनमोहक-बैक-डिज़ाइन-.jpg)
5. खूबसूरत कमल की कलाकृति वाला बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन
इस ब्लाउज़ में खिलते हुए कमल के फूलों को बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है।
![खूबसूरत कमल की कलाकृति वाला बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2020/09/खूबसूरत-कमल-की-कलाकृति-वाला-बैक-ब्लाउज़-डिज़ाइन-.jpg)
6. कागज के सुंदर फूलों वाला बैक डिज़ाइन ब्लाउज़
कागज के फूलों से अच्छी खुशबू भले ही न आए लेकिन इनका लूक बहुत ही शानदार दिखाई देता है।
![कागज के सुंदर फूलों वाला बैक डिज़ाइन ब्लाउज़](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2020/09/कागज-के-सुंदर-फूलों-वाला-बैक-डिज़ाइन-ब्लाउज़-.jpg)
7. लाल कशीदाकारी किए हुए फूलों वाला बैक डिज़ाइन ब्लाउज़
लाल रंग से छोटे-छोटे फूलों की आकृति बहुत ही मनमोहक लग रही है।
![लाल कशीदाकारी किए हुए फूलों वाला बैक डिज़ाइन ब्लाउज़](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2020/09/लाल-कशीदाकारी-किए-हुए-फूलों-वाला-बैक-डिज़ाइन-ब्लाउज़-.jpg)
8. डहेलिया के फूलों से सजा बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन
डहेलिया के पौधे सिर्फ बाग की नहीं बल्कि आपके ब्लाउज़ की भी शोभा बढ़ा सकते हैं।
![डहेलिया के फूलों से सजा बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2020/09/डहेलिया-के-फूलों-से-सजा-बैक-ब्लाउज़-डिज़ाइन-.jpg)
9. लाल-पीले जंगली फूलों की डिज़ाइन वाला बैक ब्लाउज़ पैटर्न
जंगली फूल और शॉर्ट स्टाइल फ्रील काफी एक नए ब्लाउज़ अवतार के लिए।
![लाल-पीले जंगली फूलों की डिज़ाइन वाला बैक ब्लाउज़ पैटर्न](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2020/09/लाल-पीले-जंगली-फूलों-की-डिज़ाइन-वाला-बैक-ब्लाउज़-पैटर्न-.jpg)
10. सफ़ेद फूलों से सुसज्जित बैक डिज़ाइन ब्लाउज़
सफ़ेद को जब किसी गहरे रंग का साथ मिलता है तो वह अपनी खूबसूरती को कुछ इस तरह से बयान करता है।
![सफ़ेद फूलों से सुसज्जित बैक डिज़ाइन ब्लाउज़](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2020/09/सफ़ेद-फूलों-से-सुसज्जित-बैक-डिज़ाइन-ब्लाउज़-.jpg)
प्रातिक्रिया दे