दिवाली बस आने ही वाली है, और ज़ाहिर है कि आप अभी से घर की सजावट कैसे करनी है उस बारे में सोच विचार कर रहे होंगे | दिवाली की सजावट में एक अहम स्थान होता है लाइट का और हर साल हम ये कोशिश करते हैं की हमारे घर की लाइट सबसे खूबसूरत दिखे | ऐसे में कई बार विचारों की कमी पड़ जाती है | इसी समस्या के समाधान में हम आपको कुछ ऐसी लाइट और लैम्प के बारे में बताएँगे जो शायद इस बार की आपकी दिवाली की सजावट की दिक्कत को ख़तम कर देंगी |
1) 16 एल ई डी सिल्वर लाइट्स
ये बैटरी चलित गोलाकार की एल ई डी लाइट्स किसी भी त्यौहार पर प्रयोग की जा सकती हैं लेकिन दिवाली पर इनका रूप सबसे ज्यादा खिलता है | ये लाइट आपके घर को परियों के देश में परिवर्तित कर सकती हैं | लेकिन नाज़ुक होने की वजह से इनकी रखरखाव थोड़ी सी मुश्किल होती है |
कीमत : 499/-
2) राइस लाइट्स
चाहे कोई पार्टी हो या त्यौहार ये लाइट आपके घर की रौनक को दस गुना बड़ा देती हैं |इन लाइट में मोजूद 20 लैंटर्न दोनों तरफ से अलग रंग दिखाती हैं जिस वजह से इनको जब भी लगायेंगे ये एक उत्सव जैसा एहसास कराएंगी |
इसमें 38 बल्ब मोजूद है जो आराम से एक खिड़की की सजावट कर सकती हैं | इन लाइट को आप 44% की छूट में मात्र 499 रु में खरीद सकते हैं |
3) गिफ्ट वाल्लाह्स ग्लास गणेश लाइट
ये छोटे से गणेश जी कई रंगों से सुसज्जित हैं | इनको आप बेहद खूबसूरती से घर के दरवाज़े पर सजा सकते हैं |इस लाइट में आपको सिर्फ अन्दर एक बल्ब लगाने की ज़रुरत है और फिर देखिये कैसे ये एक ख़ूबसूरत सा रूप सब तरफ बिखेरती है | इस बेहद रोचक लाइट को आप अमेज़न से मात्र 499रु में ले सकते हैं | सुझाव है की इसके नाप की सभी जानकारी खरीदने से पहले पढ़ लें |
4) लैंटर्न
बचपन में कंदेल का नाम तो सुना ही होगा | आज भी उसकी ख़ूबसूरती कम नहीं हुई है | इंडियनगिफ्ट्सपोर्टल नाम की वेबसाइट से आप इस बेहतरीन लैंटर्न को खरीद अपने घर को पारंपरिक तौर से सजा सकते हैं | आपको मात्र इसमें एक बल्ब स्थापित करने की ज़रुरत है और फिर देखीये कितना फर्क नज़र आता है | इस लैंटर्न की कीमत भी ज्यादा नहीं है , ये आपको मात्र 799 रु में मिल रही है |
5) प्लास्टिक एल ई डी लाइट
प्लास्टिक की बनी ये लाइट को बिना लाइट जलाए रखें तो ये साधारण वास जैसा नज़र आता है | लाइट जलने पर एक अजीब सी पीली लाइट आपके कमरे को रोशन कर देती है और ऐसे में आपके घर की रोनक देखने बनती है | ये लाइट काफी छूट के साथ 424रु में खरीदी जा सकती है |
6) ग्लास लैंटर्न
ये लाल रंग की लैंटर्न टूटे कांच जैसा असर छोड़ती है | अन्दर कैंडल या दीया रखें और इस लैंटर्न की निखरती छवि आपको हैरान कर देगी | एक अद्भुद सी रौशनी पूरे कमरे में फ़ैल जाएगी और जो भी आपके घर में आएगा वो इस रौशनी से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पायेगा |इस लैंटर्न को आप इंडियनगिफ्ट्सपोर्टल से 1215 रु में खरीद सकते हैं |
7) सेंटेड कलर चेंजिंग कैंडल
खुशबु से भरी ये तीन कैंडल बिना ज्योत के रौशनी प्रदान करती हैं | इसके इलावा ये रिमोट कंट्रोल से संचालित होती हैं जिस वजह से आप 12 विकल्पों में से किन्हीं भी 3 रंगों को एक बार में प्रदर्शित कर सकते हैं | इन कैंडल की खुशबू और रंग बदलने की अदा आपके घर को एक नया रूप प्रदान करेगी | इस अनोखे उत्पाद को आप 599रु में खरीद सकते हैं |
8) टू कैसा इलेक्ट्रिक कलश लाइट
कलश के आकार में मिलने वाली ये लाइट निश्चित ही आपके घर को एक पारम्परिक परिवेश में परिवर्तित कर देंगी | कई रंगों में उपलब्ध ये लाइट आप घर के मुख्य द्वार पर या खिड़की पर भी सजा सकते हैं | ये लाइट 2 मीटर लम्बी हैं और आसानी से काफी क्षेत्र में लगायी जा सकती हैं | ये ज्यादा महंगी नहीं हैं और सिर्फ 599 रु में फैब फर्निश से खरीदी जा सकती हैं |
9) बोतल शेप्ड कैंडल दिया होल्डर
बोतल जैसी दिखने वाली इस अनोखी लाइट में ऊपर टांगने के लिए डोरी भी दी गयी है | आप आराम से इस में दिया या टी लाइट कैंडल रख इसे घर में लटका सकते है | ये कई रंगों में उपलब्ध है लेकिन कांच की होनी की वजह से ये डर बना रहता है की गिर कर टूट न जाये | इस लाइट को आप अमेज़न से 320 रु में खरीद सकते हैं |
10) कोर्टयार्ड लक्नवी गोल्ड स्ट्रिंग लाइट
2 मीटर की लम्बाई वाली इन लाइट आप अपने घर के बाहर किसी भी स्थान पर सजाते हैं तो ये दिवाली की रात में एक अद्भुद माहोल बना देंगी | हांलाकि ये देखेने वाली बात है की ये कितनी मज़बूत हैं लेकिन इनका असर आपके मेहमानों पर ज़बरदस्त पड़ेगा ये तो तय है | ये लाइट आप 33% छूट के बाद 599रु में खरीद सकते हैं |
प्रातिक्रिया दे