महिलाओं के अंतर्वस्त्र में ब्रा का महत्व बहुत अधिक है। बिना ब्रा के आपके शरीर की बनावट और स्तनों को सुडौल बना पाना मुश्किल है। आपकी जरूरत के अनुसार ब्रा के अनेक प्रकार बाजार में उपलब्ध हैं – पुशअप, स्ट्रैपलैस, और भी बहुत सारे। पर कुछ ऐसी ट्रिक्स भी हैं जिनकी मदद से आप अपनी ब्रा के प्रयोग कई तरीकों से कर सकते हैं। आप भी इन ट्रिक्स का ज्ञान कर लीजिये। जरूरत पड़ने पर यह ब्रा ट्रिक्स बहुत काम आएंगी।
क्या आप अपनी पुरानी पैडेड ब्रा को अलविदा कहने की तैयारी में हैं? तो रूकिए! अपनी पुरानी ब्रा के पैडेड हिस्से को अपनी बैकलेस ड्रैस या ब्लाउज के भीतर सिल लें या आप उसे फैबरिक ग्लू की मदद से चिपका भी सकती हैं। इससे आपके स्तनों की बनावट भी बनी रहेगी और बैकलेस का मजा भी बना रहेगा।
अगर आप टैंक टॉप पहनना चाहती है और बाहर दिखते ब्रा स्ट्रैप से परेशान हैं तो आप अपने ब्रा स्ट्रैप को उसके कप से अलग करते हुए पीछे से क्रॉस में करते हुए दुबारा से कप एरिया से जोड़ दें। पीछे से क्रॉस होने के कारण आप आसानी से टैंक टॉप का मजा उठा पाएंगी.
अपनी पुरानी ब्रा के स्ट्रैप्स को संभाल कर रखें। या बाजार से एक्स्ट्रा स्ट्रैप खरीदकर अपने पास घर पर रखें। डीप नैक ड्रैस या ब्लाउज में आप अपनी ब्रा के स्ट्रैप में एक्स्ट्रा स्ट्रैप को जोड़कर उसे लंबा बना सकती हैं। अब आप इसे पीठ के नीचे से क्रॉस करते हुए अपने कप्स के नीचे बांध लें।
क्या आपके कंधे ब्रा स्ट्रैप की रगड़ से परेशान हैं? अगर हां, तो आप स्ट्रैप पैड्स का प्रयोग करें। गर्मियों और बरसात की चिपचिपी गर्मी में ये आपको रगड़ लगने की परेशानी से निजात दिलाएंगे। अगर आपको बाजार में स्ट्रैप पैड्स न मिले तो आप ऑनलान ऑर्डर कर सकती हैं।
अगर आप स्ट्रैपलेस ब्रा पहनना पसंद करती हैं और टैंक टॉप पहनना चाहती हैं, तब आप क्या करें? या तो आप ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप का प्रयोग करें। या फिर आप अपनी ब्रा स्ट्रैप पर डिजायनर लेस लगाकर उसे खूबसूरत बना अपनी ड्रैस की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है।
अगर आपकी पुशअप ब्रा की वायर निकल कर चुभने लगी है तो परेशान न हों। आपने पैच वर्क का नाम सुना है। बस ब्रा की वायर को ठीक से एडजस्ट करें और थोड़ा सा पैच वर्क कर लें। आप चाहे तो आप इमरजेंसी में इसके लिए गोलाकार बैंडैज का भी प्रयोग कर सकती है।
यदि आप अपने छोटे बस्ट साइज से खुश नहीं, तो आप पैडेड ब्रा के भीतर ब्रा पैड्स डालकर उनके आकार को बढ़ा सकती हैं। ( या फिर स्तन बड़ा करने के इन प्राकृतिक तरीकों पर एक नजर डालिए)।
आप हॉल्टर टॉप या ड्रैस पहनना चाहती हैं तो हॉल्टर ब्रा का प्रयोग करें। अगर आपके पास हॉल्टर ब्रा नहीं है तो अपनी ब्रा के एक स्ट्रैप को हटा दें। अब दूसरे स्ट्रैप को कप से अलग करते हुए गर्दन के पीछे से ले जाते हुए आगे से दूसरे कप में जोड़ दें। इसके लिए आप लंबे स्ट्रैप का प्रयोग कर सकती है।
बार-बार कंधों से दिखने वाले ब्रा स्ट्रैप की परेशानी को आप इमरजेंसी में सैलो टेप या सेफ्टी पिन की मदद से दूर कर सकते है। इससे आप शर्मसार करने वाली स्थिति से बच सकती हैं।
वन ऑफ शोल्डर टॉप या ड्रैस में नॉर्मल ब्रा पहनने से एक साइड उसका स्ट्रैप दिखना लाजमी है। ऐसे में आप जिस साइड में ब्रा स्ट्रैप दिख रहा है, उसे अपने ब्रा कप से अलग करें और गर्दन के पीछे से घुमाते हुए दुबारा से उसी जगह पर जोड़ दें। आपके टॉप या ड्रैस की खूबसूरती बनी रहेगी और आपकी सुडौलता भी।
कभी भी ब्रा को वॉशिंग मशीन में न धोएं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…