ज्यादातर महिलाओं को पायल पहनना बहुत पसंद होता है. पारंपरिक रूप से भारत में चांदी के पायल लड़कियों को बचपन से ही पहनाए जाते हैं. लेकिन आजकल सोने के पायल पहननेकी भी फैशन है. तो देखते हैं 10 आकर्षक सोने के पायल की डिजाइंस.
पायल के इस डिजाइन में पारंपरिक तौर पर उपयोग में लाए जाने वाले घुंघरू और कुंदन जड़ाये गए है. इसका वजन २०० ग्राम है.
कीमत: ₹ 11,900/-
इस पायल की डिजाइन काफी नाजुक है और इसमें छोटे-छोटे सफेद रंग के मोती लगाए हैं. यह 14 कैरेट गोल्ड में बने हुए है.
कीमत: ₹ 3800/-
यह पायल काफी मोटे और भरे हुए हैं. अगर आपका पैर नाजुक नहीं है तो आप पर यह अच्छे दिखेंगे.
कीमत: ₹ 15,000/-
14 कैरेट गोल्ड में बनी इस पायल में सोने की छोटी छोटी नदियां और चांदी के छोटे मन के जड़ आए हुए हैं यह किसी भी पोशाक पर अच्छे दिखेंगे.
कीमत: ₹ 15,895/-
इन नाजुक पायल में चीन में दो हार्ट के आकार भी बनाये है. इसीलिए यह इंडो वेस्टर्न लुक देते हैं. आप इन्हे यहाँ से खरीद सकती हो.
कीमत: ₹ 38,000/-
इस पायल में दो नाजुक चैंस है जिससे ऐसा लगता है की आपने दो पायल पहने है.
कीमत: ₹ 25,000/-
इस पायल में बहुत ही नाजुक डिजाइन बनी है जिसे देख कर ऐसा लगता है कि सोने में बुनाई की है
कीमत: ₹ 74,299/-
14 कैरेट गोल्ड में बनाए हुए इस पायल में छोटे-छोटे स्टोंस भी जड़ाये है. यह पायल का पारंपरिक डिजाइन है.
कीमत: ₹ 69, 554/-
18 कैरेट गोल्ड में बने हुए इन पायल का डिजाइन काफी सुंदर है और यह किसी भी पोशाक पर अच्छे दिखेंगे.
कीमत: ₹ 39, 400/-
पायल के इस पारंपरिक डिजाइन में पायल के चैन में थोड़े-थोड़े अंतर पर तीन-तीन घुंघरू लगाए हैं. इससे चलते समय मधुर नाद निर्माण होता है. यह डिजाइन बच्चों के लिए भी अच्छा लगता है. आप इसे यहां से खरीद सकती हो.
कीमत: ₹ 70, 600/-
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Chandi ke 500 gram ke kamarbelt