एक आकर्षक कमरबंद न सिर्फ आपकी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देता है, बल्कि आपको एक पूर्ण तरह से नया रूप दे देता है। भले ही आपका लहंगा या साड़ी बहुत ज्यादा सुंदर न हो, लेकिन एक सुंदर कमरबंद आपकी साड़ी की इस कमी को दूर कर सकता है। सुनहरा, हीरों (असली या नकली) या अन्य रंगबिरंगे पत्थरों से जड़ित या फिर घुंघरू लगा हुआ कमरबंद पहनने के बाद बहुत ही सुंदर दिखाई देता है।
क्या आपको भी अपनी साड़ी ये लहंगे को और भी आकर्षित बनाने के लिए एक अच्छे कमरबंद की जरूरत है?? अगर हाँ, तो आपकी इस जरूरत को पूरा करने की ज़िम्मेदारी हमारी है। इसलिए हम आपके लिए 10 आकर्षक कमरबंद डिज़ाइन लेकर आए हैं। इन सुंदर डिज़ाइन में से अपने लिए किसी एक को चुनना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं!
गोल्ड प्लेटेड गुलाबी और हरे रंग के पत्थर से बना मयूर डिज़ाइन कमरबंद। एस हुक क्लोज़र होने के कारण आप इसे अपनी कमर के अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं।
गोल्ड प्लेटेड कमरबंद का सबसे सुंदर नमूना। पहले के जमाने में रानियाँ सोने और चांदी के कमरबंद पहना करती थी। आपको भी अगर ऐसा ही एक कमरबंद पहनने की इच्छा है तो आपकी इस इच्छा को यह कमरबंद पूरी कर सकता है।
नवीनतम डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह मोती जड़ित कमरबंद। भारतीय पारंपरिक डिज़ाइन में निर्मित यह कमरबंद हर प्रकार की साड़ी पर सुंदर दिखाई देगा।
इस कमरबंद की डिज़ाइन को देखकर ऐसा लगता है जैसे दो चाबी के छल्ले इसके दोनों ओर लगा दिए हो। साधारण लहंगे को असाधारण बनाने का जादू आपको इस कमरबंद में दिखाई देगा।
यह कमरबंद की लंबाई दूसरे कमरबंद से थोड़ी ज्यादा है और उसी तरह इसकी खूबसूरती भी अन्य डिज़ाइन से कई ज्यादा है। वैसे तो ये सभी साड़ियों पर आकर्षक दिखाई देगा, लेकिन पैठनी साड़ी पर इसकी शान दुगनी हो जाएगी।
आपकी नाजुक कमर के लिए पेश है यह नाजुक कमरबंद। वजन में काफी हल्का लेकिन दिखने में बेहद शानदार।
अब नजर डालिए फूलों की सुंदर डिज़ाइन में लाल मोतियों की इस सजावट पर। इस प्रकार के डिज़ाइन लहंगे पर खूब जँचते हैं। अगर आप इसे साड़ी के साथ पहनना चाहतीं है तो फिर बेहद कम कारीगरी वाली साड़ी पर इसे पहनें।
ब्रॉड पैटर्न में कमरबंद को आप लहंगे और साड़ी दोनों पर आजमा सकती हैं। अपने हर फंक्शन को यादगार बनाने के लिए आपको इस कमरबंद का इस्तेमाल करना चाहिए।
कमरबंद का एक छोटा और बहुत ही सुंदर रूप। इस कमरबंद को आप चाबी के छल्ले की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस वक़्त खरीदने पर आपको 88 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा।
प्रियसी द्वारा तैयार इस कमरबंद में आपको अद्भुत कारीगरी देखने को मिलेगी। स्टायलिश लूक के लिए आप इसे अपनी रेशमी साड़ी पर पहनें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…