किसी के लिए परफेक्ट गिफ़्ट लेना बहुत ही कठिन काम है खासकर जब आप चाहते है की प्राप्तकर्ता आपके गिफ्ट को देख के खुश हो जाए और सदा याद रखे। प्राप्तकर्ता की पसंद के अनुसार गिफ्ट लेने के लिए पहले आपको उसकी पर्सनालिटी को अच्छे से जानना और समझना होगा। फलो को टोकरी आज-कल बोरिंग गिफ्ट मानी जाती है। इसिलए आज हम आपके लिए लाये है १ ग्रामसोने के गिफ्ट आइटम्स:
१ ग्राम गोल्ड प्लेटिंग की गयी यह बालियों की साइज १ सेंटीमीटर है। इन बालियों पर सोने की उभरती हुई पट्टी लगायी गयी है जिससे इन प्लेन बालियों की डिज़ाइन में अलग खूबसूरती आ जाती है। यह सिंपल व एलिगेंट इयररिंग्स एक बहुत ही खूबसूरत तौफा है।
कीमत – ₹299
१ सेंटीमीटर के इस १ ग्राम गोल्ड प्लेटेड बालियों पर फूल-पत्ती की डिज़ाइन बानी हुई है। इन इयररिंग्स को तौफे में देख कर प्राप्तकर्ता के चेहरे पर इन इयररिंग्स की तरह चमक आ जाएगी।
कीमत – ₹250
१ ग्राम गोल्ड प्लेटेड इस पेंडंट पर लक्ष्मी माता की मूर्ति बनी है और उसके आजु-बाजू में लाल और हरे जेमस्टोन्स लगे है। यह पेंडेंट ६ सेंटीमीटर लम्बा और ४ सेंटीमीटर चौड़ा है। जो लोग लक्ष्मी माँ की अत्यंत पूजा करते हैं, उनके लिए यह पेन्डेन्ट एक परफेक्ट तौफा है।
कीमत – ₹399
यह १ ग्राम गोल्ड प्लेटेड ४ चूड़ियों का सेट है। यह चूड़ियां एकदम प्लेन, सिंपल और क्लासिक है; इहने किसी भी अवसर पर गिफ्ट किया जा सकता है। यह चूड़ियां २.२ से लेकर २.१० तक हर साइज में उपलब्ध है।
कीमत – ₹400
यह १ ग्राम गोल्ड प्लेटेड झुमको में लाल और हरे रंग के जेमस्टोन्स और सफ़ेद मोती लगे है। इनकी डिज़ाइन बेहद खूबसूरत है और आधुनिक है। शादी-ब्याह या किसी पार्टी में पहनने के लिए यह झुमके बिलकुल सही है।
कीमत – ₹399
21K गोल्ड प्लेटिंग का यह सेट है ४ चूड़ियों का। यह चूड़ियां कड़े जैसे दिखती है और इन पर रंगीन चिढ़-मोती भी लगे है। प्राप्तकर्ता किसी भी अवसर पर पहन सकते है इन चूड़ियों को। इसकी डिज़ाइन एक्सक्लूसिव है और इन्हे पहना देख कर सभी आपकी तारीफ़ करने पर मजबूर हो जाएंगे।
कीमत – ₹499
येल्लो गोल्ड प्लेटेड इन ईयररिंग की डिज़ाइन बाली के जैसी है। इन पर नीले गुलाब बने है, सफ़ेद स्टोन जड़े है और मोती की ड्राप भी है। इनके साथी आपको गोल्ड प्लेटेड पेच मिलते है जिससे प्राप्तकर्ता की त्वचा को कोई हानि नहीं होगी। सगाई और शादी जैसे अवसरों पर पहनने के लिए यह एक खूबसूरत विकल्प है।
कीमत – ₹347
इस गोल्ड प्लेटेड अंगूठी के ऊपर एक बड़ा हरे रंग का CZ जेमस्टोन लगा है और इस जेमस्टोन की साइड में अमेरिकन डायमंड है। यह अंगूठी १४ नंबर साइज में उपलब्ध है और महज़ ४ ग्राम की है। इस एक अंगूठी को पहनने से प्राप्तकर्ता के हाथ हरे-भरे लगने लगेंगे।
कीमत – ₹499
यह गोल्ड प्लेटेड कड़े में दूर-दूर पर CZ अमेरिकन डायमंड जड़े है। यह कड़ा अंडाकार आकर में है और इस पर डायमंड भी अंडाकार आकर में ही लगे है। इसे औरते और लड़किया दोनों ही सूट या साड़ी पर पहन सकती है।
कीमत – ₹399
ब्रास से बने 21K येल्लो गोल्ड प्लेटेड यह एक नेकलेस सेट है। इस सेट में आपको मिलता है १ चोकर नेकलेस और २ मैचिंग इयररिंग्स। यह सेट बहुत ही हलके वज़न का है और इसे कुछ इस कदर डिज़ाइन किया गया है की यह देखने में असली सोने के सेट जैसी लगे। यह सेट महज़ २५ ग्राम का है और सिर्फ ७ इंच लम्बा है।
कीमत – ₹445
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…