गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी दिखने में बिलकुल असली सोने जैसी दिखाई देती हैं। और इन गहनों की आपको ज्यादा देखभाल करने की भी जरूरत नहीं है। इसलिए तो डेली वियर ज्वेलरी में सोने के गहनों से ज्यादा गोल्ड प्लेटेड गहने पहनें जाते हैं। देखिये गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी के मनमोहक डिजाइन। आप अपने लिए आभूषण बनाते वक्त इनसे प्रेरणा ले सकती हैं।
आमतौर पर हम हमारे परिधान के रंग अनुसार चूड़ी के रंग का चुनाव करते हैं। इसलिए इस गोल्ड प्लेटेड चूड़ी में आपको ढेर सारे रंग देखने को मिल जाएंगे। जिससे आप इसे अपनी किसी भी साड़ी या सूट पर आराम से पहन सकती हैं।
लॉन्ग नेकलेस और खूबसूरत ईयररिंग की यह शानदार जोड़ी आपकी रेशमी साड़ियों पर बहुत ही आकर्षक दिखाई देगी।
गोल्डन और रेड कलर के यह झुमके आप किसी गोल्डन कलर की या फिर लाल रंग की साड़ी पर आराम से पहन ही सकती हैं। यह झुमके किसी प्लेन साड़ी में भी आपको एक स्पेशल लूक दे देंगे।
सुनहरी चूड़ियाँ आपके ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए। आप चाहें तो इसका इसके साथ अन्य किसी रंग की चूड़ियाँ मिलाकर भी पहन सकती हैं।
इस चैन की लंबाई 24 इंच है, और यह आपको एक सुंदर, पारंपरिक लूक प्रदान करेगा। एक पारंपरिक साड़ी के ऊपर यह नेकलेस बेस्ट जंचेगा।
यह एक स्पेशल टाइप के चैन है जो आपको एक खूबसूरत हार की तरह दिखाई देगी। लाइट वेट गहनों में इस चैन का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
इस नेकलेस पर जो गोल्ड प्लेटिंग की गयी है, वो जर्मन नेनो टेक्नोलोजी से की हुई, ताकि गोल्ड प्लेटिंग लंबे समय तक टिकी रहे।
कई बार हमें कुछ ऐसे गहनों की आवश्यकता होती है जो आपको स्टायलिश लूक दें। यह स्वर्णित कडा उन्हीं गहनों में से एक है। इस कड़े को पहनना भी काफी आसान है क्योंकि इसमें दिए हुए स्क्रू की मदद से इसे खोला जा सकता है।
अगर आप लंबे नेकलेस की बजाय शॉर्ट नेकलेस पसंद करती हैं, तो यह रंगबिरंगा हार बिलकुल आपके मतलब का है।
मोर की सुंदर आकृति लिए प्रस्तुत है यह गोल्ड प्लेटेड झुमका। चाहें हैवी वर्क साड़ी हो या फिर आकर्षक अनारकली कुर्ता, यह झुमके किसी भी परिधान की शोभा बढ़ा देंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Very nice
How to know price
Beautiful