Fashion & Lifestyle

एक ग्राम सोने के आवरण युक्त खूबसूरत ज्वेलरी के दस डिजाइन

गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी दिखने में बिलकुल असली सोने जैसी दिखाई देती हैं। और इन गहनों की आपको ज्यादा देखभाल करने की भी जरूरत नहीं है। इसलिए तो डेली वियर ज्वेलरी में सोने के गहनों से ज्यादा गोल्ड प्लेटेड गहने पहनें जाते हैं। देखिये गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी के मनमोहक डिजाइन। आप अपने लिए आभूषण बनाते वक्त इनसे प्रेरणा ले सकती हैं।

1. Multi Coloured Gold Plated Bangle

आमतौर पर हम हमारे परिधान के रंग अनुसार चूड़ी के रंग का चुनाव करते हैं। इसलिए इस गोल्ड प्लेटेड चूड़ी में आपको ढेर सारे रंग देखने को मिल जाएंगे। जिससे आप इसे अपनी किसी भी साड़ी या सूट पर आराम से पहन सकती हैं।

2. Gold Plated Necklace And Earrings

लॉन्ग नेकलेस और खूबसूरत ईयररिंग की यह शानदार जोड़ी आपकी रेशमी साड़ियों पर बहुत ही आकर्षक दिखाई देगी।

3. Gold & Red Jhumkas

गोल्डन और रेड कलर के यह झुमके आप किसी गोल्डन कलर की या फिर लाल रंग की साड़ी पर आराम से पहन ही सकती हैं। यह झुमके किसी प्लेन साड़ी में भी आपको एक स्पेशल लूक दे देंगे।

4. Gold Tone Bangles

सुनहरी चूड़ियाँ आपके ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए। आप चाहें तो इसका इसके साथ अन्य किसी रंग की चूड़ियाँ मिलाकर भी पहन सकती हैं।

5. Traditional Necklace

इस चैन की लंबाई 24 इंच है, और यह आपको एक सुंदर, पारंपरिक लूक प्रदान करेगा। एक पारंपरिक साड़ी के ऊपर यह नेकलेस बेस्ट जंचेगा।

6. Mugappu Chain

यह एक स्पेशल टाइप के चैन है जो आपको एक खूबसूरत हार की तरह दिखाई देगी। लाइट वेट गहनों में इस चैन का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है।

7. Ruby Emerald Stone Necklace

इस नेकलेस पर जो गोल्ड प्लेटिंग की गयी है, वो जर्मन नेनो टेक्नोलोजी से की हुई, ताकि गोल्ड प्लेटिंग लंबे समय तक टिकी रहे।

8. Openable Kada

कई बार हमें कुछ ऐसे गहनों की आवश्यकता होती है जो आपको स्टायलिश लूक दें। यह स्वर्णित कडा उन्हीं गहनों में से एक है। इस कड़े को पहनना भी काफी आसान है क्योंकि इसमें दिए हुए स्क्रू की मदद से इसे खोला जा सकता है।

9. Short Necklace

अगर आप लंबे नेकलेस की बजाय शॉर्ट नेकलेस पसंद करती हैं, तो यह रंगबिरंगा हार बिलकुल आपके मतलब का है।

10. Peacock Jhumka Earrings

मोर की सुंदर आकृति लिए प्रस्तुत है यह गोल्ड प्लेटेड झुमका। चाहें हैवी वर्क साड़ी हो या फिर आकर्षक अनारकली कुर्ता, यह झुमके किसी भी परिधान की शोभा बढ़ा देंगे।

Prachi Singh

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago