श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की बेहद ख़ूबसूरत, सफल अभिनेत्री हैं। आज के दौर की यह अभिनेत्री अक्सर अपने आउटफ़िट, मेकअप, और ट्रेंडी लुक को लेकर सुर्ख़ियाँ बटोरती रहती हैं। उनकी हर मूवी में उनका एक नया लुक देखने को मिलता है जो उनके फ़ैन्स को उनका दीवाना बना देता है। लड़कियों उनके स्टाइल और मेकअप से काफ़ी प्रभावित होती हैं। हाल के दिनों में उनके स्मोकी आई मेकअप को लेकर युवतियों में ग़ज़ब का क्रेज़ देखा गया है। तो आज आप भी सीख लीजिए श्रद्धा कपूर की तरह स्मोकी आई मेकअप करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका।
क्लींजिंग और मॉस्चरायज़िंग
सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें। इसके बाद किसी अच्छे मॉस्चरायज़र या फ़ेस क्रीम का प्रयोग करके अपने चेहरे पर मालिश करें। इस स्टेप में आप नीविया क्रीम या विटामिन ई युक्त न्यूटरीडर्म मॉस्चरायज़िंग लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बी बी क्रीम
मॉस्चरायज़र के बाद आप चाहें तो पूरे चेहरे पर बी बी क्रीम लगा सकती हैं।
आई ब्रो को टेम करें
श्रद्धा के स्मोकी आई लुक में उनके आईब्रो काफ़ी बोल्ड दिखते हैं। आप भी ब्रश और आई पेंसिल के सहारे आई ब्रो सेट करें ताकि वह बोल्ड और पुशी दिखें। ज़रूरत हो तो आई ब्रो डिफ़ाइनर का इस्तेमाल करें।
कन्सीलर का इस्तेमाल करें
चेहरे पर और आँखों के लिए ख़ास तौर से लिड एरिया और अंडर आई एरीया में कन्सीलर का इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है। आप मेबीलीन फ़िट मी कन्सीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कन्सीलर लगाने से बाद में आई शैडो लगाना आसान हो जाता है। कन्सीलर का इस्तेमाल करके डार्क सर्कल्स और स्किन इम्पर्फ़ेक्शन्स को अच्छी तरह छुपाएँ ताकि आपका स्मोकी मेकअप फ़्लॉलेस लगे।
आइ प्राइमर का इस्तेमाल करें
आई प्राइमर लगाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इससे आपके आई मेकअप को मजबूत आधार मिलता है। प्राइमर के कारण आपका आई मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। प्राइमर आपके आईशैडो को क्रीज़ लाइन पर फैलने से भी रोकता है।
अपनी पसंद का आई शैडो लगाएँ
किसी अच्छे ब्रांड का आई शैडो पैलेट लें और सॉफ़्ट ब्रश का इस्तेमाल करके पूरे आई लिड एरिया में ट्रैंज़िशन कलर का आई शैडो लगाएँ। वैसे आई शैडो का कलर आप अपनी पसंद से चुन भी सकती हैं। आमतौर पर स्मोकी आई मेकअप ग्रे या ब्लैक कलर में होता है, लेकिन इन शेड्स के अलावा ग्रीन, पर्पल जैसे शेड्स से भी स्मोकी मेकअप किया जा सकता है। इसलिए अब आप छोटे टेपर्ड ब्रश से क्रीज़ एरिया में ब्राउन, ब्लैक, ग्रे, या पर्पल आई शैडो लगाएँ।
आई लाइनर लगाएँ
ब्लैक आई लाइनर पेंसिल से अपनी लैशलाइन पर आई लाइनर लगाएँ। आई लाइनर लगाते हुए ज़्यादा फ़ाइन लाइन बनाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपको इसे आई लिड पर क्रीज़ लाइन के निचले हिस्से में फैलाना ही है। आई लाइनर लगाने के बाद ब्रश के सहारे इसे अच्छे से फैलाते हुए ब्लेंड करें। दोबारा से लैश लाइन पर आई लाइनर लगाएँ और इसे ब्लेंड करें। इस तरह यह प्रक्रिया तब तक दोहराएँ जब तक आपको एकदम पर्फ़ेक्ट स्मोकी लुक ना मिल जाए। इसके बाद क्रीज़ एरिया पर पहले इस्तेमाल किए गए ब्रश के सहारे अच्छी तरह ब्लेंड करें। ज़रूरत हो तो ब्राउन या जो भी आई शैडो आपने क्रीज़ एरिया में लगाया है, उसे फिर से लगाकर ब्लेंड करें। वेट वाइप के सहारे फ़ॉलआउट साफ़ कर दें।
एक पतली लाइन में बगैर फैले कैसे आई लाइनर लगाएं?
फ़ाउंडेशन और हाईलाइटर
अब अंडर आई एरिया और पूरे चेहरे पर हाईलाइटर और फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करके स्मूथ लुक दें। ज़रूरत हो तो कन्सीलर का भी इस्तेमाल करें और स्पंज के सहारे अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
बनाना पाउडर का इस्तेमाल करें
बनाना पाउडर या बनाना पाउडर कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करके पूरे चेहरे को और ख़ास तौर से अंडरआई एरिया को अच्छी तरह सेट करें। बनाना पाउडर आपके अंडरआई एरिया को हाइलायट भी कर देता है।
वाटर लाइन पर आई पेंसिल का इस्तेमाल करें
अब अपने वाटर लाइन पर आई पेंसिल से लाइन बनाएँ और स्मोकी लुक के लिए ब्रश के सहारे इसे अच्छी तरह ब्लेंड भी करें। ब्लैक पाउडर का इस्तेमाल करके काजल को अच्छी तरह सेट कर दें ताकि बाद में यह फैले नहीं।
मस्कारा
अब लोअर और अपर आई लैशेज़ पर मस्कारा लगाएँ। श्रद्धा कपूर अपने स्मोकी लुक में आर्टिफ़िशल लैशेज़ का इस्तेमाल करती हुई दिखती हैं। आप चाहें तो आप भी आर्टिफ़िशल लैशेज़ लगा सकती हैं।
ब्लश
अब ब्रॉंज़र शेड से और कंटुरिंग पैलेट से ब्लश लेकर चीक्स को हाइलायट करें। चेहरे के बाक़ी हिस्सों को भी ज़रूरत के हिसाब से हाइलायट करें।
लिपस्टिक
श्रद्धा अपने स्मोकी लुक में न्यूड पिंक शेड की लिप्स्टिक का इस्तेमाल करती हुई दिखती हैं। आप भी इस शेड का इस्तेमाल करें या अपने रंग-रूप के अनुसार लिप्स्टिक का शेड चुनें और अपने स्मोकी फ़ेस मेकअप को कम्प्लीट करें।
प्रातिक्रिया दे