शियोमी रेडमी नोट 3 के साथ वीवो वी3 की तुलना

 आप लोगों में से बहुत सारे लोगों को ये तुलना (कॉम्पेरिजन) थोड़ी अजीब लग सकती है क्योंकि ये दो डिवाइस बहुत अलग प्राइस पॉइंट्स पर बिक रहे हैं | फिर भी नोट 3 के लिए जो हमारा लगाव है, उसके कारण ही परफॉरमेंस के आधार पर हमें इसकी तुलना एक काफी ज्यादा महंगे प्रतिस्पर्धी (कॉम्पेटीटर) से करने की इच्छा हुई | और आगे आप ये देखेंगे कि हमारा ये कदम ख़ास गलत भी नहीं है!

शियोमी रेडमी नोट 3:

शियोमी रेडमी नोट 3 को ठीक उसी क्षण से बहुत ज्यादा सराहा गया है जब यह स्मार्टफ़ोन भारत में लांच हुआ | इसे 650 एसओसी स्नैपड्रैगन की शक्ति प्राप्त है और ये 3 जीबी रैम के साथ आता है जो आपके रोजमर्रा के कामों को निपटाने के लिए पर्याप्त है |

नोट 3 का 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज स्पेस आगे 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको एक सिम स्लॉट छोड़ना पड़ेगा | इस सिस्टम का क्रेडिट हाइब्रिड सिम स्लॉट सेटअप को जाता है |

यह फ्रंट में शानदार 5.5 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले और 403 पीपीआई (पिक्सल्स पर इंच) पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है | इसका सीधा-सीधा मतलब ये है कि टेक्स्ट डिस्प्ले पर क्रिस्प दिखता है और आपको सबकुछ स्पष्ट दिखता है |

इन दिनों फिंगरप्रिंट सेंसर 15,000 रूपये की उपश्रेणी (सब-केटेगरी) में एक स्टैण्डर्ड बन गया है और नोट 3 भी कोई एक्सेप्शन नहीं है | यह भी पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि इसकी अनलॉक स्पीड 0.3 सेकंड की है |

कम लाइटिंग की अवस्थाओं में बेहतर इमेजिंग के लिए एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा टू-टोन एलईडी के साथ पीछे लगा होता है | सेल्फी के शौकीनों की जरूरत पूरी करने के लिए एक 5 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में लगा होता है |

नोट 3 एमआईयूआई 7 को चलाता है जो एंड्राइड 5.1 लोल्लीपॉप पर आधारित है और जिसे 4050 मिलीएम्पेयर आवर की बड़ी बैटरी से शक्ति प्राप्त होती है जो ज्यादा-से-ज्यादा उपयोग होने के बावजूद भी आराम से एक दिन चल जाती है |

रेडमी नोट 3 की कीमत 3 जीबी वैरिएंट के लिए 11,999 रूपये है और 2 जीबी वैरिएंट के लिए 9,999 रूपये है |

वीवो वी3 मैक्स:

वीवो, जो इस दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा स्मार्टफ़ोन निर्माता है, उसने पिछले महीने मुंबई में एक इवेंट पर वीवो वी3 और वी3 मैक्स को प्रदर्शित किया | वीवो वी3 मैक्स एक 5.5 इंच फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले फीचर और उसके साथ-साथ स्क्रीन को खरोंचों (स्क्रैच) से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास टेक्नोलॉजी की एक लेयर के साथ आता है | इसमें एक 1.8 जिगाहर्ज का ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट बड़े 4 जीबी रैम के साथ होता है |

हाइब्रिड स्लिम स्लॉट 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज स्पेस को 128 जीबी तक एक्सपैंड करने देता है जो इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास एक माइक्रोएसडी कार्ड है |

पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होता है जो फ़ोन को 0.5 सेकंड में अनलॉक कर सकता है |

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए वी3 मैक्स एक 13 मेगापिक्सल पीडीएएफ और एक एलईडी फ़्लैश के साथ आता है | फ्रंट में एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा होता है जो सेल्फियों और विडियो कॉल्स को मैनेज करता है |

एक 3,000 मिलीएम्पेयर आवर की बैटरी डिवाइस को शक्ति प्रदान करती है | इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट भी होता है | वीवो वी3 मैक्स एंड्राइड 5.1 लोल्लीपोप जिसके ऊपर फनटच ओएस 2.5 का लेयर होता है, उसे बूट करता है |

यह 23,980 रूपये के प्राइस टैग के साथ आता है |

पेपर पर दोनों फ़ोन काफी दमदार लगते हैं | चलिए देखते हैं इन दोनों फ़ोनों में से कौन ज्यादा दमदार सिद्ध होता है |

डिजाईन:

अगर फ़ोन डिजाईन से शुरुआत करें तो हम देखते हैं कि दोनों फ़ोन मेटल यूनीबॉडी डिजाईन के साथ आते हैं | रेडमी नोट 3 का वेट करीब-करीब 164 ग्राम होता है और मोटाई (थिकनेस) 8.6 मिलीमीटर, जबकि वीवो वी3 मैक्स की मोटाई 7.5 मिलीमीटर है और वेट 168 ग्राम | वेट में तो कोई खास फर्क नहीं है लेकिन वी3 मैक्स निश्चित रूप से नोट 3 से पतला है | इसलिए वी3 मैक्स हाथ में ज्यादा अच्छी तरह आ जाता है | फिर भी इन 5.5 इंच के फ़ोनों को एक हाथ में रखकर इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल ही है |

जहाँ तक लुक की बात है, नोट 3 वी3 मैक्स की तुलना में ज्यादा आकर्षक दिखता है | वी3 मैक्स अपने साधारण डिजाईन के कारण ज्यादा लुभा नहीं पाता |

डिस्प्ले:

जब अच्छा डिस्प्ले ऑफर करने की बात आती है तो दोनों कंपनियों ने काफी अच्छा काम किया है | वी3 मैक्स का डिस्प्ले शार्प, ब्राइट है, और इसके साथ-साथ यह अच्छे रंग भी क्रिएट करता रहता है, लेकिन नोट 3 का डिस्प्ले भी कहीं से कम नहीं है और ऐसी ही परफॉरमेंस देता है | दोनों फ़ोन अच्छी सनलाइट लेजिबिलिटी ऑफर करते हैं |

नोट 3 को कुछ एक्स्ट्रा पॉइंट इस बात के लिए मिल सकते हैं क्योंकि इसमें नाईट मोड और रीडिंग मोड जैसी कुछ अतिरिक्त विशेषतायें हैं |

सॉफ्टवेयर:

सॉफ्टवेयर पर गौर करें तो दोनों फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोल्लीपॉप पर आधारित हैं | हाँ ये जरूर है कि नोट 3 पर एमआईयूआई 7 ज्यादा अच्छे कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स ऑफर करता है लेकिन इसकी कुछ कमियां भी हैं जैसे एप्प क्रैश होना, और स्टेबिलिटी की प्रॉब्लम, और ऐसी अन्य समस्याएं | वी3 मैक्स में भी मिलती-जुलती कमियां हैं |

कुल मिलाकर यह निष्कर्ष निकलता है कि एकदम स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए दोनों फ़ोनों पर सॉफ्टवेर ऑप्टिमाइज़ किया जाना चाहिए |

परफॉरमेंस:

वीवो वी3 मैक्स में रेडमी नोट 3 की तुलना में थोड़ा बेहतर हार्डवेयर है और यह फर्क इस्तेमाल करने पर पहले क्षण से पता चलने लगता है | वी3 मैक्स पर एप्प तेजी से ओपन हो जाते हैं और गेमिंग परफॉरमेंस भी ज्यादा स्मूथ और फ़ास्ट है |

इसका ये मतलब नहीं है कि नोट 3 की परफॉरमेंस को किसी भी तरह से खराब कहा जा सकता है | इसका मतलब सिर्फ इतना है कि परफॉरमेंस के हिसाब से वी3 मैक्स नोट 3 से थोड़ा बेहतर है | इसके अलावा वी3 मैक्स एक हाई-फाई टैग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये हाई क्वालिटी ऑडियो लिसनिंग एक्सपीरियंस भी ऑफर करता है |

कैमरा:

वी3 मैक्स पर कैप्चर किये गए इमेज काफी शार्प होते हैं, लेकिन कलर रिप्रोडक्शन इतना अच्छा नहीं है | दूसरी तरफ, रेडमी नोट में कैप्चर किये गए फोटो बेहतर कलर रिप्रोडक्शन करते हैं लेकिन उनमे शार्पनेस की कमी होती है | दोनों फ़ोनों में फोकसिंग काफी तेज है | दोनों डिवाइसों पर फ्रंट कैमरा अच्छे इमेज देता है | दोनों कैमरे 1080 पिक्सेल विडियो लेने की क्षमता रखते हैं |

बैटरी लाइफ:

सामान्य रूप से इस्तेमाल किये जाने पर दोनों फ़ोन एक दिन तक आराम से काम कर सकते हैं | रेडमी नोट 3 तो अपनी 4,050 मिलीएम्पेयर आवर की बैटरी के कारण एक दिन से ज्यादा भी चल जाता है | फिर भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किये जाने पर, जैसे लगातार गेमिंग के लिए इस्तेमाल करने पर वी3 मैक्स की बैटरी जल्दी ख़त्म होती है और कई बार ऐसा भी होता है कि यह एक दिन तक भी नहीं चल पाती है |

आखिरी शब्द:

वीवो वी3 मैक्स की कीमत 23,980 रूपये है जबकि रेडमी नोट 3 आपको 11,999 रूपये में मिल जाएगा | अगर आप ज्यादा गेम खेलते हैं और अपने फ़ोन से स्मूथ परफॉरमेंस की उम्मीद रखते हैं तो आपके लिए वी3 मैक्स को खरीदना सही रहेगा |

फिर भी आप इस बात पर विचार कर सकते हैं कि नोट 3 भी करीब-करीब वही फीचर आधे कीमत में उपलब्ध करा रहा है तो इसे खरीदना भी फायदे का सौदा है | इन दोनों डिवाइसों में जो मुख्य अंतर है, वो हम ऊपर पहले ही बता चुके हैं | अब अपनी पसंद के हिसाब से फ़ोन चुनने का काम आपका है | हाल ही में लांच हुए जेडयूके जेड1 और मोटोरोला मोटो जी4 भी आपके लिए अन्य अच्छे विकल्प हैं |

 

DB Staff

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago