कौन नहीं चाहता कि माता लक्ष्मी उनके घर में विराजमान हो जाये। आखिर सुख, समृद्धि और वैभव की देवी हैं माता लक्ष्मी। लक्ष्मी को चंचल स्वभाव का माना जाता है; एक जगह स्थिर मुश्किल से बैठती हैं। अगर उन्हें एक दूसरा स्थान मोहित कर लेता है, तो उधर चली जाती हैं। अत: आपको दो कार्य करने होंगे – एक ताकि वो आपके निवास स्थान में प्रवेश करें, और दूसरा कि जब वो आ जाएँ, तब आप उन्हें हर तरह से संतुष्ट रखें ताकि वो आपके घर में ही विराजमान रहें।
अपने निवास स्थान के प्रमुख द्वार पर विशेष ध्यान दें। उसे जितना हो सके, स्वच्छ और सुंदर रखें। जैसे हम दीपावली के दिन अपने घर के द्वार को सजाते-संवारते हैं, आपको कुछ वैसा ही करना है। बस दिवाली का इंतज़ार मत करिए।
मेन गेट या दरवाजे पर सुंदर बंधनवार लगाएँ, हर शाम दीपक प्रज्ज्वलित करिए। आजकल तो बाज़ार और ऑनलाइन तरह-तरह की आकर्षक बिजली की लाइटें मिलती हैं। एक सुंदर सी लाइट अपने द्वार पर लगाइए। प्रकाश और साफ-सफाई-सुंदरता लक्ष्मी माँ को आपके आशियाने की तरफ आकर्षित करेंगी।
आपने कई लोगों के घर के बाहर छोटे-छोटे पदचिन्ह बने हुए देखे होंगे। आप भी माता लक्ष्मी के पदचिन्ह अपने घर के बाहर अंकित करिए। स्वयं बना लें तो श्रेष्ठ है नहीं तो बाज़ार से खरीदकर लगाने में भी कोई आपति नहीं है।
दिये-मोमबत्तियों से विशेष लगाव है माता लक्ष्मी को। इसलिए केवल द्वार पर ही नहीं, घर के अंदर भी नित्य दीपक, टी लाइट या मोमबत्ती से रोशनी करें। अपने घर के मंदिर या पूजा घर में तो आपको शाम के समय एक दीपक जलाना ही चाहिए।
अपने पूजा घर के प्रवेश स्थल को या अपने घर के मंदिर के आसपास किसी क्षेत्र को फूलों से सजाएँ। विशेषकर गेंदे के फूलों से। आप एक सुंदर सी रंगोली बना लें, तो श्रेष्ठ है। रंगोली के लिए फूल-पत्तियों, चावल और अन्य प्राकृतिक वस्तुओं का प्रयोग करें।
माता लक्ष्मी को गंदगी सख्त रूप से नापसंद है। अगर किसी का घर स्वच्छ न हो, तो माँ नाराज़ हो जाएंगी और वहाँ से रवाना होने में समय नहीं लगाएँगी। घर में दैनिक रूप से अच्छे से झाड़ा-पोंछा करें। बिस्तर पर बिछी बेडशीट को नियमित रूप से धोएँ और बदलें। पर्दों को भी समय-समय पर धोने या ड्राई क्लीन में दें।
किन्तु इतना ही काफी नहीं है। घर के सभी कमरों को व्यवस्थित रखें। चीज़ें अपनी जगह पर रखें। घर के किसी भी भाग को अधिक देर तक अव्यवस्थित न रहने दें।
घर में लक्ष्मीजी और गणेशजी की चांदी की मूर्तियों को रखना शुभ माना जाता है। पर यह जरूरी है कि इन मूर्तियों की आप नियमित रूप से पूजा-अर्चना करें।
तुलसी पूजा से लक्ष्मीजी को विशेष प्रसन्नता मिलती है। अतः अपने घर के आँगन में या बाल्कनी में एक तुलसी का पौधा लगाएँ। तुलसी की दैनिक पूजा करें और यहाँ एक दीपक भी प्रज्ज्वलित करें।
मान्यता है कि धन की देवी को वो भक्त नहीं पसंद जो धन-वैभव केवल अपने लिए ही सोचते हैं और अपना पैसा जरूरतमन्द लोगों के साथ नहीं बांटते। अपनी इच्छानुसार और अपने सामर्थ अनुसार समय-समय पर दान दें, जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। आप निस्वार्थ भाव से जो भी दान करेंगे, माता लक्ष्मी प्रसन्न हो कर आपको उससे कई गुना अधिक देंगी।
देखिये मुकेश अंबानी के आलीशान घर के ढेर सारे सुंदर-सुंदर फोटो
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…