त्वचा पर दाग-धब्बे उभरना एक ऐसी समस्या है जो आपकी त्वचा की खुबसूरती को प्रभावित करती है। त्वचा में मेलनिन का निर्माण करने वाली कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होने पर मुहांसे और दाग छोड़ जाती हैं। तो चलिए आज हम जानते हैं दाग-धब्बों को हटाने वाले आसान घरेलू नुस्खों के बारे में।
निम्बू में मौजूद विटामिन सी और एस्ट्रिंजेंट त्वचा के पी.एच. स्तर को बनाए रखने और प्राकृतिक तरीके से रंजकता (pigmentation) का सफाया करने में सहायक होते हैं। एक कटोरी में नीबू का रस तथा हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को प्रभावित त्वचा पर लगायें।
➡ एलोवेरा और हल्दी के मिश्रण के उपयोग और फायदे
कच्चे आलू के स्लाइस काटकर या आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं। आलू में प्रचूर मात्रा में पाया जाने वाला स्टार्च और त्वचा को तरोताज़ा रखने वाले विटामिन रंजकता की समस्या पर काफी असरकारक होते हैं।
सप्ताह में 3 से 4 बार चंदन पाउडर को पानी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से पिगमेंटेशन पैदा करने वाले मेलानिन की मात्रा संतुलित होती है।
➡ हल्दी चंदन का लेप देगा आपको चमकता मुखड़ा
पपीते की पत्तियों का चूर्ण, एलोवेरा, सूखे हुए गुलाब का चूर्ण, हल्दी, मुल्तानी मिट्टी तथा दूध को अच्छी तरह मिलाकर त्वचा पर लगायें। पपीता और एलोवेरा एक शक्तिशाली एस्ट्रिजेंट हैं जिनका उपयोग त्वचा की बिमारियों को खत्म करने के लिए किया जा सकता है।
➡ अपनी त्वचा की कीजिये मुल्तानी मिट्टी से मख़मली देखभाल
ओटमील एक अच्छा एक्स्फोलियेटिंग कारक है। इसमें उपस्थित ब्लीचिंग का गुण त्वचा के दाग-धब्बों को कम कर त्वचा को पोषण देता है। एक कटोरी में टमाटर का रस, दही और ओटमील मिलाएं। इस मास्क को त्वचा के पिगमेंटेशन वाले स्थान पर लगायें।
लाल प्याज़ का रस, कच्चे नारियल का पानी या खीरे का रस झाइयों और गहरे धब्बों को दूर करने के लिए एक उत्तम घरेलू उपचार है। रुई की सहायता से इन्हें 20 मिनट तक त्वचा के दाग धब्बों पर लगायें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा के निशान और झाइयाँ साफ हो जाएंगी।
दूध और शहद को पिगमेंटेशन पर इस्तेमाल करके आप अच्छे और शीघ्र परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इनके प्रयोग से आपका चेहरा कुछ समय में ही साफ और तरोताजा दिखाई देने लगेगा।
एक कटोरी में बादाम पाउडर, निम्बू का रस और 2 चम्मच शहद मिलाकर इस पेस्ट को 20 मिनट तक त्वचा पर लगाए रखें और उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आपकी त्वचा निखरी और सुंदर हो जाएगी।
एक अंडे में पुदीने की पत्तियां और खीरा मिलाएं और पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को 15 मिनिट तक चेहरे पर लगायें और फिर धो लें। इससे आपके चेहरे की गर्मी खत्म हो जाएगी और आप ठंडक महसूस करेंगे। इससे झाइयाँ भी साफ होंगी।
संतरे के सूखे हुए छिलकों को पीसकर ठंडे दूध तथा शहद में मिलाएं। त्वचा के दाग-धब्बे दूर करने के लिए इस पेस्ट को सप्ताह में 3 से 4 बार चेहरे पर अवश्य लगायें।
ये घरेलू उपाय आपको साफ एवं स्वस्थ त्वचा प्रदान करने के साथ-साथ आपके चेहरे को झाइयों और दाग-धब्बों से मुक्त रखेंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…