ऐसा माना जाता है कि यदि दिन की शुरूआत अच्छी हो, तो पूरा दिन उत्साह व उमंग से भर जाता है। ऐसे में क्यों न दिन की शुरूआत प्रभु श्रीराम के भजन से की जाएं। राम भजन से दिन प्रारंभ करने से मन के साथ आस-पास का वातावरण भी पवित्र होता है। राम भजन तो आप ने बहुत से सुने होंगे जो दिल को काफी लुभा भी जाते है। इसलिए आज हम आपके लिए 5 ऐसे राम भजन लेकर आएं है, जो मुझे बहुत ही पसंद है और उम्मीद है कि आपको भी पसंद आएंगे।
1. सीता राम सीता राम कहिये:
अनूप जलोटा द्वारा गाया गया यह राम भजन मुझे बेहद ही पसंद है। वैसे तो आजकल आपको हर भजन किसी भी सिंगर की आवाज़ में मिल जायेंगे पर अनूप जी की आवाज़ में यह भजन मुझे बहुत लोकप्रिय है। आप दिये गए लिंक से इस भजन को सुन सकते है।
यह भजन बहुत ही आनंद प्रिय है। कुमार विशू की आवाज़ में यह भजन मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप भी इस भजन को एक बार जरूर सुनियेगा। यकीनन यह भजन आपके मन को बहुत लुभा जायेगा।
चार धाम I टी- सीरीज भक्ति सागर- प्रो. जे.के. सतपाल द्वारा लिखा गया यह भजन नितिन मुकेश जी ने गाया है जिसको सुरिंदर कोहली जी ने अपनी धुन में रचा है। राम जी और सीता जी के जीवन पर आधारित यह भजन उनके जीवन के बारे में सूचित करता है। इस भजन में राम जी और सीता जी के वनवास से लौटने के बाद की गाथा बहुत ही सुन्दर तरीके से गायी गयी है। दिए हुए लिंक से आप इस सॉन्ग को सुन भी सकते है अथवा नन्हें कलाकार द्वारा रचित स्किट का आनंद भी ले सकते है।
जय शंकर चौधरी की आवाज़ में यह भजन राम जी और हनुमान जी के आपसी प्रेम को दर्शाता है। इससे अच्छा भजन क्या हो सकता है, जिसमें हनुमानजी और राम जी के नाम को साथ में सुनने का आनंद मिल जाये। शायद इसलिए यह मेरे फेवरेट रामभजन की लिस्ट में आता है। इस भजन को सुने बिना मेरे दिन की शुरुआत नहीं होती और मुझे यकीन है आप भी एक बार इस राम भजन को सुन लेंगे तो यह आपका भी फेवरेट हो जायेगा। लिंक पर क्लिक कीजिये और इसका आनंद लीजिये।
दी. वी. पलुष्कघर- तुलसीदास जी द्वारा लिखा गया यह भजन एक क्लासिकल भजन है, जिसे दी. वी. पलुष्कघर जी ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाकर एक नया रूप दिया है। अगर आपको क्लासिकल भजन पसंद है तो आप इसे जरूर सुने। संस्कृत में लिखा हुआ यह भजन आपको जरूर पसंद आएगा। आप दिए गए लिंक से भी इस भजन को सुन सकते है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…