हमारी रोज़मर्रा की भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी में हर सेकंड की एहमियत है. ऐसे में मेकअप करने का टाइम नहीं मिल पाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जिससे आप १० मिनट में मेकअप करके मनचाहा लुक को पा सकती है। तो चलिए यहाँ भी ज्यादा बिना समय बर्बाद किए पढ़ते हैं मेकअप के वह टिप्स जिसकी मदद से आप फटफट मेकअप कर पाएँगी।
किसी भी मेकअप को शुरू करने में पहले ये ध्यान रखे की, आपका चेहरा साफ़ हो और मॉइस्चरीज़ड हो. चेहरे को साफ करने का असरदार और सबसे आसान तरीका है गुलाब जल का प्रयोग। स्प्रे बॉटल में गुलाब जल भर कर रखें और अपने चेहरे को साफ करने के लिए इसे पूरे चेहरे पर स्प्रे कर दें। अब कॉटन की मदद से अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। पुराने मेकअप का आपके चेहरे पे होना त्वचा के लिए हानिकारक है.
अब बारी है प्राइमर लगाने की। अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो, आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. प्राइमर के इस्तेमाल से मेकअप को सेट करने में आसानी होगी. प्राइमर लगाने के बाद आप कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करके बढ़िया सा बेस बना ले. इससे भी आसान तरीका ये है कि आप बी बी क्रीम के इस्तेमाल से अपने सारे दाग धब्बो को कवर कर ले. ये आसानी से आपको मेकअप वाला लुक देगा.
बीबी क्रीम या फाउंडेशन को ब्लेन्ड करने के लिए ब्युटि स्पंज का इस्तेमाल करें। इससे फाउंडेशन अच्छे से और बहुत ही कम समय में ब्लेन्ड हो जाता है। ब्युटि स्पंज का इस्तेमाल करने से पहले उसे हल्का गीला कर लें।
इसके बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर से अपने बेस को सेट कर ले।
अब बारी आती है आँखों की.अपने आँखों को हाईलाइट करने के लिए अपने ऑउटफिट के अनुसार आईशैडो लगाए. उसके बाद अपने आँखों पर लाइनर और मस्कारा लगाए. पेंसिल लाइनर का प्रयोग कीजिये, लिक्विड लाइनर के मुक़ाबले पेंसिल लाइनर ज्यादा जल्दी लग जाता है। अपनी आँखों में काजल लगाए. उसके बाद अपने आइब्रो को सेट करे और अपने आई मेकअप को कम्पलीट करे.
अपने लुक को एक नेचुरल टोन देने के लिए गालो पर ब्लश लगाए.अंत में होठो पर मनचाही लिपस्टिक लगाकर लुक को कम्पलीट करे. लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर लीप बाम लगा लें इससे होंठों को नमी मिलती है, उनमें चमक आती है और आपको लिपस्टिक के ज्यादा कोट लगाने की जरूरत नहीं होती है। और इससे आपका समय बच जाता है।
Poonam
Good