Most-Popular

भारतीय शादियों के लिए सुन्दर बैक नॉट वाले ब्लाउज के डिजाइन्स

1) डबल नॉट बैक डिज़ाइन ब्लाउज

 

इस तरह का ब्राइडल ब्लाउज पीठ को “U” शेप  देता हैऔर इसकी डोरियों को ऊपर और नीचे दोनों तरफ से बांधा जाता है ताकि अच्छे से सपोर्ट मिले। इसमें लगी लटकन इस ब्लाउज को बेहद ग्रेसफुल और फैंसी बना रही है।

 

2) नॉट वैस्ट स्ट्राप डिजाइन

 

इस ब्लाउज की बैक पूरी तरफ से ओपन हैं और सिर्फ एक क्नॉट है जिससे कमर के पास बांधा जाता है। यह ब्लाउज किसी भी स्टाइलिश साड़ी के साथ पहनने के लिए उपयुक्त है।

 

3) वेस्ट स्ट्राइप ब्लाउज बैक डिज़ाइन विद नॉट

 

इस ब्लाउज की बैक में एक स्ट्राइप वेस्ट लाइन में है और दूसरा कंधे पर ,जब इन दोनों को बांधा जाता है तो एक डिफरेंट लुक मिलता है। इसमें मोतियों की हलकी लटकन का प्रयोग किया गया है।

 

4) मल्टीप्ल नॉट साड़ी ब्लाउज

 

इस ब्लाउज की बैक में मौजूद मल्टीप्ल नॉटस इसे सपोर्ट के साथ साथ एक आधुनिक लुक भी दे रहा है। इस पार्टीवेयर ब्लाउज में आप चाहें तो अपनी इच्छा के अनुसार एक से अधिक कनोट्स बनवा सकती है।

 

5) सिंगल नॉट हाई नैक ब्लाउज

 

इस पार्टी वियर ब्लाउज में हाई नैक के अलावा नीचे की और सिंगल स्ट्राइप नॉट  है। लेस के साथ यह ब्लाउज ग्लैमरस लुक दे रहा है।

 

6)  V शेप बैक नॉट ब्लाउज

 

इस ब्लाउज में बैक में नॉट को ऐसे बनाया गया है की जब उन्हें बांधा जाता है तो वो  v शेप बनती है, बैक की कढ़ाई और लेस इसे हर अवसर के लिए उपयुक्त बना रही है।

 

7) फैंसी नॉट ब्लाउज

 

इस तरह का ब्लाउज बनारसी या अन्य शाइनी और प्लेन  साड़ियों के साथ पहनने के लिए परफेक्ट है जिसमे कंधें पर छोड़ी लेस,कढ़ाई और पोम्पोम का काम है। पूरी बैक में सिर्फ नीचे की और एक नॉट है।

 

8)  साइड नॉट ब्लाउज

 

इस पार्टी वियर ब्लाउज में बैक की एक तरफ सिंगल नॉट को रखा गया है। इस तरह के ब्लाउज के डिजाइन्स में यह सबसे यूनिक और फैंसी है।

 

 

9) ज़िगज़ैक नॉट साड़ी ब्लाउज

 

प्रिंसेस कट डिजाइन वाले इस ब्लाउज की बैक में ज़िगज़ैग डिजाइन में डोरी को लगाया गया जिसे नीचे की और बांधा जाता है इसके अलावा ऊपर भी एक नॉट है।

 

10) वाइड क्नॉट साड़ी ब्लाउज

 

साड़ी के ब्लाउज का यह डिजाइन बेहद एलेगेंट है जिसे आप किसी खास अवसर पर पहन सकते है। इसकी क्नॉट को चौड़ा बनाया गया है और बैक के कमर वाले हिस्से में और को बौ के आकर में बांधा जाता है।

 

11)  लोअर वेस्टलाइन नॉट ब्लाउज

 

इस ब्लाउज को देखिये जिसमे शोल्डर स्ट्राइप के अलावा वेस्ट पर एक पट्टी है किन्तु इसका आकर्षण है इसके वेस्टलाइन के नीचे की और बांधने वाली पतली नॉट जो इसे अन्य से अलग बना रही है।

 

12)  डायमंड शेप ब्लाउज बैक डिज़ाइन विद डबल नोट्स

 

गोल गले वाले इस ब्लाउज की बैक पर डायमंड की शेप बनती है जब इन नोट्स को बांधा जाता है। इसमें कट को पीठ के बीच वाले भाग में अधिक गहरा रखा गया है। इसे कम्पलीट लुक देने के लिए लेस और मैचिंग लटकन का प्रयोग किया गया है।

 

Anu Sharma

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago