आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान एक-दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ लगा हुआ है. ऐसे में तनाव और अनिद्रा अब आमबात हो गई है. हर किसी को 9-10 घंटे
जॉब करनी होती है, जिसकी वजह से आजकल बूढ़े ही नहीं युवाओं तक के बाल सफेद होने लगे हैं. इनकी रोकथाम के लिये मार्केट में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स भी कई हैं.
ऐसे में लोग घरेलु नुस्खे अपनाकर अपने बालों के लिये तेल और शैंपू बनाना सही समझते हैं जिसमें कैमिकल बिल्कुल नहीं होता है और यह तेल आपके बालों के मजबूत और काला बनाने में भी मदद करता है, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बालों के लिये तेल बता रहे हैं जिनकी मदद से आपके सफेद बाल काले होने शुरु हो जाएंगे.
आपको बता दें कि आंवला में अधिक मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो आपके बालों की कोलेजन क्षमता को बढ़ा देता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है जो बालों के फोलिक्स को खत्म कर देता है.
इसलिये आप 3 चम्मच गुनगुने नारियल तेल में 2 चम्मच आंवला पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं. जब तेल ठंडा हो जाए तो उसे अपने बालों की जड़ों में लगाएं. फिर तेल को करीब 1 घंटे तक लगा रहने दें. इसके बाद अपने बालों को सल्फेट फ्री शैंपू से धो लें. इस तेल को आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार लगाएं. यह तेल आपके बालों के काला करने में मदद करता है.
आपके बालों के काला करने के लिये मेलेनिन की जरूरी होती है, जो करी पत्ती में पाया जाता है. करी पत्ती विटामिन सी से भरपूर होती है और नये बालों को उगाने में मदद करती है. इस तेल को बनाने के लिये सबसे पहले पैन में 3 चम्मच नारियल तेल और 5-6 करी पत्ती को डाल दें और उन्हे थोड़ा रोस्ट करें जब तक आपको पैन में काले रंग के अवशेष न दिखाई देने लगें.
इसके बाद तेल को ठंडा करने रख दें. फिर तेल को बालों और उनकी जड़ों में लगाकर मसाज करें. तकरीबन 1 घंटे बाद शैंपू से बाल धो लें. इस प्रक्रिया को कम से कम सप्ताह में 2 से 3 बार जरूर करें.
नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है इसमें फॉस्फोरस भी पाया जाता है, जो बालों के रोमछिद्रों में पाए जाने वाले पिग्मेंटेंशन को बनाए रखने में मदद करता है.
इस तेल को बनाने के लिये 2 चम्मच गुनगुने नारियल तेल में 2 चम्मच नींबू का रस मिला लें. फिर तेल को अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं. तेल को करीब 1 घंटे तक बालों में लगाकर छोड़ दें. फिर बालों के वॉश कर लें. इस प्रोसेस को आप हफ्ते में दो बार अपनाएं.
बालों को स्वस्थ रखने के लिये हमें जिंक, कैल्शियम, आयरन, मैग्निशियम जैसे तत्वों की जरूरत होती है, जो आपको सरसों के तेल में मिल जाते हैं. वहीं अरंडी के तेल में आपको प्रोटीन मिलता है जो बालों को मजबूत करने में मदद करता है.
इसके तेल को बनाने के लिेए 2 चम्मच सरसों का तेल और 1 चम्मच अरंडी का तेल लेकर उसे गुनगुना करें. और जब यह तेल ठंडा हो जाएं तो बालों में 10 मिनट तक मसाज करें. इस तेल को कम से कम 30 से 45 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. फिर शैंपू से अपने बालों को वॉश कर लें. इस विधि को सप्ताह में कम से कम 2-3 बार जरूर दोहराएं. यह तेल आपके बालों को मजबूती और चमक दोनों प्रदान करता है.
आपको बता दें कि तिल का तेल बालों को काला करने का चमत्कारी उपाय है. साथ ही मेथी पाउडर बालों को गहरा रंग देने के लिये भी इस्तेमाल किया जाता है.
इस तेल को बनाने के लिेए के लिये आपको 100 मिली तिल का तेल, 100 मिली गाजर का रस और 50 ग्राम मेथी पाउडर लेना होगा. फिर एक बोतल में तीनों सामग्रियों को डालकर अच्छे से शेक करना होगा. इसके बाद इस मिश्रण को लगभग 21 से 25 दिन तक सूर्य की रोशनी में रखना होगा.
फिर तेल को कटोरी में निकालकर सिर और बालों की जड़ों में मालिश करनी होगी. फिर तेल को बालों में कम से कम 1 घंटे तक लगाकर छोड़ देना होगा. फिर बालों को सल्फेट फ्री शैंपू से धोना होगा. और इस तेल को कम से कम 3 महीने तक लगातार लगाना होगा.
आमतौर पर जैतून का तेल नवजात बच्चों की मालिश के लिए उपयोग किया जाता है. वहीं जैतून का तेल सफेद बालों को काला करने का चमत्कारी उपाय भी है. इस तेल में आपको 1 बड़ा चम्मच कलौंजी मिलाकर बालों की जड़ों में कम से कम 10-15 मिनट तक मसाज करना होगा ताकि बालों की जड़ों तक तेल पहुंच सके. इसे 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दें और फिर शैंपू की मदद से गर्म पानी से धुलें. इस विधि को आप रोजाना अपना सकते हैं.
मेंहदी का भूरा रंग आपके बालों की जड़ों तक पहुंचता है और आपके बालों को सफेद होने से बचाता है. यह आपके दिमाग को ठंडक भी देती है. सबसे पहले नारियल तेल को गुनगुना कर लें, फिर इसमें 3-4 मेहंदी की पत्तियां डालें और तेल को पैन में डालकर भूरा होने तक गर्म करें.
जब तेल ठंडा हो जाए तो इससे बालों में मालिश करें. कम से कम 45 मिनट तक तेल को बालों में लगा रहने दें. फिर इसे सल्फेट फ्री शैंपू से ही वॉश करें. आप 10 दिन के भीतर देखेंगे कि आपके बाल काले होने लगे हैं.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Salphate free shampoo konsa hota hi?
सल्फेट फ्री शैम्पू आप इनमें से चुन सकती है। यहाँ क्लिक करें।