हेयर स्टाइल / हेयर केयर

बालों की हर समस्या का इलाज…. सैटेनिक शैम्पू

 

आदिकाल से केश, नारी सौंदर्य में सबसे ऊंचा स्थान रखते आए हैं। नख-शिख श्रंगार में केश सबसे पहले सजाये जाते हैं। बालों का सौंदर्य, उनके रंग, बनावट और लंबाई के आधार पर निर्धारित होता आया है। वैदिक काल से ही महिलाएं अपने केश-सौंदर्य को बनाए रखने के लिए अनेक प्रकार के घरेलू उपचार करतीं थीं। लेकिन समय के साथ आधुनिकता के पाँव हर क्षेत्र में फैल गए , परिणामस्वरूप जीवन जीने के विभिन्न तरीकों ने सबसे बुरा असर बालों के सौंदर्य और स्वास्थ्य पर डाला। बालों का रूखापन, बेजान होना, पतले होकर टूट जाना, समय से पहले सफ़ेद होना आदि समस्याएँ हर उम्र की नारी के लिए आम बात हो गयी। ऐसे में सैटेनिक ब्रांड ने अपने कुछ शैंपू मार्किट में लॉंच किए जिनसे इन सभी समस्याओं से निपटना बहुत आसान हो गया और वो भी बिना किसी साइड इफैक्ट के। आइये देखें इन शैंपू में क्या खास बात हैं :

 

 

सैटेनिक हेयरफॉल कंट्रोल शैम्पू :
सिर की त्वचा में नयी जान डालकर बालों को गिरने से रोकता है और परिणामस्वरूप बालों की वृद्धि आसानी से होती है। एनर्जुव फ़ोर्मूले का इस्तेमाल करने के कारण यह शैंपू बालों की प्राकृतिक चमक जो असमय टूट जाने के कारण खो जाती है, उसे वापस ले आता है। इसके अलावा इसमें जिंसिंग, एकलिपटा, एलबा रस और मलबेरी लीफ का रस होता है जिससे सिर की त्वचा में एक ओर तो नव संचार होता है। शैंपू को लगते समय मालिश करने से सिर की नसों में नयी ऊर्जा का भी संचार होता है। इससे बालों का टूटना तेजी से कम होने लगता है और नए बालों का विकास भी तेजी से होता है। इस शैम्पू के लगातार प्रयोग से एक महीने में 1800 तक नए बाल आ सकते हैं। इस शैंपू की खास बात यह है की इसमें किसी भी जीवित प्राणी का किसी भी प्रकार का प्रयोग नहीं किया गया है। मूल तत्व एनेर्जुव का निर्माण भी भेड़ के उन से होता है। इस शैंपू को टेस्ट भी बालों के नमूनों पर किया जाता है न की इसके लिए किसी प्राणी का उपयोग किया जाता है।

 

सैटेनिक टीएम ग्लॉसी रिपेयर शैंपू:
आजकल अधिकतर महिलाएं किसी न किसी कारण से बालों में रंग या डाइ का प्रयोग करतीं हैं। इन रंगों में अमोनिया की मात्रा होने के कारण बालों से स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है। दूसरी ओर एक साधारण शैंपू से सिर धोने के कारण रंग बालों का साथ जल्दी छोड़ देता है। इसलिए सैटेनिक ने विशेषकर रंगीन बालों के लिए ग्लॉसी रिपेयर शैंपू का लॉंच किया है। एनेर्जुव फ़ोर्मूले पर आधारित शैंपू में अनार और अंगूर के बीजों के रस का उपयोग किया गया है। इस कारण सिर पर लगाया गया रंग, बालों पर अपनी पकड़ बनाए रखता है और बालों को रूखा और बेजान होने से बचा लेता है। सैटेनिक का यह शैंपू भी पूरी तरह से वनस्पति पदार्थों पर आधारित है और इसके निर्माण या टेस्टिंग में किसी प्रकार के जीवित या मृत प्राणी का उपयोग नहीं किया जाता है।

 

सैटेनिक एंटी डैनड्रफ शैंपू:

सिर की सूखी त्वचा को नमी और नयी ऊर्जा देने का काम करता है सैटेनिक एंटी डैनड्रफ शैंपू जिसमें विटामिन ई, जिंक पाइरीथिओन इस काम को करने में मदद करते हैं। विटामिन ई, सिर की त्वचा को नमी देता है और बालों को पोषण और मजबूती प्रदान करता है। एवोकैडो का रस सिर की त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखकर उसे जमने से रोकता है। इससे डैनड्र्फ नहीं बन पाता है। इसमें जिंक पियरीथिओन तत्व होने के कारण सिर की त्वचा पर डैनड्र्फ़ न केवल नियंत्रित होता है बल्कि कुछ समय बाद समाप्त भी हो जाता है।

सैटेनिक ब्रांड एमवे कंपनी का प्रतिष्ठित ब्रांड है। हेयर केयर में इस ब्रैंड का कोई मुक़ाबला ही नहीं है। इस ब्रांड की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसके सभी प्रोडक्टस पूरी तरह से ओरगनिक होते हैं। यह कंपनी बीज से लेकर अंतिम प्रॉडक्ट तक किसी भी प्रकार के रसायन या जीवित या निर्जीव प्राणी का इस्तेमाल नहीं करती है। इसलिए इन प्रोडक्टस को इस्तेमाल करने से किसी प्रकार का कोई हानिकारक साइड इफेक्ट नहीं होता है। अगर आप सैटेनिक ब्रांड लेना चाहते हैं तो

 

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago