मेकअप

माथा बड़ा है, इन मेकअप ट्रिक्स से दिखाएं छोटा

कहते हैं कि ऊंचा और बड़ा माथा किस्मत वालों का होता है लेकिन जब बात खूबसूरती और मेकअप की आती है तो बड़ा माथा कई बार रुकावट पैदा करता है। फिर अगर आप अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेती हैं तो बड़ा माथा अलग से दिखाई देता है, जो आपकी फोटो को बिगाड़ देता है। अगर आप भी माथा चौड़ा होने की वजह से ऐसी ही समस्या से जूझ रही हैं तो कुछ मेकअप ट्रिक्स की मदद से इसे आसानी से छोटा दिखा सकती हैं।

1. फाउंडेशन ट्रिक

छोटी सी फाउंडेशन ट्रिक आपके माथे को छोटा दिखा सकती है, बस आपको करना यह है कि हेयरलाइन पर फाउंडेशन न लगाएं। थोड़ा नीचे से लगा फाउंडेशन इस बात का भ्रम पैदा करेगा कि आपका माथा छोटा है। इसके अलावा हेयरलाइन और कनपटी के आस-पास आप थोड़ा गहरे रंग के फाउंडेशन का शेड लगाएं, यह आपके स्किन टोन से तीन से चार गुना गहरा होना चाहिए। इससे भी माथा छोटा दिखेगा।

2. हेयरलाइन को नीचा करें

हेयरलाइन को सच में नीचा नहीं किया जा सकता लेकिन हेयरलाइन पर छोटे-छोटे बाल होते हैं, जहां आप बालों के रंग से मिलता हुआ आईशैडो लगा लें। इससे आपकी हेयरलाइन नीची दिखाई देगी और माथा भी छोटा नजर आएगा।

3. धनुषाकार और मोटी आईब्रो

आईब्रो आपके लुक को काफी हद तक निर्धारित करती हैं। ऐसे में अगर आप आईब्रो का आकार धनुषाकार करवा लेंगी या उन्हें मोटी रखेंगी तो यह आपके चेहरे को ऊपर की तरफ उठाएगा और सामने वाले का ऐसा लगेगा कि आपका माथा छोटा है। इसके साथ ही आप आंखों का मेकअप भी गहरा रखें।

4. गहरे रंग की लिपस्टिक

गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा आपके होंठों पर ही जाएगा, माथे पर नहीं। फिर माथा बड़ा है तो गहरी लिपस्टिक चेहरे के नीचे वाले हिस्से को भारी दिखाएगी। आप चाहें तो दो से तीन शेड गहरा ब्रोंजर भी गालों को हाईलाइट करने के लिए लगा सकती हैं, इससे भी गाल ज्यादा सुंदर दिखाई देंगी।

5. ब्लश हो ब्राइट

अगर आप गहरे रंग के ब्लश का इस्तेमाल करेंगी तो भी लोगों का ध्यान आपके चौड़े माथे पर नहीं जाएगी। रोज या पीच रंग के ब्लश का इस्तेमाल गालों के उभारों पर ऊपर की तरफ स्ट्रोक देते हुए करें।

6. बड़े ईयररिंग्स पहनें या बंडाना बांधें

अगर आप अलग हट कर एक्सेसरीज पहनेंगी तो लोगों का ध्यान आपके चेहरे पर जाएगा ही नहीं। इसके लिए आप गहरी लिपस्टिक की तरह ही बड़े ईयररिंग्स पहनने की ट्रिक अपना सकती हैं। इसके अलावा आप माथे पर बंडाना बांध सकती हैं, जो चौड़े माथे को छिपा ही देगा।

7. हेयर कट

आप बाल को इस तरह से कटवा सकती हैं कि आपका चौड़ा माथा दिखाई न दे। पुराने जमाने की अभिनेत्री साधना ने भी हेयरकट में आगे से बाल अपने चौड़े माथे को छिपाने के लिए कटवाए थे, जो बाद में साधना कट के नाम से मशहूर हुआ। आपका साधना कट बाल करवाएं। इन्हें बैंग्स भी कहा जाता है। इसके साथ आप कई तरह के हेयरस्टाइल बना सकती हैं। अगर आपको बैंग्स अच्छे नहीं लगते तो आप बॉब कट बाल कटवा सकती हैं। आप चाहें तो लेयरकट लें। इससे बाल घने और लहरदार लगेंगे और माथा छोटा दिखाई देगा।

8. मैसी हों बाल

वैसे तो चौड़े माथे वालों को बीच की मांग नहीं निकालनी चाहिए लेकिन अगर आप फिर भी बीच की मांग निकालना चाहती हैं तो बाल थोड़े ढीले बांधें और एक-दो बाल चेहरे पर निकाल लें। इससे भी आपका माथा छोटा दिखाई देगा।

9. हाईलाइटर

माथे को छोटा दिखाने के लिए आप शिमरी हाईलाइटर पाउडर चुनेें और इसे माथे के बीचो-बीच यानी बिल्कुल आईब्रो के बीच वाली जगह पर लगाएं। इसे बाहर की ओर मिलाएं। आप चाहें तो हाईलाइटर को नाक के ऊपर(नोज ब्रिज) ही ऊपर लगाएं। इससे भी चेहरा चमकदार दिखाई देगा और माथे छोटा।

10. चोटी बनाएं हेडबैंड के साथ

वैसे तो माथा चौड़ा है तो चोटी अच्छी नहीं लगती क्योंकि यह उसे और चौड़ा दिखाती है लेकिन अगर आप चोटी ही बनाना चाहती हैं तो फिर चोटी के साथ हेडबैंड पहनें। यह काफी अच्छा और अनौपचारिक लगेगा, साथ ही माथा छोटा दिखाई देगा।

संघमित्रा मिश्रा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago