महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के निकट एक छोटे कस्बे पैठन में पहली बार तैयार की गयी थी यह साड़ियाँ – इसीलिए इन साड़ियों का नाम पैठनी पड़ गया। इन साड़ियों की खासियत है इनके बार्डर पर बने एक बड़े स्कवेर आकार के डिजाइन जिन पर आप को तरह-तरह की सुंदर कलाकारियाँ देखने को मिलेंगी। परंपारगत पैठनी साड़ियों में आपको सुंदर मयूर की आकृतियाँ भी दिखेंगी।
पैठनी साड़ियों के इस संग्रह का श्रीगणेश करते हैं एक बॉटल ग्रीन कलर की एक मनमोहक साड़ी से। यह साड़ी तसर सिल्क से बनी है और परंपारगत पैठनी साड़ियों की तरह आपको इस साड़ी के बार्डर पर भी रंगबिरंगे मयूर दिखाई देंगे।
इस साड़ी संग्रह की दूसरी साड़ी – इस पैठनी साड़ी में शुद्ध रेशम के धागों से बुनाई की गयी है। इस साड़ी में ज़री का काम भी किया गया है। ऑफ-व्हाइट बेस होने के कारण यह एक एलीगेंट लूक में है, पर रेशम और ज़री के खूबसूरत इस्तेमाल ने इसे एक रिच लूक भी दिया है।
हीर फ़ैशन पर उपलब्ध यह सुंदर पैठनी साड़ी और भी कई रंगों में मिल रही है – लाल, नीली और नारंगी रंगों में भी।
अब देखिये पर्पल और सुनहरे रंगों के एक आकर्षक मिश्रण वाली सुंदर बनारसी सिल्क से बनी पैठनी साड़ी। साड़ी के बार्डर पर मयूर और अन्य सुंदर आकृतियों की डिजाइन बड़ी ही बारीकी से अंकित की गयी हैं। किसी खास अवसर पर पहनने के लिए यह पैठनी साड़ी एक उपयुक्त चॉइस रहेगी।
अगली साड़ी भी बनारसी सिल्क में ही है। पर इस बार रंग पर्पल न हो कर नीला है। ऊपर वाली साड़ी की ही तरह इसका भी बार्डर डिजाइन बेहद प्यारा है, जिस पर कारीगरों ने सुंदर बेलबूटियाँ अंकित की हैं।
वैसे तो हरे रंग के कई शेड की आपने साड़ियाँ देखि होंगी, पर हरे रंग का यह शेड इतना कॉमन नहीं है। हरे रंग में हल्की सी मेहंदी मिला दी जाये, तब जो रंग बनेगा यह कुछ वैसा सा है। साड़ी में फूल-पत्तियों की सुंदर आकृत्यान काढ़ी गयी हैं जो इसे और भी खूबसूरत बना रही हैं।
काफी हद तक यह ऊपर वाली साड़ी से मिलतीजुलती डिजाइन में है। पर एक बड़ा अंतर है इसके रंग में। हरे धागों की बजाय इसमें नीले धागों का अधिक प्रयोग हुआ है।
अगर आपको भी मेरी तरह लाल रंग से है प्यार, तो यह साड़ी आपको भी मेरी ही तरह खूब पसंद आएगी। इस साड़ी को मुलायम बनारसी सिल्क से निर्मित किया गया है।
वैसे तो पैठनी साड़ियों की विशेषता ही है इन पर अंकित सुंदर मयूरों की आकृतियाँ। पर इस साड़ी पर बने मयूरों की जोड़ी कुछ ज्यादा ही सुंदर लग रही है।
यह हरे रंग के एक बेहद ही हल्के शेड वाली पैठनी साड़ी आप फॉर्मल वियर के अनुसार चुन सकती हैं। दफ्तर के लिए, दफ्तर के किसी फंक्सन के लिए या बच्चे की पाठशाला में पेरेंट टीचर मीटिंग में जाने के लिए, ऐसे ढेर सारे मौके जहां आप एक सुंदर साड़ी तो पहनना चाहेंगी पर भारी भरकम साड़ी नहीं, वैसे हर मौके के लिए हर साड़ी एक उत्तम निर्णय रहेगी।
ऑलिव ग्रीन रंग की इस पैठनी साड़ी पर रेशम और ज़री का मनमोहक काम है। इस साड़ी के संग आपको एक मेचिंग आर्ट सिल्क पैठनी ब्लाउज़ भी मिलेगा। नोट: चित्र में दिखाया ब्लाउज़ अलग है।
अब एक लास्ट डिजाइन दिखाते हैं – महाराष्ट्र की पारंपरिक पैठनी साड़ी का एक उम्दा उदाहरण। साड़ी का पल्लू तो इतना खूबसूरत है कि एक नजर में ही आपको पसंद आ जाएगा। यह साड़ी किसी विवाह की शाम पहनने के लिए श्रेष्ठ रहेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…