Fashion & Lifestyle

पश्मीना शॉल: एक मखमली एहसास

आराम एवं बेजोड़ खूबसूरती का प्रतीक पश्मीना फैब्रिक बेहद मुलायम, हल्का और अपूर्व गर्माहट भरा होता है। पश्मीना शॉल इतनी मुलायम होती है कि इसमें एक अंगूठी से आराम से आर पार होने की क्षमता होती है । यह धरती पर जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर की अद्भुत पारंपरिक विरासत एवं शान है।


राजे रजवाड़ों एवं अभिजात्य वर्ग की पहली पसंद, कारीगरों की सम्मोहक कलाकारी का बेजोड़ नमूना, मखमली प्योर पशमीना शॉल खरीदने का ख्वाब पूरा कर पाना हर महिला के लिए संभव नहीं होता।


आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि विश्व की बेहतरीन ऊन, पश्मीना ऊन सामान्य ऊन की तरह भेड़ से प्राप्त नहीं होती, वरन बकरियों की एक दुर्लभ प्रजाति, चंगथांगी बकरियों से प्राप्त होती है। ये बकरियां कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र स्थित हिमालय पर्वत शृंखलाओं पर पाई जाती हैं। ये बकरियां सर्दी के मौसम में अपने पेट पर उगने वाले बालों को प्रत्येक बसंत ऋतु में गिरा देती हैं।

एक बकरी से लगभग 80 ग्राम से 225 ग्राम तक कच्ची ऊन प्राप्त होती है। यह बेहद कोमल होती है और मशीन पर बुनाई के दौरान टूट जाती है। अतः इसकी बुनाई मशीन द्वारा संभव नहीं होती। इन रेशों को हाथ द्वारा चर्खों पर काता जाता है। एक पशमीना शॉल को बनाने में 3 बकरियों से प्राप्त ऊन का उपयोग होता है।


एक पूरी लंबाई की प्लेन शॉल हाथ से बुनने में लगभग 8 से 15 दिन लगते हैं। एक पशमीना शॉल पर हाथ से कढ़ाई करने में कुछ महीनों से कुछ वर्ष लग सकते हैं। अतः यह बहुत महंगी होती है। साधारणतया पेटर्न वाली एक पश्मीना शॉल का मूल्य एक लाख से पांच से छह लाख रुपये तक होता है जबकि सादे शॉल की कीमत 10,000 से 20,000 रुपये और बॉर्डर वाले शॉल की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये तक होती है।


जहां तक बात इसकी क्वालिटी की है तो एक पशमीना शॉल 40 से 45 वर्ष तक आपका साथ निभाती है। इस कारण इसका लेबल शॉल के साथ बुना जाता है। चलिये, अब आपको दिखाते हैं पश्मीना शॉल के कुछ खूबसूरत डिजाइन।

1. गुलाबी पश्मीना शॉल: दोनों साइड से ओढ़ने वाली

2. सुंदर सोज़नी कढ़ाई वाली पश्मीना शॉल

3. ऊपर वाली शॉल, इस बार काले रंग में

4. शॉल भी, स्टॉल भी

5. बजट रेंज में एक सुंदर पश्मीना शॉल

6. फूल पत्तियों वाली सुंदर शॉल

7. पश्मीना स्टॉल

8. दमकती पश्मीना

दसबस स्टाफ

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago