Uncategorized @hi

पतंजलि के १० श्रेष्ठ सौंदर्य उत्पाद

 

बाबा रामदेव के ब्रांड पतंजलि में स्वास्थ्य, सौंदर्य, त्वचा और बालों की सुरक्षा के लिए उत्पादों की एक लम्बी सूची है। उनमे से पतंजलि के १० श्रेष्ठ ब्यूटी प्रोडक्ट इस प्रकार है।

 

1. पतंजलि सौंदर्य फेस वाश

 

पतंजलि सौंदर्य फेस वाश पतंजलि के उत्तम उत्पादों में से एक है। पतंजलि का सौंदर्य फेस वाश संतरे, नीम और तुलसी के एक्सट्रैक्ट्स से बना है। इसके प्रयोग से चेहरे से तेल और गन्दगी बाहर निकल जाती है, जिससे चेहरा साफ़ और निखरा हुआ नज़र आता है।

 

2. सौंदर्य स्वर्ण कांति फेयरनेस क्रीम

चेहरे को निखारने  के लिए यह क्रीम लाभदायक है। इस क्रीम में प्राकृतिक तेलों, जड़ी बूटियों, विटामिन्स इत्यादि के साथ शुद्ध सोने का भी इस्तेमाल किया गया है। इससे चेहरे का कालापन दूर होता है तथा चेहरे  को पोषण मिलता है औऱ चेहरे का प्राकृतिक रंग और भी ज्यादा निखर जाता है।

3. पतंजलि एप्रीकॉट फेस स्क्रब

पतंजलि के बढ़िया ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एक एप्रीकॉट फेस स्क्रब  भी है।  यह स्क्रब डेड स्किन,  वाइटहेड्स  और ब्लैकहेड्स को चेहरे से दूर करता है जिस से चेहरे की त्वचा नरम, कोमल और निखरी हुई बनती है।

4. पतंजलि लिप बाम स्ट्रॉबेरी

 

पतंजलि लिप बाम होंठों को रुखा होने और फटने से बचाता है, इसके साथ ही होंठो को गुलाबी और मुलायम बनाये रखने में भी मदद करता है। यह लिप बाम हर तरह की त्वचा पर उपयोग करने के लिए उपयुक्त है।

 

5. पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम

पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम न केवल झुर्रियों को दूर करती है बल्कि चेहरे के ब्लैकहेड्स और दाग धब्बों को हटाने में भी सहायक है। इसको बनाने के लिए धृतकुमारी,बादाम का तेल , हल्दी इत्यादि का प्रयोग किया गया है।

6. नीम एलोवेरा विद कुकुम्बर फेस पैक

पतंजलि का यह उत्पाद बंद रोमकूपों को साफ़ करता है व त्वचा को नरम, मुलायम और ठंडा बनाये रखता है। इसमें मौजूद नीम के एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा से अतिरिक्त तेल को बाहर निकालते है और त्वचा को साफ़ बनाते है. इसमें मौजूद अन्य जड़ी बूटियां भी चेहरे के लिए लाभदायक है।

7. पतंजलि केश कांति शिकाकाई

 

पतंजलि केश कांति शिकाकाई शैम्पू बालों को रुखा और बेजान नहीं होने देता, जिससे बालों का झड़ना और रुसी जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है, इसके अलावा यह शैम्पू बालों को फिर से उगाने में भी सहायक है।

 

8. पतंजलि नीम तुलसी फेस वाश

नीम तुलसी फेस वाश का हर्बल फार्मूला चेहरे को साफ़ करता है और उसे निखारता है। इसके अलावा नीम और तुलसी कीटाणुओं का नाश करते है और इसमें मौजूद शहद और एलो वेरा त्वचा के रंग को साफ़ करते। इसके अलावा यह चेहरे की कोमलता और सुंदरता बनाये रखने में भी सहायक है।

9. पतंजलि केश कांति हेयर आयल

पतंजलि केश कांति हेयर आयल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, बालों को झड़ने से बचाता है , रुसी नहीं होने देता, सफ़ेद और दोमुहें बालों की समस्या से भी निजात दिलाता है। इसके अलावा यह तेल सिरदर्द और अनिद्रा दूर करने में भी मददगार है।

10. पतंजलि एक्टिवेटिड कार्बन फेशियल फोम

यह फेसिअल फोम एक्टिवेटिड कार्बन,विटामिन E और विटामिन A  से युक्त है जो चेहरे को साफ़ करता है, कीटाणुओं को मारता है और  त्वचा को निखारता है।

Anu Sharma

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago