स्वास्थ्य

पतंजलि के १० नवीनतम उत्पादों की सूची

 

पतंजलि आज भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में एक प्रसिद्ध एवं विश्‍वसनीय ब्रांड बन चुका है। योग और आयुर्वेदिक उत्‍पादों के द्वारा बाबा रामदेव जी ने हमें प्रकृति एवं प्राचीन भारतीय जीवन-शैली को अपनाकर जीवन जीने का रास्‍ता बतलाया है, जो हमारे तन और मन को स्‍वस्‍थ एवं ऊर्जावान बनाने में सहायक है। इसी कड़ी में हम यहाँ पतंजलि द्वारा विगत समय में प्रस्‍तुत किये गये 10 नवीनतम उत्‍पादों के बारे में जानकारी दें रहें है।

1. अनुलोम विलोम यंत्र

 

प्राणायाम की शक्ति से सभी परिचित हैं ही, यह कई तरह की अंदरूनी व बाहरी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक होता है। इसी को ध्‍यान में रखतें हुए पतंजलि के द्वारा ये अनुलोम विलोम यंत्र प्रस्‍तुत किया गया, जिसकी सहायता से आप इसे आसानी से करते हुए अपने तन-मन को स्‍वस्‍थ व तनावरहित रख सकते हैं।

 

2. दिव्‍य कोल्‍ड रिलीफ इनहेलर

ये कोल्‍ड रिलीफ इनहेलर बंद नाक को खोलकर सर्दी से राहत दिलाता है और साथ ही सर्दी के कारण होने वाले सिर दर्द को भी दूर भगाता है।

 

3. दिव्‍य मेधा वटी

 

यह वटी मस्तिष्‍क संबंधी समस्‍यओं जैसे- स्‍मरण शक्ति का कम होना, सिर दर्द, अनिंद्रा, चिड़चिड़ापन आदि से छुटकारा दिलाने में सहायता करती है। यह दिमाग को ठंडक प्रदान कर तनाव व डिप्रेशन के कारण आने वाले नकारात्‍मक विचारों से मुक्ति दिलाती है।

 

4. पतंजलि डेरी व्‍हाइटनर पाउडर

 

यह मिल्‍क पाउडर गाय के दूध से निर्मित है, इसमें कई तरह के विटामिन्‍स व मिनरल्‍स मौजूद होने से यह शरीर को पोषण प्रदान कर आपके दिन को एक अच्‍छी शुरूआत देता है।

 

5. पतंजलि सौंदर्य बॉडी लोशन

 

इस लोशन में प्राकृतिक तेलों, जड़ी-बूटियों व फलों के अर्क का मिश्रण है, जो त्‍वचा को नमी प्रदान कर उसे पोषित करता है। यह आसानी से फैलकर त्‍वचा में मिलकर इसे चमकदार व कोमल बनाता है। यह रूखी त्‍वचा के लिए एक खास प्रोडक्‍ट है।

 

6. पतंजलि म्‍यूसली फ्रूट एंड नट

 

पतंजलि म्‍यूसली फ्रूट एंड नट को नियमित ब्रेकफास्‍ट में शामिल कर फलों व मेवों का पोषण प्राप्‍त कर सकते हैं। इसे ताजे दूध में मिलाकर या फिर ऐसे ही खाया जा सकता है। यह स्‍वादिष्‍ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी है।

 

7. जल नेटी पॉट

 

जल नेटी एक क्रिया है, जिसे करके आप साइनस इंफेक्‍शन, विभिन्‍न प्रकार की एलर्जी, सिरदर्द व तनाव से निजात पा सकते है। इसलिए पतंजलि इस पॉट को लेकर आया है, जिसकी सहायता से इस क्रिया को आसानी से किया जा सकता है।

 

8. टोमेटो ओट्स

 

पतंजलि लाया है टोमेटो ओट्स विथ वेजिटेबल्‍स जिसे बनने में मात्र 3 मिनट का समय लगता है। पौष्टिक ओटमील कोलेस्ट्रॉल व वजन को कम करने में सहायक होता है एवं पाचन क्रिया को दुरूस्‍त रखता है।

 

9. पतंजलि शिशु केयर बॉडी लोशन

 

पंतजलि लाया है बच्‍चों की कोमल व संवेदनशील त्‍वचा के लिए खास बॉडी लोशन। इसमें ककड़ी, हल्‍दी, ऐलोवेरा व नेचुरल ऑयल का इस्‍तेमाल किया गया है। यह लोशन शिशु की त्‍वचा को नमी प्रदान कर रूखेपन को दूर करता है व पर्याप्‍त पोषण भी देता है।

 

10. पतंजलि चॉकलेट सोन पपड़ी

 

पतंजलि की यह चॉकलेट सोन पपड़ी उच्च गुणवत्ता वाले बेसन व शुद्ध देशी घी से बनी है। यह स्‍वादिष्‍ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी है। इसका चॉकलेट फ्लेवर बच्‍चों को खासा पसंद आएगा।

 

Charu Dev

View Comments

  • Sir diyayounamrit vati company ke dwara band kar di gae hai kya agar band kar di hai hai to iske jagah koi dusra utpad patanjali store me uplabhd ho to hame hamari email id pe bataye

  • पतंजलि के प्रोडक्ट बहुत ही प्रभावी हैं मैन का काफी उपयोग करता हूं और एक भारत की जड़ी-बूटी पद्धति को आयुर्वेद पद्धति को आगे बढ़ाने का बहुत ही सराहनीय प्रयास है बाबा रामदेव जी को बहुत-बहुत धन्यवाद इसके लिए

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago