90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन में जुही चावला का नाम सबसे ऊपर आता है। मिस इंडिया बनने के बाद उनके फिल्मी जीवन का बेहतरीन सफर शुरू हुआ। जब 1996 में जय मेहता से उनकी शादी हुई तब इस बात की चर्चा पूरे देश में होने लगी थी। शादी के बाद जुही ने फिल्मों से थोड़ी दूर जरूर बना ली लेकिन अपनी झलक लिए वह हमेशा छोटे या बड़े पर्दे पर दिखाई देती हैं।
लेकिन इस वक़्त सबसे ज्यादा चर्चा उनके खूबसूरत घर की हो रही है। जब जय मेहता और जुही चावला ने अपने मुंबई के मलाबार हिल स्थित आशियाने की नवीकरण की सोची, तब उंखे जहां में सिर्फ एक ही व्यक्ति का नाम आया – श्री लंका के प्रसिद्ध वास्तुकार चन्ना दासवत। जय मेहता और चन्ना दासवत वर्षों से साथी रहे हैं, और उन दोनों ने मिल कर एक साथ कई परियोजनाओं पर काम किया है।
जब घर बनकर तैयार हुआ, तब जय मेहता की चॉइस की हरेक ने प्रशंशा की। समुद्र के दृश्यों और खुले आसमान के नीचे यह घर कलाकारी का अद्भुत नमूना है। आइए देखते हैं इस बेहद खूबसूरत घर की कुछ शानदार तस्वीरें।
इस स्थान से मलाबार हिल्स के दोनों किनारों, बैक बे और अरब सागर, को देखा जा सकता है। प्राचीन कार्पेट और लकड़ी की शानदार कारीगरी ने छत के इस कोने को एक बहुत मनमोहक दृश्य में परिवर्तित कर दिया है।
यह तस्वीर है घर के मालिक जय मेहता और वास्तुकार चन्ना दासवते की। लकड़ी से बने हुए इस मंच का उपयोग पार्टी करने के लिए भी किया जा सकता है।
जिन लोगों को पक्षियों से प्यार है, यह स्थान उनके लिए किसी स्वर्ग के समान है। बरगद के पेड़ पर पक्षियों की चहचहाहट, अरब सागर की ओर, इंडोनेशिया की खास लकड़ी से बने हुए इस टेबल पर खाना खाने का आनंद ही कुछ और है।
यह वह स्थान हैं जो काँच की दीवारों से घिरा हुआ है और सीधा छत से जुड़ा हुआ है। इस कमरे में 13वीं शताब्दी की एक पत्थर की मूर्ति और केरल से लाया एक भव्य टैम्पल लैम्प इस कमरे का मान बढ़ा रहा है।
पश्चिम दिशा की ओर से रुख करेंगे तो इस घर का दृश्य कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा। लकड़ी के उपयोग को जारी रखते हुए इसे आगे की तरफ एक बेंच का रुख दिया गया है। जिसे इटली की बनी हुई खास कुर्सियों से जोड़ कर रखा गया है।
यह छत पर बनी एक बैठक है जिसे सुंदर कालीनों से सजाया गया है। विभिन्न रंगों के कुशन और यहाँ के फर्नीचर ने इस जगह की खूबसूरती को चार गुना कर दिया है। अरब सागर से आती हवाओं का आनंद लेते हुए यहाँ बैठ चाय पीने का आनंद ही कुछ और है।
यह तस्वीर खुद जुही चावला ने अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट से अपने चाहने वालों के लिए शेयर की थी। इस तस्वीर में आपको उनके घर का एक शानदार दरवाजा दिखाई देखा। इस दरवाजे की बनावट को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके घर कि सभी लकड़ी से निर्मित चीजों की कलाकारी कमाल की होगी।
काँच की दीवारों की खूबसूरती के अलावा आपको इस फोटो से उनके यहाँ के सुंदर खंबों की कलाकारी दिखाई देगी। संगमरमर की सफ़ेद चमक इस दृश्य को खूबसूरती का नया आयाम दे रही है।
ताजी और हरी सब्जियों की शौकीन जुही अपने हर भरे बगीचे में सब्जियाँ लगाते हुए। इस तरह खुद की उगाई हुई सब्जियों को खाने का स्वाद मजेदार ही होता है।
जाली और झरोखे हमेशा से ही भारतीय वास्तुकला के हिस्से रहे हैं। दुगनी ऊंचाई वाला यह लकड़ी की जाली जैसी संरचना बैक बे की तरफ जाती है जहां से मरीन ड्राइव के अनूठे नजारे दिखाई देते है।
आठ लोगों की क्षमता वाला यह डाइनिंग टेबल मेहमानों को पक्षी से भरे हुए बगीचे का नजारा देखते हुए भोजन करने का आनंद देता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…